Farmers' Protest Updates: कैलेंडर में तारीख बदल रही है लेकिन पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर जमे किसानों के इरादे नहीं बदल रहे. आज किसान आंदोलन 2.O का पांचवां दिन है. अब रविवार को एक बार फिर किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की वार्ता होगी. जिसमें सरकार को उम्मीद है कि, संवाद से समाधान जरूर निकलेगा.
उधर, संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि आने वाले दिनों में किसान आंदोलन की धार और तेज होगी. किसानों ने 18 फरवरी को होने वाली मीटिंग तक अपना दिल्ली कूच वाला मार्च रोक दिया है. वहीं, आज हरियाणा के किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और चंडीगढ़ में बड़े बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव भी करेंगे.
शंभू बॉर्डर पर जारी है हंगामा
आंदोलन के चौथे दिन पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसान दिल्ली कूच की जिद पर अड़े दिखे. शुक्रवार को किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया था. ये भारत बंद संयुक्त किसान मोर्चा ने बुलाया था जिसमें पंजाब के किसानों समेत कई शहरों में इसका छिटपुट असर दिखा. किसान अभी भी MSP की गारंटी समेत 13 मांगों पर अड़े हैं. चौथे दिन भी शंभू बॉर्डर पर किसानों का हंगामा जारी रहा. कई बार पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई.
यह भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर पर किसान के बाद पुलिसकर्मी की हुई मौत, इस वजह से ASI की गई जान
पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत
एक पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि किसानों के विरोध के मद्देनजर शंभू सीमा पर तैनात हरियाणा पुलिस के एक उप-निरीक्षक की मौत हो गई. पीड़ित हीरा लाल हरियाणा रेलवे पुलिस से जुड़े थे और ड्यूटी के दौरान उनके स्वास्थ्य में अचानक गिरावट आ गई थी. उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई.
किसानों का आरोप
उधर, किसानों का आरोप है कि, हरियाणा पुलिस शंभू बॉर्डर पर मोर्टार के जरिए उन पर हमला कर रही है. जबकि, हरियाणा पुलिस खुद ऐसे वीडियो जारी कर चुकी है जिसमें किसान हिंसा पर उतारू हैं.संयुक्त किसान मोर्चा ने ने केंद्र सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच चल रही बातचीत पर भी तंज कसा. संगठन ने कहा कि केंद्र सरकार शंभू बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों के पास 'गुप्त वार्ता' के लिए मंत्रियों को भेज रही है.
यह भी पढ़ें: 'किसानों के पास गुप्त वार्ता के लिए मंत्रियों को भेज रही सरकार', आंदोलन के बीच SKM का तंज
दिल्ली-एनसीआर में भी किसान आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने बॉर्डर पर जाकर सुरक्षा की समीक्षा की. दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा चाक चौबंद दिखी. दिल्ली पुलिस के साथ आरएएफ के जवान भी चौकन्ने हैं. जिससे किसान किसी भी सूरत में दिल्ली में एंट्री ना कर सकें.
रविवार को होगी चौथे दौर की बातचीत
किसान नेताओं और सरकार के बीच इससे पहले 8, 12 और 15 फरवरी को बैठक हुई थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली क्योंकि किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी की अपनी मांग पर अड़े रहे. किसानों और सरकार दोनों को अब रविवार को होने वाली चौथे दौर की वार्ता का इंतजार है. उम्मीद है कि, दोनों पक्षों में सहमति बन जाएगी जिससे किसान आंदोलन पर विराम लग सके.