scorecardresearch
 

खनौरी बॉर्डर पर हुई एक और किसान की मौत, दिल का दौरा पड़ने से हुआ दर्शन सिंह का निधन

किसान आंदोलन के बीच खनौरी बॉर्डर पर एक और किसान की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है. दर्शन सिंह नाम के बुजुर्ग किसान को बीती रात का दौरा पड़ा था. दर्शन की उम्र करीब 60 साल बताई जा रही है. यह किसान आंदोलन के दौरान हुई तीसरी मौत है

Advertisement
X
13 फरवरी से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं किसान
13 फरवरी से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं किसान

पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बीते दस से हजारों किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. अब तक किसानों और सरकार के बीच सुलह के कोई संकेत नहीं मिले हैं. इस बीच खनौरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हो गई है. मृतक की पहचान दर्शन सिंह के रूप में हुई है जिन्हें देर रात दिल का दौरा पड़ा और फिर उनकी मौत गई. मृतक का शव यहां से ले जाया जा चुका है.

Advertisement

खनौरी बॉर्डर पर तीन लोगों की मौत

खनौरी बॉर्डर पर यह अब तक हुई तीसरी मौत है. इससे पहले 14 फरवरी को मनजीत सिंह नाम के बुजुर्ग किसान को भी दिल का दौरा पड़ा था और बाद में उनकी मौत हो गई  थी. उसके बाद 21 फरवरी को शुभकरन नाम के नौजवान की कथित रूप से हरियाणा पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई थी और अब 22 फरवरी की रात को दर्शन सिंह नाम के बुजुर्ग किसान की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत हुई है. दर्शन की उम्र करीब 60 साल बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे 63 साल के किसान की मौत, हार्ट अटैक की वजह से गई जान

डीएसपी की जिम में मौत

आपको बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर रात की ड्यूटी कर रहे पंजाब पुलिस के एक अधिकारी की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. मलेरकोटला में डीएसपी के पद पर तैनात दिलप्रीत सिंह को लुधियाना में एक जिम में एक्सरसाइज करते समय चेस्ट में पेन हुआ और फिर उनकी मौत हो गई.  वह नेशनल लेवल के स्विमर थे.

Advertisement

मृतक डीएसपी दिलप्रीत सिंह नेशनल लेवल के स्विमर रह चुके थे और वर्ष 1992 में दिलप्रीत सिंह ASI के तौर पर पंजाब पुलिस में भर्ती हुए थे इसी दौरान उन्होंने पंजाब के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में अपनी सेवाएं निभाई. उनके बेहतरीन कार्यों को देखते हुए बाद में उन्हें असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट पुलिस के रूप में प्रमोट किया गया था.

यह भी पढ़ें: Punjab: जिम में DSP को आया हार्ट अटैक, मौत, किसान आंदोलन में कर रहे थे नाइट ड्यूटी

(इनपुट- विकी और कुणाल बंसल) 

Live TV

Advertisement
Advertisement