scorecardresearch
 
Advertisement

किसान संगठन बोले- ट्रैक्टर परेड में असामाजिक तत्वों को इजाजत नहीं

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 जनवरी 2021, 1:18 AM IST

कृषि कानून के मसले को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी की मंगलवार को बैठक हुई. तीन सदस्यों वाली कमेटी अब 21 जनवरी को किसानों के अलग-अलग संगठनों से मुलाकात करेगी. मंगलवार को कमेटी ने अपनी पहली बैठक की, जिसमें आगे की रणनीति को लेकर मंथन किया.

किसानों का आंदोलन लगातार जारी है (PTI) किसानों का आंदोलन लगातार जारी है (PTI)

हाइलाइट्स

  • किसानों का आंदोलन लगातार जारी
  • SC की कमेटी की आज हुई बैठक
  • 21 जनवरी को किसानों से मुलाकात
  • कल फिर मिलेंगे सरकार-किसान
9:34 PM (4 वर्ष पहले)

किसान संगठन बोले- परेड में असामाजिक तत्वों को इजाजत नहीं

Posted by :- Varun Shailesh

संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 जनवरी के "किसान गणतंत्र दिवस परेड" की योजनाओं का विवरण साझा किया है. किसान मोर्चा ने कहा कि देश के अन्नदाता अनुशासित तरीके से परेड निकाल कर देश के जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाना चाहते हैं. किसान नेताओं ने कहा, "किसी भी असामाजिक तत्व को इसमें घुसपैठ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी". एसकेएम ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस से सहयोग का आग्रह किया है. किसान संगठनों ने आश्वासन दिया कि परेड शांति से होगी, और इससे आधिकारिक गणतंत्र दिवस परेड  बाधित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि परेड से किसी भी राष्ट्रीय विरासत स्थलों, या किसी अन्य साइट पर कोई खतरा नहीं होगा.
 

9:18 PM (4 वर्ष पहले)

क्या किसान को दिल्ली में प्रदर्शन नहीं करने देंगे-सुरजेवाला

Posted by :- Varun Shailesh
2:53 PM (4 वर्ष पहले)

21 को किसान संगठनों संग होगी बैठक

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून के मसले को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी की मंगलवार को बैठक हुई. तीन सदस्यों वाली कमेटी अब 21 जनवरी को किसानों के अलग-अलग संगठनों से मुलाकात करेगी. मंगलवार को कमेटी ने अपनी पहली बैठक की, जिसमें आगे की रणनीति को लेकर मंथन किया. कमेटी सदस्यों का कहना है कि वो हर पक्ष की बात सुनेंगे, जो कानून के विरोध में है और जो पक्ष में है, सभी की बात सुनी जाएगी.

11:47 AM (4 वर्ष पहले)

कमेटी की पहली बैठक शुरू

Posted by :- Mohit Grover

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की पहली बैठक शुरू हो गई है. ये बैठक पूसा कैंपस में हो रही है. इस कमेटी के तीन सदस्य अशोक गुलाटी (कृषि विशेषज्ञ), अनिल घनवत (महाराष्ट्र के बहुचर्चित शेतकारी संगठन के प्रमुख) और प्रमोद जोशी (कृषि मामलों के जानकार) मीटिंग कर रहे हैं. मीटिंग के बाद कमेटी तय करेगी कि कब-कैसे किसानों से बातचीत आगे बढ़ाई जाए और समस्या का सर्वमान्य हल निकाला जाए.

Advertisement
11:41 AM (4 वर्ष पहले)

सिख फॉर जस्टिस की किसानों से अपील

Posted by :- Mohit Grover

किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इस बीच सिख फॉर जस्टिस ग्रुप की ओर से अपील की गई है कि 26 जनवरी को किसान दिल्ली की बिजली काट दें. सिख फॉर जस्टिस ने कहा है कि गणतंत्र दिवस काफी अहम दिन है और सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है. ऐसे में पंजाब के किसानों को दिल्ली की बिजली काट देनी चाहिए. 

11:21 AM (4 वर्ष पहले)

बैठक में क्या होगा ?

Posted by :- Mohit Grover

आज होने वाली बैठक को लेकर कमेटी सदस्य अनिल घनवंत ने कहा कि आज सभी सदस्य एक दूसरे से मिलेंगे और आगे की रणनीति पर बात होगी. कमेटी 

9:02 AM (4 वर्ष पहले)

सुबह 11 बजे होगी मीटिंग

Posted by :- Mohit Grover

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की बैठक आज सुबह 11 बजे होगी. ये बैठक एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट में होगी. सर्वोच्च अदालत द्वारा गठित कमेटी की ये पहली बैठक है.

7:42 AM (4 वर्ष पहले)

बुधवार को होगी सरकार-किसानों में बात

Posted by :- Mohit Grover

एक ओर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी अपने काम में जुटी है, तो दूसरी ओर सरकार-किसान भी बातचीत की टेबल पर हैं. मंगलवार को होने वाली दसवें राउंड की चर्चा अब बुधवार को होगी. पिछली नौ बैठकों में किसानों ने सिर्फ कानून वापसी की मांग की है लेकिन सरकार संशोधन के आगे नहीं बढ़ना चाहती है.

7:41 AM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की बैठक

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून के मसले को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी आज पहली बार मिलेगी. किसान संगठनों ने इस कमेटी का बहिष्कार किया है, आरोप है कि कमेटी के सदस्य पहले ही कृषि कानूनों का समर्थन कर चुके हैं. ऐसे में कुछ किसान संगठनों ने कमेटी को बदलने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने चार सदस्यों की कमेटी बनाई थी, जिसमें से भूपिंदर सिंह मान ने खुद को अलग कर लिया था. अब इस कमेटी में अशोक गुलाटी, अनिल घनवंत और प्रमोद जोशी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement