scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि कानूनों पर रोक को तैयार हुई सरकार, प्रस्ताव पर 22 को जवाब देंगे किसान

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 जनवरी 2021, 11:25 PM IST

किसान संगठन और सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत खत्म हो गई है. सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया कि एक निश्चित समय के लिए कानून पर रोक लगा दी जाए और एक कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें सरकार और किसान दोनों हो. वहीं किसान संगठन कल बैठक करेंगे, उसके बाद 22 जनवरी को होनी वाली वार्ता में जवाब देंगे.

किसानों और सरकार के बीच बातचीत का एक और दौर (फाइल) किसानों और सरकार के बीच बातचीत का एक और दौर (फाइल)

हाइलाइट्स

  • किसान-सरकार में 10वें दौर की बातचीत खत्म
  • एक बार फिर बातचीत से कोई रास्ता नहीं निकला
  • ट्रैक्टर रैली पर कोर्ट का दखल देने से इनकार
  • किसानों की मांग- तीनों कानून वापस लिए जाएं
8:18 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार के प्रस्ताव पर विचार करेंगे किसान नेताः कृषि मंत्री

Posted by :- Tirupati Srivastava

कृषि मंत्री बोले कि किसान यूनियन के नेताओं ने कहा है कि सरकार के प्रस्ताव पर कल हम अपने नेताओं के साथ विचार करेंगे और 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे बैठक में आएंगे और आपको निर्णय से अवगत कराएंगे

8:09 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री बोले- किसान संगठन प्रस्ताव पर विचार करें

Posted by :- Tirupati Srivastava

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज हमारी कोशिश थी कि कोई निर्णय हो जाए. किसान यूनियन कानून वापसी की मांग पर थी और सरकार खुले मन से कानून के प्रावधान के अनुसार विचार करने और संशोधन करने के लिए तैयार थी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ समय के लिए कृषि सुधार कानूनों को स्थगित किया है. सरकार 1-1.5 साल तक भी कानून के क्रियान्वयन को स्थगित करने के लिए तैयार है. इस दौरान किसान यूनियन और सरकार बात करें और समाधान ढूंढे.

8:06 PM (4 वर्ष पहले)

कल किसान बैठक करेंगे

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसान संगठन और सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत खत्म हो गई है. सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया कि एक निश्चित समय के लिए कानून पर रोक लगा दी जाए और एक कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें सरकार और किसान दोनों हो. वहीं किसान संगठन कल बैठक करेंगे, उसके बाद 22 जनवरी को होनी वाली वार्ता में जवाब देंगे. 

7:57 PM (4 वर्ष पहले)

22 जनवरी को फिर बैठक

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसान संगठन और सरकार के बीच 22 जनवरी को फिर बैठक होगी. कल किसान संगठन बैठक करेंगे. इसके बाद आगे कोई फैसला लिया जाएगा.

Advertisement
7:03 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार वापस नहीं लेगी कानून

Posted by :- Tirupati Srivastava

कृषि मंत्री ने कहा कि हम तीनों कानूनों पर आपके साथ बिंदुवार चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार किसी भी सूरत में तीनों कानून को वापस नहीं लेगी. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार और किसान संगठनों के नेताओं की एक कमेटी बना देते हैं, जब तक बीच का रास्ता नहीं निकलेगा तब तक हम कानून को लागू नहीं करेंगे. सरकार ये एफिडेविट सुप्रीम कोर्ट में भी देने को तैयार हैं. 

6:33 PM (4 वर्ष पहले)

एक साल के निलंबन का दिया था प्रस्ताव

Posted by :- Tirupati Srivastava

10वें दौर की बातचीत के दौरान सरकार ने नए कृषि कानूनों के निलंबन का 1 साल का प्रस्ताव रखा था, लेकिन किसान नेताओं ने इसे नामंजूर कर दिया. 

6:30 PM (4 वर्ष पहले)

10वें दौर की बातचीत खत्म, नहीं निकला कोई नतीजा

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसान संगठन और सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत खत्म हो गई है. सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया कि एक निश्चित समय के लिए कानून पर रोक लगा दी जाए और एक कमेटी का गठन किया जाए, जिसमें सरकार और किसान दोनों हो, लेकिन किसान संगठन इस प्रस्ताव पर नहीं राजी हुए. साथ ही सरकार की ओर से ये भी अपील की गई कि इस प्रस्ताव के साथ-साथ आपको आंदोलन भी खत्म करना होगा.

5:36 PM (4 वर्ष पहले)

लंच के बाद बैठक शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसान संगठन और सरकार के बीच लंच के बाद दोबारा बैठक शुरू हो गई है. 

5:15 PM (4 वर्ष पहले)

लंच ब्रेक के बाद अब तक नहीं शुरू हुई बातचीत

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसान संगठन और सरकार के बीच लंच ब्रेक खत्म होने के बाद अब तक बैठक नहीं शुरू हो पाई है. 10वें दौर की बातचीत में 40 किसान नेता शामिल हुए हैं. 

Advertisement
4:35 PM (4 वर्ष पहले)

लंच से पहले क्या हुई बात?

Posted by :- Tirupati Srivastava

लंच से पहले बैठक में सरकार ने एक बार फिर किसानों को तीनों बिलों के फायदे बताएं और कहा कि देश के बाकी राज्यों के किसान इन बिलों का समर्थन कर रहे हैं. यह उनके हित के लिए हैं. आप लोग जो भी संशोधन चाहते हैं हम संशोधन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन किसानों की तरफ से साफ-साफ आज फिर बैठक में कहा गया कि हम तीनों बिलों की वापसी चाहते हैं. इससे कम हम को मंजूर नहीं है. किसानों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पिछले बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि आपने कई बार संसद में और बाहर भी ये कहा है कि कृषि स्टेट सब्जेक्ट है तो आप लोग इसमें क्यों हस्तक्षेप कर रहे हैं.

कृषि मंत्री ने कहा कि हम किसानों के हितों के बारे में सोच रहे हैं, किसानों के लिए अच्छा कर रहे हैं. मामला अभी आगे नहीं बढ़ा है. वहीं पर बात अटकी पड़ी है. किसानों ने एमएसपी की बात करनी चाही तो सरकार की तरफ से कहा गया कि पहले तीनों कानूनों पर बात कर लेते हैं.

4:28 PM (4 वर्ष पहले)

NIA के टारगेट पर आंदोलनकारी किसान

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसानों ने कहा है कि सरकार NIA का इस्तेमाल कर प्रदर्शन और समर्थन करने वाले लोगों को टारगेट कर रही है. वहीं, सरकार ने जवाब में कहा कि अगर कोई निर्दोष है तो उनकी लिस्ट दें, हम देखेंगे. 
 

4:17 PM (4 वर्ष पहले)

लंच ब्रेक में लंगर...

Posted by :- Tirupati Srivastava
4:13 PM (4 वर्ष पहले)

किसान बोले- एक राउंड बैठक और होनी है

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसानों ने कहा है कि बैठक का वैन्यू और मिनिस्टर्स वही हैं, बातें भी पुरानी हो रही हैं. इसका मतलब है कि एक राउंड बैठक और होनी है. पंजाब के किसानों ने कहा कि समय, संस्था और बातें वही हैं. एक और मीटिंग अब हो सकती है.

3:57 PM (4 वर्ष पहले)

लंच ब्रेक...

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच आज 10वें दौर की बातचीत हो रही है. अभी लंच ब्रेक हुआ है. लंच ब्रेक से पहले MSP के मुद्दे पर चर्चा हुई. किसानों ने NIA का मुद्दा भी उठाया. 

Advertisement
3:44 PM (4 वर्ष पहले)

बैठक में अब MSP पर बातचीत शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

बैठक में अब MSP पर बातचीत शुरू हो गई है. इससे पहले किसान नेताओं ने NIA का मुद्दा उठाया. शिमला में जो किसान कल गिरफ्तार हुए हैं, उसका मुद्दा भी बैठक में उठाया गया. कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि किसी निर्दोश के साथ गलत नहीं होगा.  

2:42 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों और सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत जारी

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून के मसले पर सरकार और किसान संगठनों के बीच दसवें दौर की वार्ता जारी है. विज्ञान भवन में ये बैठक हो रही है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल सरकार की ओर से बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.

2:28 PM (4 वर्ष पहले)

बैठक से पहले किसानों के सख्त तेवर

Posted by :- Mohit Grover

किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने सरकार संग बातचीत से पहले कहा है कि वो एनआईए के सामने पेश नहीं होंगे, अगर उनका संगठन उन्हें कह देगा तो वो चले जाएंगे. सरकार एक ओर बात कर रही है और दूसरी तरफ इस तरह से हमपर दबाव बना रही है. बलदेव सिंह बोले कि उनके बैंक खाते बिल्कुल ठीक हैं, सरकार को पहले छानबीन करनी चाहिए थी फिर नोटिस भेजना था. हम अपनी ट्रैक्टर रैली निकालकर रहे हैं.

2:01 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानून पर बनी कमेटी पर उठ रहे सवालों से खफा हुए CJI

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून पर जारी विवाद को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, जिसको लेकर अब सर्वोच्च अदालत ने नाराजगी व्यक्त की है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा कि कमेटी के सभी सदस्य अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं, ऐसे में उनपर किसी तरह का सवाल खड़ा करना ठीक नहीं है. 

पूरी खबर पढ़ें: कृषि कानून पर बनी कमेटी पर उठ रहे सवालों से खफा हुए CJI, कहा- हर सदस्य अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट

1:59 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रैक्टर रैली पर SC का दखल से इनकार, पुलिस के पाले में गेंद, टिकैत बोले- रैली होकर रहेगी

Posted by :- Mohit Grover

गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकालने वाले मामले पर बुधवार को फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सर्वोच्च अदालत ने इस विवाद में दखल देने से इनकार किया है और कहा है कि दिल्ली पुलिस ही इस पर इजाजत दे सकती है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लगातार कमेटी पर उठ रहे सवालों पर नाराजगी व्यक्त की गई.
 

पूरी खबर पढ़ें: ट्रैक्टर रैली पर SC का दखल से इनकार, पुलिस के पाले में गेंद, टिकैत बोले- रैली होकर रहेगी

Advertisement
1:57 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार और किसान संगठनों में कुछ देर में बात

Posted by :- Mohit Grover

किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच अब से कुछ देर में दसवें दौर की वार्ता शुरू होगी. किसान नेता विज्ञान भवन पहुंच गए हैं, तो वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर-पीयूष गोयल बैठक से पहले अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं.

सूत्रों की मानें तो आज सरकार के साथ होने वाली बातचीत में किसान अपने फोन लेकर नहीं जाएंगे. किसानों की लगातार मांग है कि सरकार तुरंत तीनों कानून वापस ले.

1:17 PM (4 वर्ष पहले)

कमेटी को लेकर कोर्ट का सख्त रुख

Posted by :- Mohit Grover

कमेटी को लेकर उठ रहे विवाद पर चीफ जस्टिस की ओर से सख्त टिप्पणी की गई. अदालत ने कहा कि कमेटी में जो लोग शामिल हैं, वो अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं. जो उनकी आलोचना कर रहे हैं, उनके पास वो क्षमता नहीं है. क्या आप उनपर आरोप लगा रहे हैं.

चीफ जस्टिस ने टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या कोई वकील अपनी राय जानकारी मिलने के बाद नहीं बदलता है. जबतक कोई ठोस विषय सामने नहीं रखा जाता है, तबतक ये बर्दाश्त नहीं होगा. कमेटी को अभी किसी तरह की कोई शक्ति नहीं मिली है, बल्कि राय के लिए रखा गया है. हालांकि, अदालत ने अभी इस याचिका पर भी नोटिस जारी कर दिया है और कहा है कि अटॉर्नी जनरल को इसपर जवाब देना चाहिए. 

12:56 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रैक्टर रैली पर कोर्ट का दखल देने से इनकार

Posted by :- Mohit Grover

सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर दखल देने से इनकार कर दिया है. बुधवार को हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस की ओर से कहा गया कि ये मामला पुलिस के हाथ में है, पुलिस ही इसपर इजाजत देगी.

11:35 AM (4 वर्ष पहले)

किसान नेता बोले- हमें बैठक से उम्मीद नहीं

Posted by :- Mohit Grover

सरकार के साथ होने वाली बैठक से पहले किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि आज की बैठक से हमको कोई उम्मीद नहीं है. एक और तारीख सरकार आगे दे देगी. सरकार इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाल रही है. हम अपनी ट्रैक्टर रैली निकालेंगे और गणतंत्र दिवस की परेड को डिस्टर्ब नहीं करेंगे. 

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि अभी सरकार हमें तोड़ने और डराने का काम कर रही है, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे. हम सरकार को ये मौका नहीं देना चाहते हैं कि उन्हें कहना पड़े कि हमने बुलाया और आप नहीं आए. ट्रैक्टर रैली का रूट अभी फाइनल नहीं है, हम अखबार के माध्यम से इसकी जानकारी देंगे.

11:17 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच बैठक

Posted by :- Mohit Grover

गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े हैं. इसी मसले पर आज दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और किसान संगठनों के नेताओं के बीच बैठक होनी है. बैठक में ट्रैक्टर रैली निकालने को लेकर बात होगी. इसी मसले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है. 

Advertisement
10:08 AM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक कांग्रेस का आरोप

Posted by :- Mohit Grover

किसानों का आंदोलन लगातार हो रहा है और अब ये देश के अलग-अलग हिस्सों में फैल रहा है. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार का आरोप है कि बेंगलुरु में कई किसान अलग-अलग जिलों से आकर प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन राज्य सरकार उन्हें रोक रही है. किसान जहां हैं वहीं रहना चाहिए और रास्ता बंद कर देना चाहिए.

7:46 AM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में होनी है अहम सुनवाई

Posted by :- Mohit Grover

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक अहम सुनवाई होनी है. किसान संगठनों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है और दिल्ली पुलिस से इजाजत मांगी है. दिल्ली पुलिस ने खुद इजाजत ना देकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. हालांकि, पिछली सुनवाई में अदालत ने कहा था कि इसपर फैसला लेने का काम पुलिस का ही है. लेकिन सरकार की अपील पर अब फिर सुनवाई हो रही है.

सरकार का कहना है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर ऐसे हजारों लोग दिल्ली में आएंगे, तो सुरक्षा व्यवस्था को तकलीफ होगी. जबकि किसानों का कहना है कि वो परेड खत्म होने के बाद अपनी ट्रैक्टर रैली निकालेंगे और किसी को तकलीफ नहीं होगी.

7:46 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों-सरकार में कब बनेगी बात?

Posted by :- Mohit Grover

बुधवार दोपहर करीब 2 बजे किसान संगठन और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि फिर बातचीत की टेबल पर होंगे. अबतक की नौ दौर की चर्चाओं में कई मुद्दों पर सहमति जरूर बनी है, लेकिन किसानों की सबसे बड़ी मांग तीनों कानून को वापस लेने की है. सरकार का कहना है कि वो कानून वापस नहीं लेगी, सिर्फ संशोधन कर सकती है. 

आपको बता दें कि बीते दिन ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी की पहली बैठक हुई थी. कमेटी ने तय किया है कि 21 जनवरी से कृषि कानून को लेकर सभी पक्षों से मुलाकात करना शुरू करेगी.

कांग्रेस की ओर से भी लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है और किसानों की मांग मानने को कहा जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि आज जब दसवें राउंड की बात हो रही है, तो हम कैसे उम्मीद करें कि कोई पॉजिटिव नतीजा निकलेगा क्योंकि सरकार तो अपने रुख पर अड़ी है.

Advertisement
Advertisement