scorecardresearch
 
Advertisement

टिक गए टिकैत, गाजीपुर बॉर्डर पर सख्त एक्शन के मूड में नहीं सरकार

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 जनवरी 2021, 1:17 AM IST

ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली की सीमाओं पर हलचल तेज है. योगी सरकार ने धरनास्थल खाली कराने का आदेश जारी किया है. गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती है. वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने आत्महत्या की धमकी दी है. उन्होंने रोते हुए कहा है कि अगर तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते हैं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.

गाजीपुर बॉर्डर पर RAF की तैनाती (फोटो- PTI) गाजीपुर बॉर्डर पर RAF की तैनाती (फोटो- PTI)

हाइलाइट्स

  • ट्रैक्टर परेड में हिंसा करने वालों पर एक्शन तेज
  • पुलिस ने कई किसान नेताओं पर केस दर्ज किया
  • राकेश टिकैत ने दी आत्महत्या की धमकी
  • यूपी में किसानों का धरना खत्म कराने का निर्देश
11:49 PM (4 वर्ष पहले)

NIA से जांच कराने की गुहार

Posted by :- Devang Gautam

किसान आंदोलन और ट्रैक्टर परेड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पांचवीं याचिका दाखिल की गई है. शशांक शेखर सुधी और एओआर मंजू जेटली ने याचिका दाखिल की है. दिल्ली की सरहदों और लाल किले में हुए उत्पात सहित पूरे घटनाक्रम की NIA से जांच कराने की गुहार लगाई गई है.

11:20 PM (4 वर्ष पहले)

एक्शन के मूड में नहीं योगी सरकार

Posted by :- Devang Gautam

गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती तो है, लेकिन फिलहाल किसी भी तरह के एक्शन की उम्मीद नहीं की जा रही है. मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई गई है, जिसके मद्देनजर माना जा रहा है कि आज रात में पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी. कल के पूरे दिन के माहौल को देखा जाएगा, उसके बाद ही सरकार कोई कदम आगे बढ़ाएगी. इसके पीछे की एक बड़ी वजह ये है कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में टिकैत बंधुओं का प्रभाव है. RLD के मुखिया अजित सिंह ने भी राकेश टिकैत से बातचीत की है. वहीं, अगले साल यूपी में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में योगी सरकार फूंक-फूंककर कदम बढ़ाना चाहेगी.


 

10:53 PM (4 वर्ष पहले)

आप सांसद ने की राकेश टिकैत से बात

Posted by :- Devang Gautam

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राकेश टिकैत से बात की है. संजय सिंह ने कहा कि राकेश टिकैत से फोन पर बात हुई है. अरविंद केजरीवाल और आप पूरी तरह किसानों के साथ है. संजय सिंह ने कहा कि हम किसानों को मुद्दा शुक्रवार को संसद में उठाएंगे. 
 

10:34 PM (4 वर्ष पहले)

मुजफ्फरनगर में होगी महापंचायत

Posted by :- Devang Gautam

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कल शुक्रवार को महापंचायत होगी. सुबह 11 बजे राजकीय इंटर कॉलिज में किसान जुटेंगे. महापंचायत का ऐलान भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किया. 
 

Advertisement
10:26 PM (4 वर्ष पहले)

छावनी में तब्दील हुआ गाजीपुर बॉर्डर

Posted by :- Devang Gautam

गाजीपुर बॉर्डर छावनी में तब्दील हो गया है. यहां पर सिर्फ और सिर्फ सुरक्षाबलों का पहरा नजर आ रहा है. भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. प्रशासन कोई भी कार्रवाई करने से पहले सावधानी बरत रहा है. पुलिस-प्रशासन नहीं चाहता कि हालात खराब हों, इसी वजह से पहले राकेश टिकैत को समझाने की कोशिश की गई. उन्हें पूरा मौका दिया गया. उन्होंने अपनी बात भी रखी. फिलहाल हर किसी की नजर प्रशासन के अगले कदम पर है. 

10:00 PM (4 वर्ष पहले)

मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ: राहुल गांधी

Posted by :- Devang Gautam

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि ये एक साइड चुनने का समय है. मेरा फैसला साफ है. मैं लोकतंत्र के साथ हूं, मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूं.

9:37 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों को धमकाया जा रहा: प्रियंका गांधी

Posted by :- Devang Gautam

किसान आंदोलन को लेकर देश में जारी ताजा घटनाक्रम पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि कल आधी रात में लाठी से किसान आंदोलन को ख़त्म करने की कोशिश की. आज गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर पर किसानों को धमकाया जा रहा है. यह लोकतंत्र के हर नियम के विपरीत है. प्रियंका गांधी ने आगे लिखा कि कांग्रेस किसानों के साथ इस संघर्ष में खड़ी रहेगी. किसान देश का हित हैं. जो उन्हें तोड़ना चाहते हैं- वे देशद्रोही हैं. उन्होंने लिखा कि हिंसक तत्वों पर सख़्त कार्रवाई की जाए लेकिन जो किसान शांति से महीनो से संघर्ष कर रहे हैं, उनके साथ देश की जनता की पूरी शक्ति खड़ी है. 

Advertisement
9:21 PM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत के गांव पंचायत

Posted by :- Devang Gautam

किसान नेता राकेश टिकैत के गांव सिसौली में पंचायत शुरू हो गई है, जिसमें बड़ा फैसला लिया जा सकता है. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत पंचायत को संबोधित कर रहे हैं. 
 

9:16 PM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध

Posted by :- Devang Gautam

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के मंच पर एक संदिग्ध पकड़ा गया है. उसका नाम देवेंद्र प्रताप सिंह बताया जा रहा है. किसान नेता राकेश टिकैत जब मीडिया से बात कर रहे तो उन्हें इस शख्स की गतिविधि संदिग्ध लगी, जिसके बाद उसे पुलिस को सौंपा गया.

8:56 PM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने क्या कहा

Posted by :- Devang Gautam
8:53 PM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर टकराव की आशंका

Posted by :- Devang Gautam

एक तरफ प्रशासन जहां गाजीपुर बॉर्डर को खाली कराने में जुटा है तो वहीं राकेश टिकैत ने कहा है कि वो नहीं हटेंगे. प्रशासन और राकेश टिकैत आमने-सामने हैं, जिसके बाद टकराव की आशंका बढ़ गई है. राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस चाहे तो गोली मार दे, हम हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ सरकार से बात करेंगे. हम यूपी-पुलिस प्रशासन से बात नहीं करेंगे. बीजेपी के लोग यहां पर क्या कर रहे हैं. 

8:46 PM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत को मिला अजित सिंह का साथ

Posted by :- Devang Gautam

प्रशासन के निशाने पर आए  किसान नेता राकेश टिकैत को RLD का साथ मिला है. RLD नेता अजित सिंह ने राकेश टिकैत से बात की है और कहा कि आप चिंता मत करिए, सब आपके साथ हैं. अजित सिंह और राकेश टिकैत की बातचीत की जानकारी अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी ने दी है. उन्होंने कहा कि चौधरी अजित सिंह ने BKU के अध्यक्ष और प्रवक्ता, नरेश टिकैत और राकेश टिकैत से बात की है. अजित सिंह ने संदेश दिया है कि चिंता मत करिए, किसान के लिए जीवन मरण का प्रश्न है. सबको एक होना है, साथ रहना है. 
 

Advertisement
8:24 PM (4 वर्ष पहले)

गाजियाबाद प्रशासन के आदेश को कोर्ट में चुनौती देंगे किसान

Posted by :- Devang Gautam

किसान गाजियाबाद प्रशासन के आदेश को कोर्ट में चुनौती देंगे. किसानों की ओर से याचिका दायर की जाएगी. दरअसल, गाजियाबाद प्रशासन ने धरनास्थल खाली करने का आदेश दिया है. किसानों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाजत दी है. 

8:20 PM (4 वर्ष पहले)

दो और संगठनों ने खत्म किया आंदोलन

Posted by :- Devang Gautam

हिंसा के बाद किसानों का आंदोलन कमजोर पड़ चुका है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के बाद दो और किसान संगठनों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है. आंदोलन खत्म करने वाले संगठनों में भारतीय किसान यूनियन (एकता) और भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) हैं.
 

8:10 PM (4 वर्ष पहले)

प्रदर्शनकारी किसानों को नोटिस

Posted by :- Devang Gautam

गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 133 के तहत नोटिस थमाया है. प्रदर्शनकारियों को हटने के लिए कहा गया है. जिला प्रशासन ने उनसे तुरंत सड़क खाली करने को कहा है. 
 

7:49 PM (4 वर्ष पहले)

देश की नजर गाजीपुर बॉर्डर पर

Posted by :- Devang Gautam

पूरे देश की नजर इस वक्त गाजीपुर बॉर्डर पर है. यहां पर बीते दो महीने से जारी किसानों के आंदोलन पर कार्रवाई की तैयारी है. भारी संख्या में यहां पर पुलिसबल की तैनाती है. गाजीपुर बॉर्डर पर धारा 144 लगा दी गई है. प्रदर्शनकारियों को ले जाने के लिए बसें लाई गईं हैं. RAF की तैनाती है. वज्र वाहन भी लाए गए हैं. वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि गांव के लोग पानी लाएंगे तभी मैं पीऊंगा. 

Advertisement
7:24 PM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर दोनों तरफ से बंद

Posted by :- Devang Gautam

गाजीपुर बॉर्डर को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को गाजीपुर से ना जाने की सलाह दी है. ट्रैफिक को रोड न.56, अक्षरधाम और निजामुद्दीन के लिए डायवर्ट कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने NH-9, NH-24 से बचने की सलाह दी है.

7:20 PM (4 वर्ष पहले)

प्रशासन ने सभी सुविधाएं हटाई

Posted by :- Devang Gautam

गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासन ने सभी सुविधाएं हटा दी है. प्रशासन की इस कार्रवाई पर राकेश टिकैत ने कहा कि देश मुझे झंडा दिया है तो पानी भी देगा. उन्होंने कहा कि मैं गाजियाबाद का पानी नहीं पीऊंगा. गांव के लोग पानी लेकर आएंगे तब मैं पीऊंगा. इस बीच, गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने धारा 144 लगा दी है.

7:08 PM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर खाली करें किसान: एसीपी

Posted by :- Devang Gautam

गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात प्रीत विहार के एसीपी वीरेंद्र पुंज का कहना है कि किसानों को अपने आप गाजीपुर बॉर्डर खाली कर देना चाहिए. हमने तो शांति की अपील पहले भी की थी, आज भी कर रहे हैं. 

6:58 PM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत ने आत्महत्या की धमकी दी

Posted by :- Devang Gautam

किसान नेता राकेश टिकैत ने आत्महत्या की धमकी दी है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने रोते हुए कहा कि अगर तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते हैं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. मुझे कुछ भी हुआ तो प्रशासन जिम्मेदार होगा. उन्होंने कहा कि मैं किसानों को बर्बाद नहीं होने दूंगा. किसानों का मारने की साजिश रची जा रही है. यहां अत्याचार हो रहा है. 

6:53 PM (4 वर्ष पहले)

प्रशासन और टिकैत की वार्ता फेल

Posted by :- Devang Gautam

गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासन की राकेश टिकैत से हो रही वार्ता फिलहाल फेल हो गई है. राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के विधायक पुलिस के साथ आए हैं. अब इनकी गुंडागर्दी नहीं चलेगी.
 

Advertisement
6:41 PM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत ने बीजेपी पर लगाए आरोप

Posted by :- Devang Gautam

गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने कहा कि वह गिरफ्तारी देना चाहते थे, लेकिन बीजेपी के विधायकों ने हमारे लोगों के साथ मारपीट की है. हमारे लोगों को रास्ते में पीटने की प्लानिंग है. राकेश टिकैत ने कहा कि अब हम यहां से नहीं जाएंगे. यहीं बैठेंगे.

6:35 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा के तीन जिलों में इंटरनेट बैन बढ़ा

Posted by :- Devang Gautam

हरियाणा सरकार ने सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), सभी एसएमएस सेवाओं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोडकर) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी सेवाओं को बंद करने की अवधि बढ़ा दी है. इंटरनेट सेवाएं अगले 24 घंटे यानी 29 जनवरी शाम 5 बजे तक के लिए बंद रहेंगी. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।. ह आदेश क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए जारी किए गए हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दूरसंचार अस्थायी सेवा निलंबन (लोक आपात या लोक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम 2 के तहत इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं. बीएसएनएल (हरियाणा अधिकार क्षेत्र) सहित हरियाणा की सभी टेलिकॉम सेवाएं देने वाली कंपनियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

6:20 PM (4 वर्ष पहले)

छावनी में बदला गाजीपुर बॉर्डर

Posted by :- Devang Gautam

गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती है. धरनास्थल पर प्रशासन की टीम भी मौजूद है. स्थानीय लोग भी यहां पर मौजूद हैं और सड़क खाली करने की मांग कर रहे हैं.

6:10 PM (4 वर्ष पहले)

टिकैत बोले- नहीं करेंगे सरेंडर

Posted by :- Devang Gautam

किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो सरेंडर नहीं करेंगे. हमारा धरना जारी रहेगा. राकेश टिकैत ने कहा कि लाल किले की घटना के लिए जो जिम्मेदार हैं उनकी कॉल डिटेल निकाली जाए. राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस धरने पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट भी शांतिपूर्ण तरीके से धरने को जायज ठहराया है. उत्तर प्रदेश गाजीपुर बॉर्डर पर कोई हिंसा नहीं हुई है. इसके बावजूद सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. यह उत्तर प्रदेश सरकार का चेहरा है. राकेश टिकैत ने कहा कि लाल किले पर कौन लोग थे, सुप्रीम कोर्ट के जज उसकी जांच करें. कमेटी जांच करे और पता लगाए कि वहां झंडा लगाने वाले कौन थे. राकेश टिकैत ने कहा कि दीप सिद्धू कौन है, उसका किसके साथ कनेक्शन है. तिरंगे का अपमान कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा.

6:01 PM (4 वर्ष पहले)

सिंघु की ओर जा रही सड़क ब्लॉक

Posted by :- Devang Gautam

सिंघु की ओर जा रही सड़क को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है. यहां पर भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. 

Advertisement
5:56 PM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर जुटे स्थानीय लोग

Posted by :- Devang Gautam

गाजीपुर बॉर्डर पर स्थानीय लोग किसानों के धरने के खिलाफ जुटे हैं. वे लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. स्थानीय लोग 'फर्जी किसान बॉर्डर खाली करो' के नारे लगा रहे हैं. वे दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस के समर्थन में भी नारेबाजी कर रहे हैं.

5:49 PM (4 वर्ष पहले)

सरेंडर कर सकते हैं राकेश टिकैत

Posted by :- Devang Gautam

गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है. यहां पर प्रशासन किसानों के टेंट को हटाने में जुट गया है. वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत मंच पर किसानों को संबोधित करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो सरेंडर कर सकते हैं. इससे पहले धरना खत्म करने के लिए गाजियाबाद प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने राकेश टिकैत को समझाया. 

5:27 PM (4 वर्ष पहले)

गाजियाबाद के डीएम का किसानों को आदेश

Posted by :- Devang Gautam

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने किसानों को धरनास्थल खाली करने का आदेश दिया है. बता दें कि अब से कुछ देर पहले योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस-प्रशासन को धरना खत्म कराने के निर्देश दिए थे. यूपी गेट पर धरनास्थल को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा किसानों को अल्टीमेटम दे दिया गया है. धरनास्थल आज रात तक खाली हो सकता है. जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. धरनास्थल को खाली कराने की जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी की गई है. वहीं, सिंघु बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है. बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि ये लोग स्थानीय लोग हैं और 26 जनवरी को जो कुछ हुआ उसके बाद ये नहीं चाहते कि किसान यहां पर प्रदर्शन करें. लोग 'सिंघु बॉर्डर खाली करो' का नारा लगा रहे हैं. हाथों में तिरंगा लिए लोग प्रदर्शन कर रहे हैं 'तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान' नारेबाजी करते हुए बॉर्डर को खाली करने की मांग कर रहे हैं.

4:56 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी में खत्म होगा किसानों का धरना!

Posted by :- Devang Gautam

उत्तर प्रदेश में किसानों का धरना खत्म कराने का योगी सरकार ने आदेश जारी किया है. योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस-प्रशासन को धरना खत्म कराने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि यूपी के कई शहरों में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले दो महीने से जारी है. 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसानों के आंदोलन पर दाग लग गया और कई सवाल उठने लगे. ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद से किसान नेता निशाने पर हैं और कई किसान नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है.

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल करेगी हिंसा की जांच

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले की 9 FIR क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर की गई है. दिल्ली हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच के साथ स्पेशल सेल भी करेगी.  

Advertisement
4:06 PM (4 वर्ष पहले)

विचार से खत्म होगी लड़ाई, लाठी, डंडे से नहीं: राकेश टिकैत

Posted by :- Devang Gautam

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकार को इस आंदोलन को नहीं चलने देना है तो यहां से हमें गिरफ्तार करे. उन सभी ट्रैक्टर सवार किसानों का धन्यवाद जो यहां आए, उन्हें जो रूट दिया गया. उन किसानों को दिल्ली के चक्रव्यूह में फंसाया गया. राकेश टिकैत ने कहा कि जिन्होंने उल्टे सीधे ट्रैक्टर घुमाए उनसे हमारा कोई संबंध नहीं है. टिकैत ने कहा कि हिंसा का शब्द हमारी डिक्शनरी में ना है और ना रहेगा. लाल किले में जो कुछ भी हुआ उससे आंदोलन को तोड़ने की साजिश रची गई. प्रशासन अपनी चाल में कामयाब हो गया. जो जत्था वहां पहुंचा था, उन्हें पुलिस बैरिकेडिंग पर नहीं रोका गया. अधिकारियों से बातचीत के बाद उन्हें जाने दिया गया. उनके धार्मिक भावनाओं को भड़काकर एक धार्मिक ध्वज फहराया गया. लाल किले की प्राचीर पर जो गया उसकी तस्वीर किसके साथ है. राकेश टिकैत ने कहा कि यह वैचारिक लड़ाई है. वैचारिक क्रांति है. यह विचार से ही खत्म होगी, लाठी, डंडे से नहीं.

3:59 PM (4 वर्ष पहले)

सीएम अमरिंदर का जावड़ेकर पर पलटवार

Posted by :- Devang Gautam

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर पलटवार किया है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि लाल किले हिंसे पर अपना दोष बीजेपी हम पर थोपना चाहती है. हिंसा की जगह पर बीजेपी के समर्थक देखे गए थे और लाल किला हिंसा में बीजेपी की भूमिका है. सीएम अमरिंदर ने कहा कि राहुल गांधी ने किसी को लाल किले पर चढ़ने के लिए नहीं कहा था. 

3:52 PM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा. किसानों को रास्ते से भटकाया गया है. आंदोलन को तोड़ने की साजिश रची गई है. राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन ने किसानों को अपनी जाल में फंसाया, उन्हें उलझाया गया. हिंसा का शब्द हमारी सूची में नहीं है. 
 

3:18 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस कमिश्नर की अहम बैठक

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव की अगुवाई में हाई लेवल बैठक हो रही है. इस बैठक में स्पेशल सीपी. इंटेलिजेंस दीपेंद्र पाठक भी मौजूद हैं, जिसमें ताजा स्थिति पर मंथन हो रहा है.
 

3:10 PM (4 वर्ष पहले)

अबतक तीन संगठनों ने खुद को आंदोलन से अलग किया

Posted by :- Mohit Grover

गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद अब किसान आंदोलन के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बीते दिन दो किसान संगठनों ने अपना आंदोलन खत्म किया था, अब गुरुवार को एक और संगठन आंदोलन से अलग हुआ है. गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) ने अपना आंदोलन समाप्त किया. बीते दिन राष्ट्रीय मजदूर किसान संगठन और भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया था.

Advertisement
2:31 PM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई

Posted by :- Mohit Grover

गाजीपुर बॉर्डर के पास भारी पुलिसबल तैनात किया गया है. पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी को करीब दस कंपनियां तैनात हैं. गाजियाबाद पुलिस के भी बड़े अफसर यहां पर तैनात हैं. बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना लगातार जारी है.

2:28 PM (4 वर्ष पहले)

हार्दिक पटेल ने साधा निशाना

Posted by :- Mohit Grover

गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने बयान दिया है. हार्दिक ने कहा कि सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए. जब निर्भया मामले में जनता का आक्रोश आया था, तब देश ने उसका समर्थन किया था, अब किसानों का गुस्सा हुड़दंग कैसे हो गया.

1:49 PM (4 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन के खिलाफ सड़कों पर गांव वाले

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के पास आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ गांव वालों को गुस्सा फूटा है. यहां गांववालों ने आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ प्रदर्शन किया और हाइवे खाली करने की मांग की. गांव वालों का कहना है कि लाल किले पर जिस तरह तिरंगे का अपमान हुआ है, वो नहीं सहेंगे. हिंदु सेना संगठन समेत अन्य गांव वालों ने यहां पर हाईवे खाली करने की मांग की. 

1:29 PM (4 वर्ष पहले)

महबूबा मुफ्ती ने साधा निशाना

Posted by :- Mohit Grover

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली हिंसा को लेकर बयान दिया है. मुफ्ती ने कहा कि दीप सिद्धू बीजेपी का आदमी है. किसानों के आंदोलन को बदनाम करने के लिए हिंसा की साजिश रची गई, दीप सिद्धू ने सनी देओल के लिए काम किया. 

1:23 PM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत को पुलिस ने थमाया नोटिस

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली पुलिस गुरुवार दोपहर को गाजीपुर बॉर्डर पहुंची, यहां पर पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत को नोटिस थमाया. ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस कई नेताओं को लुक आउट नोटिस जारी कर रही है. राकेश टिकैत का कहना है कि वो जल्द ही पुलिस को नोटिस का जवाब देंगे. 

Advertisement
12:30 PM (4 वर्ष पहले)

घायल जवानों से मिले अमित शाह

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस के घायल जवानों से मुलाकात की. दिल्ली हिंसा में कई जवान घायल हुए, उनमें से कुछ सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं. अमित शाह ने यहां सभी से मुलाकात की और हालचाल जाना. 

11:59 AM (4 वर्ष पहले)

नोएडा के पास खत्म हुआ प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover

करीब दो महीने से नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल के पास जारी भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का प्रदर्शन अब खत्म हो गया है. बीती रात को यहां से सभी किसान प्रदर्शनकारी उठकर चले गए.

11:52 AM (4 वर्ष पहले)

जिम्मेदारी से भाग रही है सरकार: किसान नेता श्रवण सिंह पंढेर

Posted by :- Mohit Grover

किसान नेता श्रवण सिंह पंढेर ने हिंसा को लेकर बयान दिया कि सरकार लाल किले की घटना के पीछे छिपने की कोशिश कर रही है. किसान नेताओं पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं, अन्नदाता कभी ऐसा नहीं कर सकता है. लेकिन हमारा आंदोलन सिंघु बॉर्डर पर जारी रहेगा. श्रवण सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर परेड में सौ गुना ट्रैक्टर अधिक आए थे, इसलिए अब काफी लोग वापस जा रहे हैं.

11:38 AM (4 वर्ष पहले)

राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप की जंग

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की ओर से आरोप लगाया गया है कि अगर पुलिस को किसानों की हरकत की जानकारी थी, तो फिर पहले से एक्शन क्यों नहीं लिया गया. किसान संगठनों ने पुलिस के ऊपर जिस तरह के आरोप लगाए हैं, उसकी भी जांच होनी चाहिए. 

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की नुपुर शर्मा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक करीबी आईटीओ में हुए बवाल के दौरान वहां था और प्रदर्शनकारियों के साथ ही था. बीजेपी ने सवाल पूछा है कि क्या कांग्रेस आईटीओ में हुई हिंसा के पीछे है?

राजनीतिक घमासान के बीच आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सफाई जारी की है कि जिस अमरीक सिंह का संबंध AAP से होने का दावा किया जा रहा है, वो हमारी पार्टी का सदस्य नहीं है. राघव ने कहा कि अमरीक की बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के साथ भी तस्वीरें वायरल हैं.
 

11:34 AM (4 वर्ष पहले)

किसान नेताओं के खिलाफ जारी होगा लुकआउट नोटिस

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली हिंसा: किसान नेताओं के खिलाफ जारी होगा लुकआउट नोटिस, आर्म्स एक्ट भी लगा

Advertisement
10:28 AM (4 वर्ष पहले)

कमेटी का अखबारों में विज्ञापन

Posted by :- Mohit Grover

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ने कृषि कानून को लेकर आज अखबारों में विज्ञापन दिया है. कमेटी द्वारा लोगों से नए कृषि कानून पर सुझाव मांगे गए हैं, क्या बदलाव किए जाने चाहिए उसको लेकर भी चर्चा करने की अपील की है.

9:23 AM (4 वर्ष पहले)

लाल किले पर झंडा फहराने वाले की पहचान

Posted by :- Mohit Grover

ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिले पर निशान साहिब फहराने वाले युवक की पहचान हो गई है. तरनतारन के गांव तारा सिंह के रहने वाले जुगराज सिंह ने लालकिले पर झंडा फहराया था. 

9:08 AM (4 वर्ष पहले)

घायल जवानों से मिलेंगे अमित शाह

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार दोपहर को 12 बजे दिल्ली पुलिस के घायल जवानों से मुलाकात करेंगे. अमित शाह सिविल लाइंस में मौजूद ट्रॉमा सेंटर जाएंगे, जहां वो घायल जवानों से मिलेंगे. ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

7:48 AM (4 वर्ष पहले)

बॉर्डर पर रात भर जागते रहे आंदोलनकारी किसान

Posted by :- Mohit Grover

इसे भी पढ़ें: पुलिस एक्शन का डर, बॉर्डर पर रात भर जागते रहे आंदोलनकारी किसान

7:45 AM (4 वर्ष पहले)

चोट लगने से हुई ट्रैक्टर चालक की मौत

Posted by :- Mohit Grover

गणतंत्र दिवस के दिन हिंसा के दौरान जिस ट्रैक्टर चालक की मौत हुई, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स की मौत ट्रैक्टर पलटने से हुई है किसी तरह की गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement
7:45 AM (4 वर्ष पहले)

कमजोर पड़ने लगा किसान आंदोलन?

Posted by :- Mohit Grover

लालकिले में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से दीप सिद्धू के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है, जिसपर प्रदर्शनकारियों को भड़काने का आरोप लगा है. दूसरी अब किसान संगठनों के बीच दरार पड़नी शुरू हो गई है, बीते दिन दो संगठनों ने खुद को आंदोलन से अलग किया. दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर बैठे प्रदर्शनकारी भी हट गए. देर रात को गाजीपुर बॉर्डर पर लाइट गुल हो गई, जिसके कारण किसानों को पुलिस के आने की आशंका लगी रही.

7:44 AM (4 वर्ष पहले)

कई किसान नेताओं पर दर्ज हुआ केस

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दो दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज की हैं, सैकड़ों उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. जबकि दर्शनपाल, राकेश टिकैत, वीएम सिंह, सतपाल सिंह, सतनाम पन्नू, श्रवण सिंह, योगेंद्र यादव समेत अन्य किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जिनपर किसानों को भड़काने का आरोप लगा है. 

हिंसा की जांच अब क्राइम ब्रांच कर रही है और सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बीते दिन आरोप लगाया कि किसान नेताओं ने पुलिस के साथ विश्वासघात किया, जबकि पुलिस ने संयम बरता. 
 

Advertisement
Advertisement