उत्तर प्रदेश से किसान एक बार फिर अपनी मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली कूच करने जा रहे हैं. ये किसान आज, 8 फरवरी को दोपहर में करीब 12 बजे महामाया फ्लाईओवर पर जमा होकर दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे. किसानों के आह्वान को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है. हालांकि, नोएडा पुलिस ने बताया कि अभी (सुबह 8 बजे तक) स्थिति पूरी तरह सामान्य है.
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि गुरुवार को सुबह नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने के रास्तों पर परेशानी हो सकती है. ऐसे में अगर आप भी गुरुवार को कहीं जाने वाले हैं तो नोएडा की सड़कों पर निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी को जरूर पढ़ लें.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 8 फरवरी, 2024 को सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी सीमाओं से जुड़े मार्गों पर भारी ट्रैफिक की उम्मीद है. वहीं नोएडा पुलिस का कहना है कि आज सुबह 7 बजे से रात साढ़े 10 बजे तक यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर भारी, मध्यम या हल्के मालवाहक वाहनों पर प्रतिंबध रहेगा.
इसके अलावा, गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से सेक्टर-06 चौकी चौक तक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात का आगमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. धरना प्रदर्शन को देखते हुए गोलचक्कर चौक सैक्टर-15, रजनीगंधा चौक, सैक्टर-06 चौकी चौक, झुण्डपुरा चौक, सैक्टर-8/10/11/12 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: किसानों का आज दिल्ली कूच, ट्रैक्टर मार्च निकाल करेंगे संसद का घेराव, नोएडा-ग्रेनो में धारा 144 लागू
वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए इन रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं-
गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से रजनीगंधा चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा. झुण्डपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोलचक्कर चौक सेक्टधर-15 की ओर जाने वाला यातायात झुण्डपुरा चौक सेक्टर-8,10,11,12 चौक होकर जा सकेंगे. वहीं, संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सेक्टर-01 से गोलचक्कर चौक अथवा अशोक नगर होकर जा सकेंगे.
इसके अलावा हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की जाने वाला यातायात हरौला चौक से सेक्टर-16 मार्किट कट होकर जा सकेंगे. गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होकर सेक्टर-18, 27, 37 आदि की ओर जाने वाला यातायात यथावत गन्तव्य को जा सकेगा और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से या फिर एमपी-01 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चिल्ला रेड लाइट से गन्तव्य को जा सकेगा.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से चिल्ला रेड लाइट होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात चिल्ला रेड लाइट पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में डीएनडी से गन्तव्य को जा सकेगा और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाई ओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में महामाया फ्लाई से कालिन्दी कुंज होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: बुजुर्ग किसान नेता से दारोगा की दबंगई, जानें क्या है पूरा मामला?
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाई ओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चरखा गोलचक्कर से सेक्टचर-94 अण्डरपास होकर महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37, 18, 16, 15 से अशोक नगर होकर जा सकेंगे.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में दलित प्रेरणा स्थल गेट नं-02 95 (बर्ड फिडिंग प्वाईंट) के निकट फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर-18 को चढ़ने वाले लूप से सेक्टर-18, 16, 15 से अशोक नगर अथवा एलीवेटेड रोड होकर सेक्टयर-60, 62, एनएच-24 होकर गन्तव्य को जा सकेगा. हालांकि, आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा.