scorecardresearch
 
Advertisement

बालियान का दावा- उद्योगपति ने छीनी किसानों की जमीन तो पद छोड़कर गांव वापसी कर लूंगा

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 मार्च 2021, 11:54 PM IST

दिल्ली के बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के आज 100 दिन पूरे हो गए. सौ दिन पूरे होने पर शनिवार को केएमपी (कुंडली मानेसर पलवल) एक्सप्रेसवे की 5 घंटे की नाकाबंदी के साथ साथ किसान इसे काला दिवस के रूप में मनाएंगे. डासना, दुहाई, बागपत, दादरी,ग्रेटर नोएडा पर किसान चक्का जाम करेंगे. किसान काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे. टोल प्लाजा भी फ्री किये जाएंगे. वहीं किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. किसान आंदोलन के हर अपडेट के लिए पेज रिफ्रेश करते रहे...

KMP एक्सप्रेसवे पर किसानों का चक्का जाम KMP एक्सप्रेसवे पर किसानों का चक्का जाम

हाइलाइट्स

  • दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे
  • तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग जारी
  • कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर चक्का जाम
  • किसान काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध, टोल प्लाजा फ्री
10:20 PM (4 वर्ष पहले)

8 मार्च को महिला किसान दिवस मनाया जाएगा

Posted by :- deepak kumar

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को हमलोग महिला किसान दिवस के रूप में मना रहे हैं. इस दिन देशभर की महिलाओं से दिल्ली बॉर्डर्स पर पहुंचने की अपील की जाती है. साथ ही महिला संगठनों से अपील की जाती है कि वे अपने अपने मंच से ही महिला किसान दिवस मनाएं. किसान नेताओं ने शनिवार को कहा कि प्रदर्शनकारी संगठन तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लिये जाने की अपनी मांग पर अडिग हैं. हालांकि वे सरकार के साथ वार्ता को तैयार हैं, लेकिन बातचीत बिना शर्त होनी चाहिए.

5:13 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों की जनसभा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री बालियान

Posted by :- deepak kumar

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित राजकीय इंटर कॉलिज के मैदान में हिन्द मजदूर किसान समिति की एक जनसभा का आयोजन किया गया था. इस जनसभा में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और चंद्रमोहन महाराज ने हिस्सा लिया और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 11 फीट ऊंची मूर्ति का जलाभिषेक किया. इस दौरान संजीव बालियान ने मजदूरों और किसानो को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन इस देश का कोई भी उद्योगपति एक भी किसान की जमीन छीन लेगा, तो संजीव बालियान पहला व्यक्ति होगा जो अपने पद से इस्तीफा देकर अपने गांव मे वापसी करेगा. क्योंकि इस देश में किसान की जमीन छीनने की किसी की हिम्मत नहीं है.

12:00 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों ने किया चक्का जाम

Posted by :- Varun Shailesh
KMP एक्सप्रेसवे पर किया चक्का जाम
11:48 AM (4 वर्ष पहले)

डासना टोल पर किसानों का प्रदर्शन

Posted by :- Varun Shailesh

कुंडली एक्सप्रेसवे को जाने वाले डासना टोल पर एंट्री पुलिस प्रशासन ने बंद की, फिर भी किसानों का एक जत्था पहुंचने में कामयाब रहा. गाज़ीपुर किसान आंदोलन के प्रवक्ता जगतार सिंह ने कहा कि 100 दिन से कोई हल नहीं निकल रहा है. ऐसे में सरकार ही बताएं कि हम क्या करें जिससे कि कोई हल निकले. 

Advertisement
11:44 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों KMP एक्सप्रेसवे पर किया चक्का जाम

Posted by :- Varun Shailesh
11:23 AM (4 वर्ष पहले)

लखनऊ में सीएम योगी से मिले किसान

Posted by :- Varun Shailesh

लखनऊ में किसान प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की. उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर से विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में आए खाप किसान पंचायत के किसानों ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से बातचीत की.

10:11 AM (4 वर्ष पहले)

अन्नदाता मांगे अधिकार, सरकार करे अत्याचार-राहुल गांधी

Posted by :- Varun Shailesh
10:07 AM (4 वर्ष पहले)

मुजफ्फरनगर में किसानों की ट्रैक्टर रैली

Posted by :- Varun Shailesh

मुजफ्फरनगर में आज किसानों की ट्रैक्टर रैली होनी है. इसमें किसान नेता राकेत टिकैत हिस्सा लेंगे. कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली रामराज से चलेगी.

Advertisement
8:10 AM (4 वर्ष पहले)

धरना स्थल पर सुबह का नजारा

Posted by :- Varun Shailesh
8:07 AM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी

Posted by :- Varun Shailesh
8:04 AM (4 वर्ष पहले)

पांच घंटे का चक्का जाम करेंगे किसान

Posted by :- Varun Shailesh

किसान नेता धीरज सिंह ने कहा, "हमारा विरोध शांतिपूर्ण होगा और किसी भी व्यक्ति या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं होगा. केएमपी एक्सप्रेसवे पर चक्का जाम सुबह 11 बजे शुरू होगा और 3 बजे तक खत्म हो जाएगा. यह उन तीन कृषि बिलों के विरोध का प्रतीक है जो हम चाहते हैं कि निरस्त किया जाए.'' 

8:02 AM (4 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में भी आंदोलन जारी

Posted by :- Varun Shailesh

दिल्ली बॉर्डर के साथ साथ मध्य प्रदेश के छतरपुर में भी 87 दिनों से किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी है. पुलिस प्रशासन ने अब तक उन्हें न तो टेंट लगाने की अनुमति दी ही और न ही कोई अन्य सहायता प्रदान की. यहां 3 और 4 मार्च को महापंचायत आयोजित की गई जिसके बाद टेंट लगाने की अनुमति दी गई है. 

7:59 AM (4 वर्ष पहले)

अपनी मांग पर अड़े किसान

Posted by :- Varun Shailesh

किसानों का आंदोलन शनिवार को 100वें दिन में प्रवेश कर रहा है. किसान संगठनों ने अपने 100वें दिन के विरोध प्रदर्शन को दर्ज कराने के लिए कुंडल मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे को जाम करने की योजना बनाई है. अब तक, सरकार के साथ हुई सभी बैठकें और बातचीत निरर्थक रहीं हैं. किसान संगठन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. 
 

Advertisement
Advertisement