scorecardresearch
 

कहीं रेल पटरी पर धरना, कहीं पैदल चलने को मजबूर, भारत बंद का शहर-शहर असर

भारत बंद का सबसे अधिक असर पंजाब, हरियाणा और बिहार में देखने को मिल रहा है. इस बार दिल्ली में बंद का असर नहीं दिखा, लेकिन दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर जरूर बंद रहे.

Advertisement
X
किसानों ने आज 12 घंटे का भारत बंद बुलाया है
किसानों ने आज 12 घंटे का भारत बंद बुलाया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसान आंदोलन के आज चार महीने पूरे
  • पटना से लेकर अमृतसर तक प्रदर्शन

तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है. भारत बंद का सबसे अधिक असर पंजाब, हरियाणा और बिहार में देखने को मिल रहा है. इस बार दिल्ली में बंद का असर नहीं दिखा, लेकिन दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर जरूर बंद रहे. इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Advertisement

आंदोलन के चार महीने होने पर किसानों का आज भारत बंद है. इसके साथ बिहार में विपक्ष ने विधानसभा में बदसलूकी मामले को लेकर बिहार बंद बुलाया है. सुबह से बिहार के कई शहरों में हंगामा हो रहा है. कई जगह टायर फूंककर हाइवे रोके गए. हाजीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, आरा में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने शहरों की रफ्तार रोक दी.

हाजीपुर में आज जमकर हंगामा हुआ. हाइवे पर आरजेडी के विधायक ट्रैक्टरों के साथ उतर आए. आरजेडी का ज्यादा गुस्सा विधानसभा में विधायकों की पिटाई को लेकर था. उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाले NH  22 और NH 31 पर जगह आगजनी की गई. बेगूसराय में भी सुबह से ही आरजेडी कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 को  जाम कर दिया.

किसानों के भारत बंद का सबसे ज्यादा असर हरियाणा और पंजाब में देखा जा रहा है. सोनीपत में उनकी गांव वालों से झड़प हो गई. अमृतसर से अंबाला तक किसानों ने सुबह से रेल की पटरियों पर कब्जा जमा रखा है. हाइवे भी ठप है. पंजाब और हरियाणा के सभी शहरों, गांवों और कस्बों में आज किसानों ने प्रदर्शन किया.

Advertisement

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर की एक लेन कुछ रोज पहले ही खुली थी और किसान आंदोलन से कुछ राहत मिलती दिखी थी, लेकिन भारत बंद में गाजीपुर बॉर्डर से गुजरने वालों के लिए फिर परेशानी भरा दिन था. सबसे बड़ी परेशानी गाजीपुर बार्डर पर ही हुई,  जिसकी दोनों लेन फिर बंद कर दी गई. यहां लोग सुबह से परेशान होते दिखे.

 

Advertisement
Advertisement