scorecardresearch
 

किसानों के मसले पर राहुल-प्रियंका हमलावर, लेकिन दो साल से खाली है किसान सेल का अध्यक्ष पद

किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने अध्यक्ष की अनुपस्थिति में प्रदर्शन और आंदोलन में काम किया लेकिन उन्होंने भी पार्टी आलाकमान को बता दिया है कि उन्हें अध्यक्ष या कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए वरना काम करना मुश्किल होगा.

Advertisement
X
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसान सेल अध्यक्ष का कमरा भी किसी और को आवंटित
  • तारिक अनवर बोले- चल रहा विचार, जल्द होगी नियुक्ति

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन के बीच कांग्रेस भी केंद्र सरकार पर हमलावर है. किसानों के मसले पर लगातार सरकार को घेरने वाली कांग्रेस पार्टी में ही किसान सेल का कुछ अता-पता ही नहीं है. पार्टी ने किसान सेल के अध्यक्ष की दो साल से नियुक्ति नहीं की है. बिना किसान कांग्रेस के अध्यक्ष के ही पार्टी ने किसानों के मसले पर कई बार प्रदर्शन भी किए. 

Advertisement

किसान कांग्रेस के अध्यक्ष पद से नाना पटोले के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने इस पद पर कोई नियुक्ति नहीं की है जिसकी वजह से किसान सेल सक्रिय नहीं है. पिछले काफी साल से किसान कांग्रेस का कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर एक दफ्तर हुआ करता था जहां अध्यक्ष के बैठने के लिए एक कमरा हुआ करता था. पिछले दो साल से न तो किसान सेल का अध्यक्ष है और ना ही अब बैठने के लिए कोई कमरा ही. किसान कांग्रेस के अध्यक्ष का कमरा किसी और को आवंटित किया जा चुका है.

कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने इस संबंध में कहा कि जल्दी ही किसान कांग्रेस के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी. अभी इसे लेकर विचार चल रहा है. गौरतलब है कि किसानों के मुद्दे को लेकर पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं, आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल गांधी तो ट्रैक्टर पर बैठकर संसद तक पहुंच गए थे. राहुल गांधी आंदोलनकारी किसानों की संसद में जंतर-मंतर भी गए लेकिन पार्टी के भीतर किसान सेल का मुखिया अभी तक दो साल से तय नहीं हो पाया है.

Advertisement

गौरतलब है कि किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने अध्यक्ष की अनुपस्थिति में प्रदर्शन और आंदोलन में काम किया लेकिन उन्होंने भी पार्टी आलाकमान को बता दिया है कि उन्हें अध्यक्ष या कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए वरना काम करना मुश्किल होगा. पार्टी नेताओं का कहना है कि जल्दी ही किसान सेल के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी.

बीजेपी बोली- भावनाओं के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं?

राहुल गांधी के जम्मू में दिए भाषण पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'जिन्हें हम पिंडियां कहते हैं, उन्हें राहुल गांधी ने अपने भाषण में सिम्बल कहा. ये मां की पिंडियां है. हमारी सभ्यता, हमारे संस्कारों, हमारी संस्कृति को जानिए. आप करोड़ों लोगों को संबोधित करते हैं. देश-विदेश में लोग आपको सुनते हैं. वो हमारी मां की पिंडियां हैं. सदियों से सर्वदा वो हमारा मार्गदर्शन कर रहीं हैं. उनके लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना, कहीं न कहीं भावनाओं को ठेस पहुंचाना है.'

पात्रा ने आगे कहा, 'राहुलजी ने कहा कि मोदीजी की नीतियों के कारण मां दुर्गा, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की शक्तियां कम हो गईं हैं. मुझे आश्चर्य है कि अपनी छोटी राजनीति के कारण राहुलजी ने भगवती मां को भी नहीं बख्शा. आप हमारे देवी-देवताओं को राजनीति में लेकर आ गए. आपने मां लक्ष्मी को जीएसटी के साथ कंपेयर किया. कुछ दिनों पहले आपने जीएसटी की तुलना गब्बर सिंह से की थी और आज उसी जीएसटी की तुलना आप मां लक्ष्मी से कर रहे हैं. आप हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आप कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर का हूं. क्या कोई भी मां वैष्णो देवी की संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ कर सकता है. आपने कहा कि दुर्गा मां की शक्तियां घट गई हैं. मां दुर्गा, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की शक्तियां कभी क्षीण नहीं होतीं. उनकी शक्तियां हमेशा मार्गदर्शक होती हैं.'

 

Advertisement
Advertisement