scorecardresearch
 
Advertisement

किसान नेता बोले- संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार, वापस ले कृषि कानून

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 दिसंबर 2020, 12:02 AM IST

दिल्ली से लेकर हरियाणा और पंजाब तक किसानों का आंदोलन फैलता जा रहा है. एक ओर किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं तो दूसरी तरफ बुधवार को चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. किसानों ने अभी सरकार की किसी शर्त को मानने से इनकार किया है और गुरुवार को होने वाली बैठक पर निगाहें हैं.

Farmers protest Live Farmers protest Live

हाइलाइट्स

  • किसानों का आंदोलन है जारी
  • दिल्ली की सीमाओं का घेराव बरकरार
  • कृषि मंत्री की अमित शाह के साथ बैठक
  • पंजाब-हरियाणा से अधिक संख्या में आएंगे किसान
9:01 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में निकला मार्च

Posted by :- Devang Gautam

हरियाणा के रोहतक के गांव बोहर में नान्दल खाप द्वारा प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में मार्च निकाला गया. नान्दल खाप के सचिव ने कहा कि हम इस किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं. सभी खाप किसानों के साथ हैं. किसान प्रदर्शन पर बैठे हैं, हम उनके साथ ही बैठे हैं. 
 

7:33 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के आंदोलन पर क्या बोले हरियाणा के कृषि मंत्री

Posted by :- Devang Gautam

हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि मैं सभी किसान भाइयों से कहूंगा कि सद्बुद्धि से काम लें, वार्ता करें. ये अच्छी बात नहीं है कि दिल्ली का पानी बंद कर देंगे, दिल्ली के रास्ते बंद कर देंगे, दिल्ली को घेर कर बैठ जाएंगे. ये लाहौर या कराची नहीं है, ये देश की राजधानी है. 

6:30 PM (4 वर्ष पहले)

संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार: किसान नेता

Posted by :- Devang Gautam

क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए. उन्होंने कहा कि हम 5 दिसंबर को मोदी सरकार और कॉरपोरेट घरानों के विरोध में पूरे देश में पुतले जलाने का आह्वान करते हैं.
 

6:16 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों से कल होगी बात: कृषि मंत्री

Posted by :- Devang Gautam

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार कल किसानों से बातचीत करेगी. देखते हैं कि कहां तक मुद्दे का समाधान होता है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं किसानों से अपील करता हूं कृषि कानून किसानों के पक्ष में है और लंबे इंतजार के बाद इसमें सुधार किया गया है. लेकिन अगर उन्हें शिकायतें हैं तो उसे दूर करने के लिए हम तैयार हैं. 
 

Advertisement
5:02 PM (4 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन पर बोले एमपी के गृह मंत्री

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में भले ही मध्य प्रदेश के किसान शामिल ना हुए हों लेकिन किसान आंदोलन की गर्मी दिल्ली से मध्य प्रदेश तक महसूस की जा सकती है. दरअसल किसान आंदोलन पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक तत्व किसान आंदोलन को हाईजैक करने में जुटे हैं.  उन्होंने कहा कि सरकार लगातार किसानों से संवाद कर रही है. बातचीत के ज़रिए किसानों से तो हल निकल जाएगा लेकिन जो उकसाने का काम कर रहे हैं, जो वहां बिना बुलाये पहुंच गए हैं, वो अड़ंगा डाल रहे हैं. ये लोग ऐसे होते ही हैं. ये वही ताकतें हैं जो CAA के प्रदर्शन में शाहीन बाग भी पहुंची थी. उसमें से कुछ लोग अब किसान आंदोलन में पहुंच गए हैं. हमारे देश का किसान बहुत समझदार है, मेरा मानना है कि जल्द ही हल निकल जाएगा. 

4:36 PM (4 वर्ष पहले)

कालिंदी कुंज बॉर्डर को बंद किया गया

Posted by :- Devang Gautam

नोएडा से दिल्ली की तरफ आने वाले सड़क कालिंदी कुंज बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. डीसीपी का कहना है कुछ प्रदर्शनकरी आ गए थे इसलिए बंद किया है. जल्द रास्ते को खोल दिया जाएगा.

4:19 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान के किसानों को बॉर्डर पर रोका गया

Posted by :- Devang Gautam

कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लेने दिल्ली जा रहे राजस्थान के किसानों को हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर रोका दिया है. अलवर जिले से होकर दिल्ली कूच कर रहे राजस्थान के किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोका है. हरियाणा पुलिस ने किसानों के हरियाणा में प्रवेश रोक लगा दी है. इससे नाराज राजस्थान के किसान राजस्थान सीमा पर डटे हैं और सरकार के आदेश की कर रहे प्रतीक्षा कर रहे हैं. अलवर जिले के शाहजहांपुर से आगे हरियाणा बार्डर पर किसानों को हरियाणा पुलिस ने रोक दिया है.
 

4:13 PM (4 वर्ष पहले)

सीएम केजरीवाल का कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस दिन राष्ट्रपति ने कृषि कानूनों पर हस्ताक्षर कर दिए उस दिन यह कानून बन गए और किसी राज्य सरकार के पास यह ताकत नहीं कि इसको रोक दे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को अगर यह सब पता है तो उन्होंने मुझ पर झूठे आरोप क्यों लगाए. जब से हमने दिल्ली के नौ स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाने से रोका है तब से बीजेपी सरकार बहुत नाराज है. स्टेडियम को जेल बनाने के लिए मुझ पर बहुत सारा दबाव आया था. लेकिन हम नतीजे की परवाह नहीं करते. क्या इन्हीं लोगों का कैप्टन अमरिंदर सिंह आप पर दबाव है जो आप मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. आप बीजेपी से दोस्ती निभा रहे हैं या कोई दबाव है. 

3:08 PM (4 वर्ष पहले)

खुलवाया गया दिल्ली-नोएडा बॉर्डर

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
2:09 PM (4 वर्ष पहले)

सिंधु बॉर्डर पर किसानों की बैठक जल्द

Posted by :- Mohit Grover

सिंधु बॉर्डर पर किसानों की जल्द बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमें आगे की रणनीति पर मंथन होगा. दूसरी ओर बेंगलुरु में सिविल कोर्ट के बाहर वकीलों ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया.

2:09 PM (4 वर्ष पहले)

खाप पंचायतों की धमकी

Posted by :- Mohit Grover

हरियाणा के जींद में खाप पंचायतों ने दिल्ली कूच शुरू कर दिया है. पंचायतों का कहना है कि अगर 3 दिसंबर को सरकार से बात नहीं बनती है, तो फिर वो दिल्ली जाने वाले फल, दूध, सब्जियों की सप्लाई बंद कर देंगे. यहां किसान नेता घर घर जाकर लोगों से दिल्ली चलने की अपील कर रहे हैं.

1:40 PM (4 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ में NSUI का हल्लाबोल

Posted by :- Mohit Grover

चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस और NSUI ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की डिमांड है कि सीएम को किसानों से माफी मांगनी चाहिए, जिस तरह हरियाणा में किसानों पर बल प्रयोग किया गया है वो गलत है. इस दौरान पुलिस ने यूथ कांग्रेस के लोगों पर पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. 

1:08 PM (4 वर्ष पहले)

नोएडा और दिल्ली के रास्ते पर किसानों का प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover

बुधवार दोपहर को किसानों ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे को जाम कर दिया. सैकड़ों किसानों ने महामाया फ्लाईओवर के नीचे धरना दिया और DND जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया. अब यहां भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. हालांकि, कुछ देर के बाद DND को खुलवाया गया.

किसान पहले ही दिल्ली और नोएडा की सीमा पर डेरा जमाए बैठे हैं. प्रदर्शनकारियों के लिए लगातार खाने का भी प्रबंध किया जा रहा है, ताकि लोग लंबे वक्त तक डटे रहे. 

12:34 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब का ये पूरा गांव सड़क पर कर रहा विरोध, घरों में लटके ताले

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब के मोहाली रायपुर खुर्द गांव की आबादी करीब 8 हजार है लेकिन इन दिनों पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. घरों में ताले लगे हैं, क्योंकि यहां के ज्यादातर किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं. 

पूरी खबर पढ़ें: किसान आंदोलन: पंजाब का ये पूरा गांव सड़क पर कर रहा विरोध, घरों में लटके ताले

Advertisement
12:34 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब कर रहा अगुवाई, जहां हर तीसरा किसान गरीबी रेखा से नीचे

Posted by :- Mohit Grover

 किसानों के इस आंदोलन की लड़ाई पंजाब के किसान लड़ रहे हैं, जिनके बारे में छवि बना दी गई है कि वहां के किसान अमीर हैं. लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. 

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन: पंजाब कर रहा अगुवाई, जहां हर तीसरा किसान गरीबी रेखा से नीचे

11:33 AM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह के घर पहुंचे नरेंद्र तोमर-पीयूष गोयल

Posted by :- Mohit Grover

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल बुधवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचे हैं. बीते दिन इन दोनों मंत्रियों ने ही किसानों के साथ चर्चा की थी. आज किसानों को लिखित में अपनी शिकायतें देनी हैं, जिसके बाद कल फिर किसान-सरकार चर्चा करेंगे. 
 

10:56 AM (4 वर्ष पहले)

फरीदाबाद बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के प्रदर्शन के बीच फरीदाबाद बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है. अब यहां नाका लगाकर हर किसी की चेकिंग की जा रही है. बता दें कि पलवल में किसान आंदोलन को लेकर महापंचायत की जा रही है.

10:55 AM (4 वर्ष पहले)

सिंधु बॉर्डर पहुंचे जयंत चौधरी

Posted by :- Mohit Grover

किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. रालोद नेता जयंत चौधरी भी अब सिंधु बॉर्डर पहुंचे हैं. उनका कहना है कि वो एक किसान के नाते यहां आए हैं. सरकार को बिना किसी शर्त के किसानों से चर्चा करनी चाहिए.

10:17 AM (4 वर्ष पहले)

सिंधु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
10:12 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी का सरकार पर निशाना

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक बार फिर किसान आंदोलन के मसले पर सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने लिखा, ‘कहा- किसान की आय दुगनी होगी. किया- ‘मित्रों’ की आय हुई चौगुनी और किसान की होगी आधी. झूठ की, लूट की, सूट-बूट की सरकार’.

8:28 AM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड हटाने की कोशिश की

Posted by :- Mohit Grover
8:07 AM (4 वर्ष पहले)
8:06 AM (4 वर्ष पहले)

कड़ाके की ठंड में भी डटे हैं किसान

Posted by :- Mohit Grover

किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और आज बड़ी संख्या में किसान पंजाब-हरियाणा से दिल्ली की ओर आ सकते हैं. बुधवार सुबह भी दिल्ली की कड़ाके की ठंड में किसान सड़कों पर डटे हुए हैं. 

7:45 AM (4 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन जारी, कई जगह बॉर्डर सील

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के आंदोलन के कारण नोएडा लिंक रोड पर स्थित चिल्ला बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. यहां पर गौतम बुद्ध द्वार के पास किसानों का जमावड़ा है. लोगों से अपील की गई है कि वह नोएडा लिंक रोड की बजाए नोएडा जाने के लिए एनएच-24 और डीएनडी का इस्तेमाल करे.
टिकरी, झारोदा, झटीकरा बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है. बदुसराय बॉर्डर को सिर्फ टू-व्हीलर गाड़ियों के लिए खोला गया है. दिल्ली से हरियाणा में धनसा, दौराला, कापसहेड़ा, राजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बाजघेरा, पालम विहार और दुंदाहेरा बॉर्डर से जाया जा सकता है.
इसके अलावा सिंधु बॉर्डर भी बंद है. लामपुर, औचंडी समेत कई छोटे बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है. 
 

Advertisement
Advertisement