scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों का आंदोलन जारी, 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान

aajtak.in | अशोक सिंघल !! नई दिल्ली !! | 05 दिसंबर 2020, 12:14 AM IST

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज भी जारी है. बीते दिन सरकार के साथ हुई बैठक के बाद आज किसानों ने आपस में नई रणनीति पर मंथन किया. शनिवार को फिर किसानों और सरकार के बीच मीटिंग होनी है. शुक्रवार को किसान नेताओं से मिलने सिंधु बॉर्डर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी पहुंचे.

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का दंगल जारी (PTI) कृषि कानून के खिलाफ किसानों का दंगल जारी (PTI)

हाइलाइट्स

  • किसानों और सरकार में नहीं बनी बात
  • लगातार 9वें दिन दिल्ली सीमा पर आंदोलन
  • MSP पर सरकार ने दिया है भरोसा
  • किसान कानून वापस लेने पर अड़े
8:35 PM (4 वर्ष पहले)

टिकरी बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Posted by :- Devang Gautam
7:47 PM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों को दी गई दवा

Posted by :- Devang Gautam
6:48 PM (4 वर्ष पहले)

किसान नेता राकेश टिकैत ने क्या कहा

Posted by :- Devang Gautam

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि कल सरकार के साथ होनी वाली बैठक में हम जाएंगे.

5:49 PM (4 वर्ष पहले)

8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय किसान यूनियन (BKU-Lakhowal) के महासचिव, एचएस लखोवाल ने कहा कि कल की बैठक में हमने सरकार से कहा कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए. 5 दिसंबर को देशभर में पीएम मोदी के पुतले जलाए जाएंगे. हमने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. 

  

Advertisement
4:29 PM (4 वर्ष पहले)

कई जगह ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट

Posted by :- Devang Gautam

किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक के तमाम रूट डायवर्ट किए हैं. इसमें टिकरी बॉर्डर , झरोदा बॉर्डर को ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद कर दिया गया है. बाडूसराय बॉर्डर हल्के वाहनों जैसे कार और दोपहिया वाहनों के लिए खुला है. हरियाणा के लिए धंसा, दौराला,  रजोकरी NH8,बिजवासन,  पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हुए हैं. इसके अलावा सिंधु और औचंडी  प्याऊ मनियारी और सबोली बॉर्डर बंद हैं. NH 4 को बंद किया गया है. मुंडका, मुकरबा और जीटी करनाल रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. पुलिस का कहना है कि आउटर रिंग रोड करनाल रोड और एनएच 44 पर जाने से बचें.
 

4:10 PM (4 वर्ष पहले)

विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग

Posted by :- Devang Gautam

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सभा में हम अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे क्योंकि मौजूदा सरकार लोगों का और विधानसभा का विश्वास खो चुकी है.


 

2:57 PM (4 वर्ष पहले)

पंजाब में जारी है अवॉर्ड वापसी का सिलसिला

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून के विरोध में लेखक जसविंदर सिंह ने अपना भारतीय साहित्य अकादमी अवॉर्ड वापस कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर एक लेखक लोगों की आवाज नहीं बन सकता तो क्या फायदा. मैंने अवॉर्ड के लिए लिखना शुरू नहीं किया. केंद्र सरकार जिस तरह किसानों के साथ बर्ताव कर रही है वो दुख देने वाला है. 

2:25 PM (4 वर्ष पहले)

बंगाल सीएम ममता ने किसानों से की बात

Posted by :- Mohit Grover

शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसान नेताओं से बात की और उनका समर्थन जताया. टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन शुक्रवार को सिंधु बॉर्डर पर पहुंचे, जहां किसान जमा हुए हैं. 

डेरेक ओ ब्रायन ने यहां करीब चार घंटे बिताए और किसानों की ममता बनर्जी से बात करवाई. हरियाणा और पंजाब के चार अलग-अलग ग्रुपों से ममता बनर्जी ने बात की और कृषि कानून वापस लेने की मांग का समर्थन किया. 

2:24 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-एनसीआर में जाम की स्थिति

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली-नोएडा, दिल्ली-गुरुग्राम के रास्ते में कई जगह जाम की स्थिति है. पुलिस ने कुछ जगह रूट में बदलाव किया है. 

Advertisement
2:12 PM (4 वर्ष पहले)

पुलिस ने लगाया बैरिकेड तो किसानों ने भी ट्रैक्टर से किया सड़क जाम!

Posted by :- Mohit Grover

 

2:12 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-गुरुग्राम-फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद का ये है ट्रैफिक प्लान

Posted by :- Mohit Grover

किसानों का आंदोलन जारी, दिल्ली-गुरुग्राम-फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद का ये है ट्रैफिक प्लान
 

11:12 AM (4 वर्ष पहले)

धरना स्थल पर बन रहा है खाना

Posted by :- Mohit Grover
11:01 AM (4 वर्ष पहले)

DND पर लंबा जाम

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के प्रदर्शन के कारण DND पर काफी लंबा जाम लग गया है. दिल्ली से नोएडा जाने वाले रास्ते पर करीब चार किमी. तक गाड़ियों की कतार है.

10:51 AM (4 वर्ष पहले)

कपिल मिश्रा की राष्ट्रपति को चिट्ठी

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली में जारी प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी है. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि कोरोना संकट में भीड़ इकट्ठा की गई है, सड़कों को बंद किया गया है जो नियमों का उल्लंघन है. 

Advertisement
10:31 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों की बैठक का वक्त बदला.

Posted by :- Mohit Grover

सिंधु बॉर्डर पर होने वाली किसानों की बैठक अब दोपहर 12.30 बजे होगी. पहले ये बैठक सुबह 11 बजे होनी थी.

9:57 AM (4 वर्ष पहले)

टिकरी बॉर्डर पर जवानों का लंगर

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने टिकरी बॉर्डर के बंद होने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां लंबा जाम लगा हुआ है, सुबह-सुबह का नजारा भी अलग है. धरने पर बैठे किसानों का एक तरफ लंगर चल रहा तो दूसरी तरफ 24 घंटे ड्यूटी में तैनात जवानों का भी लंगर चल रहा है. 

9:17 AM (4 वर्ष पहले)

जारी है अवॉर्ड वापसी का सिलसिला

Posted by :- Mohit Grover

भारतीय साहित्य अकादमी अवॉर्ड के विजेता सिरमौर शिरे डॉ. मोहनजीत, जसविंदर सिंह, पंजाबी ट्रिब्यून के एडिटर स्वराजबीर ने अपने अवॉर्ड्स को वापस लौटा दिया है. सेंट्रल पंजाबी लेखक एसोसिएशन के मुताबिक, किसान आंदोलन के समर्थन में ये अवॉर्ड लौटाए गए हैं. बीते दिन प्रकाश सिंह बादल ने अपना पद्म विभूषण लौटाया था.

8:33 AM (4 वर्ष पहले)

11 बजे होगी किसानों की बैठक

Posted by :- Mohit Grover

11:00 बजे सिंधु बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठक शुरू होगी. बीते दिन सरकार से बातचीत के बाद आज यह बैठक होगी. इसमें बाकी नेताओं और किसानों को बताया जाएगा कि कल की बैठक सरकार ने उनके सामने क्या-क्या बातें रखी हैं. साथ ही आगे की रणनीति पर मंथन होगा, क्योंकि 5 दिसंबर को फिर सरकार के साथ बैठक है. कल रात को संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया था. किसानों ने बयान में कहा था की मीटिंग में सरकार के साथ किसान तीनों कानूनों को रद्द करने और एमएसपी गारंटी कानून बनाने की बात पर अड़े रहे.

7:55 AM (4 वर्ष पहले)

सुबह-सुबह दी गई दवाईयां

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
7:32 AM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानून के खिलाफ विरोध बढ़ा

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब के पूर्व सीएम और अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल ने कृषि कानून के विरोध में अपना पद्म सम्मान लौटा दिया है. उनके अलावा भी एक नेता ने ऐसा ही किया है, पंजाब की म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री पहले ही किसानों के साथ है. लगातार बढ़ते विरोध के बीच सरकार MSP पर नरम रुख अपना सकती है. इधर दिल्ली सीमा पर अब किसानों को राजनीतिक दलों से समर्थन मिलने लगा है. आज टीएमसी की बंगाल में बैठक है, जिसमें कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन पर मंथन होगा. 

7:32 AM (4 वर्ष पहले)

सरकार और किसानों में नहीं बनी बात

Posted by :- Mohit Grover

बीते दिन करीब सात घंटे की बातचीत में भी सरकार किसानों को पूरी तरह मना नहीं पाई. किसानों ने जितनी समस्याएं गिनाई थी, उसपर सरकार की ओर से एक-एक बिंदु को समझाया गया. लेकिन किसान अब कानून वापस लेने की मांग पर अड़ गए हैं. किसानों और सरकार के बीच अब 5 दिसंबर को दोपहर दो बजे बैठक होगी. हालांकि, दिल्ली सीमा पर जो किसानों का आंदोलन है वो जारी रहेगा. किसान शुक्रवार को रणनीति बनाकर मंथन करेंगे.   

Advertisement
Advertisement