कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है. पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से लेकर दिल्ली की सीमाओं तक किसानों का डेरा है और प्रदर्शन आक्रामक होता जा रहा है. इस विरोध का असर दिल्ली मेट्रो पर भी पड़ा है. बीते दिन की तरह ही आज भी दिल्ली मेट्रो की एनसीआर सेवा बाधित रहेगी. DMRC के मुताबिक, मेट्रो दिल्ली से एनसीआर तक का तो सफर करेगी, लेकिन एनसीआर से दिल्ली की यात्रा बंद रहेगी.
बता दें कि पहले गुरुवार को दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली-नोएडा, दिल्ली-गुरुग्राम सर्विस को बंद किया था. लेकिन बाद में कुछ राहत दी गई. अब यात्री दिल्ली से नोएडा या दिल्ली से गुरुग्राम मेट्रो में सफर कर सकते हैं. हालांकि, अगर किसी को नोएडा से दिल्ली या फिर गुरुग्राम से दिल्ली मेट्रो में जाना होगा, तो वो सेवा बाधित रहेगी.
दिल्ली मेट्रो को लेकर आज के बड़े अपडेट:
Update for tomorrow (27.11.2020)
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) November 26, 2020
As advised by Delhi Police, Metro services will be available only from Delhi towards the NCR sections. However, services from the NCR stations towards Delhi will not be available due to security reasons till further notice.
किसानों के प्रदर्शन के कारण कई मेट्रो स्टेशन के गेट्स को बंद कर दिया गया है. ग्रीन लाइन पर ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी, श्रीराम शर्मा, टिकरी बॉर्डर, टिकरी कलां, घेवरा स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है.
मेट्रो सेवा को लेकर दिल्ली मेट्रो की ओर से अपडेट जारी किया गया है. डीएमआरसी की ओर से कहा गया कि शाम 5.35 से मेट्रो सामान्य रूप से चल रही है. कल भी सभी लाइन पर रेगुलर सर्विस जारी रहेगी.
अन्य बड़े अपडेट:
दिल्ली के अलावा हरियाणा में भी ट्रैफिक को लेकर कुछ अपेडट दिया गया है:
• हरियाणा पुलिस ने किसान संगठनों द्वारा बलपूर्वक चलाए जा रहे ‘दिल्ली चलो‘ अभियान को देखते हुए नागरिकों को सलाह दी है कि वे हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करने वाले नेशनल हाइवे नंबर 10 (हिसार-रोहतक-दिल्ली) तथा नेशनल हाइवे 44 (अंबाला-पानीपत-दिल्ली) पर यात्रा करने से बचें क्योंकि उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
• किसान आंदोलन से दिल्ली जाने वाले रास्तों पर विशेषकर पानीपत-करनाल, करनाल-कुरुक्षेत्र तथा कुरुक्षेत्र-अंबाला के बीच आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.