scorecardresearch
 

किसान प्रोटेस्ट: कहीं जाम में फंसे मुसाफिर, कहीं टैक्सी-गाड़ियों की किल्लत से कई KM पैदल चलने को मजबूर

किसानों के लगातार जारी प्रदर्शन के कारण आम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. दिल्ली से जुड़े सभी रास्तों पर हर रोज लंबा जाम लग रहा है और लोगों को पैदल ही सड़क पर निकलना पड़ रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी जाम की दिक्कत (PTI)
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी जाम की दिक्कत (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी
  • दिल्ली आने वाले सभी रास्तों पर प्रदर्शन का असर
  • लंबे जाम के कारण आम लोगों को परेशानी

करीब दो महीने से पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में कृषि कानून के खिलाफ विरोध कर रहे किसान अब राजधानी दिल्ली में कूच कर चुके हैं. काफी दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाकों में किसानों ने डेरा जमाया है और केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर रहे हैं. हाइवे पर कई बार पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई, ऐसे में दिल्ली-एनसीआर लगातार जाम की समस्या से जूझ रहा है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, टिकरी और सिंधु बॉर्डर पर किसी तरह की ट्रैफिक मूवमेंट की इजाजत नहीं है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, गुरुग्राम जैसे इलाकों में आम लोगों को प्रदर्शन के कारण तकलीफ उठानी पड़ रही है, साथ ही इसका कोई हल निकलता भी नहीं दिख रहा है. 

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली से सटी सीमाओं पर पुलिस तैयारी करने में जुटी है. दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर पुलिस ने सोमवार सुबह सख्ती बढ़ा दी. किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सख्ती बढ़ती जा रही है. यहां हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है, जिसके बाद लोगों को एंट्री मिल रही है. सख्त चेकिंग के कारण अब जाम जैसे हालात बन गए हैं, गुरुग्राम में राजौकरी बॉर्डर से एम्बियंस मॉल तक जाम लग गया है. 


सड़क पर किसान, क्या करें मुसाफिर?
दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों ने डेरा जमाया हुआ है. सरकार ने किसानों को बुराड़ी के मैदान में आने का न्योता दिया है, लेकिन किसान सीमा पर डटे हैं और जंतर-मंतर जाने की मांग कर रहे हैं. यही कारण है कि दिल्ली आने वाले या हरियाणा जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है. कई जगह रुट बदला गया है तो कुछ जगह लंबा जाम है, जिसके कारण लोगों को पैदल ही सफर करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

Advertisement

 

देखें-  आजतक LIVE TV


किसानों के प्रदर्शन के कारण लोग अपना वाहन कम लेकर निकल रहे हैं, तो वहीं सार्वजनिक वाहन जाम में फंस रहे हैं. साथ ही कैब, टैक्सी जैसी सर्विस भी काफी हदतक प्रभावित हुई है, जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है. हरियाणा-दिल्ली के अलावा हरियाणा-पंजाब सीमा पर भी कुछ ऐसा ही हाल है, जहां से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की ओर आ रहे हैं.

किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली-बहादुरगढ़ रोड पर टिकरी बॉर्डर पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां ट्रैफिक मूवमेंट बंद है, ऐसे में लोग मेट्रो का रुख कर रहे हैं जहां सुरक्षा बढ़ाई गई है. 


अब यूपी बॉर्डर पर भी शुरू हुई दिक्कत
ऐसा नहीं है कि सिर्फ दिल्ली-हरियाणा-पंजाब सीमाओं पर ही दिक्कतें हैं, अब यूपी बॉर्डर पर भी घमासान शुरू हुआ है. मेरठ-मुजफ्फरनगर से चले किसानों ने दिल्ली की ओर कूच कर दिया है, लेकिन सीमा पर पुलिस ने उन्हें रोका हुआ है. जिसके कारण दिल्ली-मेरठ रोड, दिल्ली-देहरादून रोड पर जाम की स्थिति है. दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ जैसे रूट पर भारी जाम है और लाखों लोग जो हर रोज यहां सफर करते हैं उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. 

मेट्रो बंद होने से बड़ी परेशानी
किसानों ने सड़कों को जाम किया हुआ है लेकिन इसका असर मेट्रो रूट पर भी पड़ा है. दिल्ली-एनसीआर में कई ऐसे मेट्रो स्टेशन हैं, जिन्हें बंद किया गया है या फिर परिस्थिति के हिसाब से कभी भी बंद किए जाते हैं. साथ ही दिल्ली से नोएडा, गुरुग्राम की सर्विस को कुछ वक्त के बाद शुरू किया गया, लेकिन नोएडा-गुरुग्राम से दिल्ली जाने पर किल्लत है. यानी रोजाना इन शहरों में काम के लिए ट्रैवल करने वालों को यहां भी निराशा ही हाथ लग रही है.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement