यूपी के किसानों के दिल्ली कूच के कारण नोएडा में महाजाम के हालात बन गए हैं. आलम ये है कि 5 मिनट का सफर करीब ढाई घंटे में पूरा हो रहा है. पुलिस ने किसानों को नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया गया है. पुलिस किसानों को हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है. लिहाजा किसानों को बसों में भरकर हटाने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोक भी देखने को मिली. प्रदर्शनकारी किसान नेता सुखबीर खलीफा को घेर कर खड़े हो गए.
किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लंबा जाम लग रहा है. वहीं, रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया है ताकि लोगों को थोड़ी कम परेशानी का सामना करना पड़े. किसानों के दिल्ली मार्च के चलते दिल्ली के दिल्ली नोएडा बॉर्डर कालिंदी कुंज पर भीषण जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. कालिंदी कुंज से लेकर सरिता विहार तक लंबा जाम लगा हुआ है, इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उधर, बता दें कि किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. इस कूच से पहले केंद्र सरकार के मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल आज किसानों के साथ चंडीगढ़ में मीटिंग करेगा.इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. सीएम मान ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगें माननी चाहिए. किसानों को उनका हक केंद्र को देना चाहिए. ट्रेक्टर खेतों में अच्छे लगते हैं, केंद्र सरकार को चाहिए कि बातचीत के ज़रिये हल निकाले.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सड़क को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस किसानों से बात कर रही है, उम्मीद है कि वे दिल्ली में प्रवेश नहीं करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. कई दोपहिया और चार पहिया वाहन सरिता विहार में जाम में फंस गए हैं.
जाम में फंसे राज शर्मा ने कहा कि मैं आगरा जा रहा हूं और अब रूट नहीं बदल सकता, क्योंकि यही एकमात्र रास्ता है. उन्होंने कहा कि अभी ये कहना मुश्किल है कि जाम क्लियर होने में कितना वक्त लगेगा.
यह भी पढ़ें: Delhi जा रहे Farmers को Dalit Prerna Sthal स्थल पर रोका तो चिल्ला बॉर्डर की तरफ बढ़े, नोएडा में लगा महाजाम
इस बीच अधिकारियों ने बताया कि किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी, खासकर दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बुलडोजर, बैकहो मशीनें, विक्रांत लॉजिस्टिक वाहन, दंगा नियंत्रण वाहन और वॉटर कैनन को तैनात किया गया है.
किसान क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?
किसान संगठन दिसंबर 2023 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.किसान समूहों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ाने के लिए 7 फरवरी को 'किसान महापंचायत' बुलाया है और 8 को राजधानी दिल्ली में संसद तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है.