scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली बॉर्डर पर जमे अन्नदाता, कृषि मंत्री ने आज बुलाई किसान यूनियन की बैठक

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 दिसंबर 2020, 12:05 AM IST

कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर जमे हुए हैं. किसान नेता बूटा सिंह का कहना था कि गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बात करने का भरोसा दिया है. इस बीच, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने 1 दिसंबर को दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में किसान यूनियन की बैठक बुलाई है. किसान पिछले 5 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और अपनी मांगों से पीछे नहीं हट रहे हैं.

Farmers Protest Live Farmers Protest Live

हाइलाइट्स

  • कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी
  • दिल्ली-हरियाणा, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जमाया डेरा
  • केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों की बैठक बुलाई
  • टिकरी-सिंधु समेत चार बॉर्डर पूरी तरह बंद
11:21 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री ने किसानों की बैठक बुलाई

Posted by :- Varun Shailesh

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने 1 दिसंबर को दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में किसान यूनियन की बैठक बुलाई है. जिन यूनियनों ने पहले दौर की वार्ता में भाग लिया था, उन्हें मंगलवार को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है.

10:36 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

Posted by :- Varun Shailesh

किसान आंदोलन के दौरान सिंधु बॉर्डर पर हुए बवाल पर दिल्ली पुलिस ने दंगा करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. अलीपुर पुलिस स्टेशन में ये एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है. 

9:53 PM (4 वर्ष पहले)

केंद्र कृषि कानूनों पर करे विचारः हनुमान बेनीवाल

Posted by :- Varun Shailesh

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि मैंने केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध किया है और आज मैंने अमित शाह को एक पत्र लिखा है कि अगर काले कानूनों को रद्द नहीं किया जाता है, तो हम एनडीए को अपना समर्थन जारी रखने के बारे में सोचेंगे.
 

9:47 PM (4 वर्ष पहले)

वामपंथी दल किसानों के समर्थन में उतरे

Posted by :- Varun Shailesh

वामपंथी पार्टियों ने जारी किसान आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने जारी बयान में लेफ्ट संगठनों को एकजुट होने और किसान आंदोलन को सपोर्ट करने का आह्वान किया. सीताराम येचुरी ने कहा कि वामपंथी दल  देशभर में सक्रिय अपने संगठनों को एकजुट करें और किसान आंदोलन को समर्थन दें. उन्होंने इसके लिए किसान संगठन, कृषि मजदूर संगठनों और ट्रेड यूनियन का आह्वान किया.

Advertisement
8:54 PM (4 वर्ष पहले)

टिकरी बॉर्डर बंद, बदुसराय टू व्हीलर के लिए खुला

Posted by :- Varun Shailesh

किसान आंदोलन के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी किया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि टिकरी बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद है. बदुसराय और झटीकरा सीमाएं केवल दो पहिया यातायात के लिए खुली हैं.  

8:06 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर तेज बहादुर को रोका

Posted by :- Varun Shailesh

बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर को दिल्ली बॉर्डर पर रोक दिया गया. वह पैदल मार्च कर दिल्ली जंतर-मंतर किसानों को समर्थन करने जा रहे थे. तेज़ बहादुर और उनके साथी मानेसर से सुबह पैदल चल पहुंचे थे. राजौकरी,दिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने किसी भी सूरत में दिल्ली में एंट्री नहीं करने दिया. तेज़ बहादुर और समाजसेवी उमेद यादव और अन्य आधा दर्जन साथियों के साथ किसानों को समर्थन करने दिल्ली जा रहे थे. 

5:27 PM (4 वर्ष पहले)

हमने मोदीजी के सशर्त निमंत्रण को अस्वीकारा-जगमोहन सिंह

Posted by :- Varun Shailesh

भारती किसान यूनियन (डकौंदा) के नेता जगमोहन सिंह ने कहा कि हम सभी राज्यों के किसान संगठनों के साथ बैठक नहीं कर सकते. हम केवल पंजाब के 30 संगठनों के साथ ही ऐसा कर सकते थे. हमने मोदीजी के सशर्त निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया.

5:12 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के मुद्दों को हल किया जाएगा- हरदीप सिंह पुरी

Posted by :- Varun Shailesh

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं ने किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है और वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देने को तैयार हैं. वार्ता हमेशा बिना पूर्व शर्त या पूर्व धारणा के होती है. मुझे पूरी उम्मीद है कि उनकी सभी वास्तविक मांगों पर विचार किया जाएगा और मुद्दों को हल किया जाएगा.
 

5:05 PM (4 वर्ष पहले)

पूरे देश के किसान आंदोलन में शामिल-योगेंद्र यादव

Posted by :- Varun Shailesh

किसानों के प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगेंद्र यादव ने कहा कि आज तीर्थ करने वाले किसान, बांट कर खाने वाले किसान इस देश में अपनी छाप छोड़ने के लिए खड़े हैं. यह ऐतिहासिक क्षण है. उन्होंने कहा कि पहले महेंद्र सिंह टिकैत लाखों किसानों को लेकर आए थे. इस आंदोलन से पांच झूठ का पर्दाफाश हुआ है. पहला कहा गया कि नए कानूनों का विरोध किसान नहीं कर रहे, बिचौलिए कर रहे हैं. लेकिन अब इस झूठ का पर्दाफाश हो गया है. बेचारे किसानों को तो पता ही नहीं है कि इनको बरगलाया जा रहा है. यह झूठ फैलाया जा रहा है. सिर्फ मोदी जी को और नीति आयोग को पता है आज पंजाब के बच्चे बच्चे को यह पता है. तीसरा झूठ ये सिर्फ पंजाब का आंदोलन है. मगर जान लें इस आंदोलन में पूरे देश के किसान शामिल है.

Advertisement
4:44 PM (4 वर्ष पहले)

मन की बात मोदी को सुनाएंगे-योगेंद्र यादव

Posted by :- Varun Shailesh

किसान नेता जगमोहन सिंह ने सिंधु बॉर्डर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोदी अपने ही मन की बात बोल रहे हैं. यहां पर सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पंजाब के किसान नहीं हैं, यह मजदूर हैं, गरीब हैं. वहीं योगेंद्र यादव ने कहा कि हम जहां जहां हैं वहीं डटे रहेंगे. आज हम अपने मन की बात मोदी को सुनाएंगे.

3:13 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में भी प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली की तर्ज पर सोमवार को तमिलनाडु में भी किसानों ने कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. 

2:45 PM (4 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन के लिए पुलिस मुस्तैद

Posted by :- Mohit Grover
2:03 PM (4 वर्ष पहले)

किसान नेताओं की अमित शाह से हुई बात

Posted by :- Mohit Grover

किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार एक्टिव हुई है. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बूटा सिंह ने दावा किया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार दोपहर को उनसे बात की है. दावा है कि अमित शाह ने बातचीत का भरोसा दिया है और लेटर देने की बात कही है. बूटा सिंह सोमवार दोपहर को टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने ये बात कही. बूटा सिंह का कहना है कि आज शाम तक सरकार की ओर से बातचीत का आधिकारिक न्योता मिल सकता है. 

1:05 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
1:03 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह और नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक खत्म

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और गृह मंत्री अमित शाह के बीच हुई बैठक खत्म हो गई है. किसानों के प्रदर्शन को लेकर इस बैठक में मंथन हुआ और सरकार के रुख पर चर्चा की गई.

1:01 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के प्रदर्शन पर नीतीश का बयान

Posted by :- Mohit Grover

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों के प्रदर्शन पर बयान दिया है. नीतीश ने कहा कि कृषि कानून से फायदा होगा, ऐसे में किसानों को सरकार से बात करनी चाहिए. केंद्र सरकार ने बातचीत करने की बात कही है. 

12:49 PM (4 वर्ष पहले)
12:39 PM (4 वर्ष पहले)

प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों को दिया नानक जयंती का प्रसाद

Posted by :- Mohit Grover

भले ही प्रदर्शन के दौरान कई बार पुलिस और किसान आमने-सामने आए, लेकिन गुरु नानक जयंती के मौके पर जब प्रदर्शनकारियों ने अरदास की तो उसके बाद वहां तैनात जवानों को प्रसाद भी दिया.

12:32 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर बंट रही खीर

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
12:21 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह से मिलने पहुंचे कृषि मंत्री

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. इससे पहले बीती रात भी जेपी नड्डा के घर, अमित शाह-राजनाथ सिंह-नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक हुई थी. सूत्रों की मानें, तो सरकार अभी तक अपने पुराने स्टैंड पर ही टिकी हुई है और किसान भी अपने स्टैंड से नहीं हट रहे हैं, यही कारण है कि गतिरोध जारी है. 

11:57 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सख्ती बढ़ती जा रही है. यहां हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है, जिसके बाद लोगों को एंट्री मिल रही है. सख्त चेकिंग के कारण अब जाम जैसे हालात बन गए हैं, गुरुग्राम में राजौकरी बॉर्डर से एम्बियंस मॉल तक जाम लग गया है. 

11:22 AM (4 वर्ष पहले)

प्रदर्शन के बीच होगा कोरोना टेस्ट

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर एक मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई है. डॉक्टर का कहना है कि हम यहां कोरोना का टेस्ट करेंगे. ताकि पता चल सके कि यहां कोई कोरोना का सुपर स्प्रेडर तो नहीं है, अगर ऐसा होता है तो काफी चिंता बढ़ सकती है.

10:42 AM (4 वर्ष पहले)

ड्रोन कैमरे के जरिए रखी जा रही नज़र

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हो गए हैं. अब यहां पर पुलिस ड्रोन कैमरे के जरिए नज़र रख रही है. किसानों की ओर से लगातार एक ही मांग की जा रही है कि खुद पीएम मोदी या गृह मंत्री अमित शाह बात करें और इस मसले का हल निकलवाएं. 

Advertisement
10:27 AM (4 वर्ष पहले)

प्रदर्शन के बीच रविशंकर का ट्वीट

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के प्रदर्शन के बीच सरकार की ओर से लगातार कृषि कानून पर सफाई दी जा रही है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा कि नए कृषि कानून APMC मंडियों को समाप्त नहीं करते हैं. मंडियां पहले की तरह ही चलती रहेंगी. नए कानून ने किसानों को अपनी फसल कहीं भी बेचने की आज़ादी दी है, जो भी किसानों को सबसे अच्छा दाम देगा वो फसल खरीद पाएगा चाहे वो मंडी में हो या मंडी के बाहर. #FarmBills

9:50 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के मुद्दे पर राहुल ने सरकार को घेरा

Posted by :- Mohit Grover
9:21 AM (4 वर्ष पहले)

प्रदर्शनस्थल पर ही किसानों का नाश्ता...

Posted by :- Mohit Grover

सोमवार को भी किसानों का धरना जारी है. किसान सुबह से ही फिर विरोध करने में जुट गए हैं, इस दौरान सिंधु बॉर्डर पर सुबह-सुबह किसानों ने नाश्ता बनाया और सभी प्रदर्शनकारियों को दिया. किसानों ने पहले ही ऐलान किया है कि वो चार महीने के राशन के साथ यहां आए हैं. (फोटो: अशोक सिंघल)

9:15 AM (4 वर्ष पहले)

टिकरी-सिंधु बॉर्डर पर कोई मूवमेंट नहीं

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, टिकरी और सिंधु बॉर्डर पर किसी तरह की ट्रैफिक मूवमेंट की इजाजत नहीं है. 

9:13 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी

Posted by :- Mohit Grover

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रविवार को सिंधु बॉर्डर से हटने से इनकार कर दिया है. इस के साथ ही किसान संगठनों के नेताओं ने देश की राजधानी में प्रवेश के सभी 5 रास्तों को बंद करने की चेतावनी दी है. 

ये पढ़ें: दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी, राजधानी के 5 एंट्री प्वाइंट्स को ब्लॉक करने का चेतावनी

Advertisement
8:17 AM (4 वर्ष पहले)

ठंड में भी डटे हुए हैं किसान

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली-हरियाणा के सिंधु बॉर्डर पर सोमवार सुबह भी कड़ाके की ठंड के बीच किसान डटे हुए हैं. 

7:43 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों को मनाने के लिए सरकार एक्टिव

Posted by :- Mohit Grover

बीते दिन हैदराबाद से लौटते ही गृह मंत्री अमित शाह किसानों से जुड़ी एक बैठक में शामिल हुए. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर राजनाथ सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, अमित शाह ने बैठक की और किसान आंदोलन पर मंथन किया. जैसे-जैसे किसानों का आंदोलन बढ़ रहा है, राजनीतिक हलचल भी जारी है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल किसानों के साथ हैं और सरकार को घेर रहे हैं. 
 

7:43 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली के चारों ओर किसानों का डेरा

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की मांग को लेकर अड़े किसानों का संघर्ष जारी है. सरकार की ओर से बुराड़ी में प्रदर्शन करने की अपील को किसानों ने ठुकरा दिया और कहा कि कृषि कानूनों को लेकर उनकी मांग मानी जाए, वरना दिल्ली आने वाले पांचों रास्ते बंद किए जाएंगे. किसानों का कहना है कि उनके पास चार महीने तक का राशन है, ऐसे में वो अपनी जगह से टस से मस नहीं होंगे.

Advertisement
Advertisement