scorecardresearch
 

सिंघु बॉर्डर जाकर किसानों से मिले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, साथ में भोजन भी किया

दिग्विजय सिंह मंगलवार को दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की. किसानों के बीच बैठकर दिग्विजय सिंह ने उनसे बातचीत की और किसानों के साथ भोजन भी किया.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने किसानों से मुलाकात की.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने किसानों से मुलाकात की.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों से मिलने सिंघु बॉर्डर पहुंचे दिग्विजय सिंह
  • प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ दिग्विजय ने खाया खाना

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मंगलवार यानी 15 दिसंबर को दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की. किसानों के बीच बैठकर दिग्विजय सिंह ने उनसे बातचीत की और किसानों के साथ भोजन भी किया.

Advertisement

हालांकि, दिग्विजय सिंह ने खुद इन तस्वीरों को पोस्ट नहीं किया लेकिन उनके समर्थक कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दिग्विजय सिंह की तस्वीरों को पोस्ट किया है. तस्वीरों में वह किसानों संग बातचीत करते और खाना खाते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि किसानों के आंदोलन को कई राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है. किसान आंदोलन को लेकर पहले विपक्षी दलों के कई नेता समर्थन जता चुके हैं. कृषि कानूनों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच गतिरोध जारी है. किसान कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. तीन हफ्तों से दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले किसानों के लिए बुधवार यानी 16 दिसंबर का दिन अहम हो सकता है.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट किसानों के प्रदर्शन को लेकर फैसला सुना सकती है. चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की बेंच सुनवाई करेगी. किसान आंदोलन को लेकर तीन याचिकाएं दायर की गई हैं. बुधवार को कोर्ट इस बात का फैसला करेगा कि किसानों का प्रदर्शन दिल्ली बॉर्डर पर चलने दिया जाए या फिर उन्हें कहीं और भेजा जाए.

Advertisement

देखें-आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement