scorecardresearch
 

'हम किसानों को पिटवाने नहीं आए हैं'.. टिकैत पर लगाए ये आरोप, पढ़ें-क्या बोले किसान नेता वीएम सिंह

किसान नेता वीएम सिंह ने कहा कि इस रूप से आंदोलन नहीं चलेगा. हम यहां पर शहीद कराने या लोगों को पिटवाने नहीं आए हैं. वीएम सिंह ने कहा कि राकेश टिकैत ने सरकार के साथ मीटिंग में यूपी के गन्ना किसानों की बात एक बार भी उठाई क्या.

Advertisement
X
राकेश टिकैत के साथ वीएम सिंह (फाइल फोटो -PTI)
राकेश टिकैत के साथ वीएम सिंह (फाइल फोटो -PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने खुद को किया आंदोलन से अलग
  • किसान नेता वीएम सिंह का राकेश टिकैत पर आरोप
  • 'टिकैत ने दूसरे रूट पर जाने का दबाव बनाया'

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा का असर किसानों के आंदोलन पर दिखने लगा है. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने खुद को आंदोलन से अलग कर लिया है. किसान नेता वीएम सिंह ने बुधवार को इसका ऐलान किया. उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीएम सिंह ने कहा कि इस रूप से आंदोलन नहीं चलेगा. हम यहां पर शहीद कराने या लोगों को पिटवाने नहीं आए हैं.

Advertisement

राकेश टिकैत पर आरोप

वीएम सिंह ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर कहा कि टिकैत सरकार के साथ मीटिंग में गए. वहां उन्होंने यूपी के गन्ना किसानों की बात, धान की बात एक बार भी की क्या? हम यहां से समर्थन देते रहें और वहां पर कोई नेता बनता रहे, ये काम सही नहीं है.

वीएम सिंह ने आरोप लगाया कि राकेश टिकैत ने तय रूट से अलग दूसरे रूट पर जाने का दबाव बनाया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ट्रैक्‍टर रैली के दौरान तय रूटों का उल्‍लंघन किया, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.

देश को बदनाम करने नहीं आए

किसान नेता ने कहा कि हम देश को बदनाम करने नहीं आए थे. हम तो इसलिए आए थे ताकि धान का पूरा रेट मिले, गन्ने का दाम मिले, MSP मिले. सिंह ने कहा की किसान आंदोलन अब गलत रास्ते पर चला गया है. हम उन लोगों के साथ आंदोलन नहीं चला सकते, जिनकी दिशा अलग हो.

Advertisement

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम एमएसपी के लिए आए हैं, हुड़दंग मचाने नहीं. 26 जनवरी को जो कुछ भी हुआ, वह बहुत शर्मनाक है. सिंह ने कहा कि मैंने आंदोलन खड़ा करने का काम किया, मैंने तमाम किसानों को दिल्‍ली लाने का काम किया. 

लोगों को पिटवाने नहीं आए

किसान नेता वीएम सिंह ने ऐलान किया कि उनका संगठन किसानों के आंदोलन से अलग हो रहा है. बकौल वीएम सिंह, इस रूप से आंदोलन आगे नहीं चलेगा. हम लोग आंदोलन को सही दिशा में ले जाएंगे. हम यहां पर शहीद कराने या लोगों को पिटवाने नहीं आए हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV  

उधर, ट्रैक्टर मार्च में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है. बुधवार दोपहर तक करीब 200 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि दो दर्जन से अधिक FIR दर्ज की गई हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से कई किसान नेताओं पर भी एफआईआर की गई हैं. 

Advertisement
Advertisement