scorecardresearch
 
Advertisement

सोनीपत में सैकड़ों किसानों ने कोंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे किया जाम

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 दिसंबर 2020, 4:39 PM IST

कृषि कानून के मसले पर किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच भारत सरकार ने फिर किसानों को चिट्ठी लिख बातचीत का रास्ता खुला रहने का संकेत दिया है. गुरुवार को ही राहुल गांधी ने कृषि कानून के मसले पर राष्ट्रपति से मुलाकात की. किसानों ने सोनीपत में एक्सप्रेसवे जाम कर दिया है.

किसानों का हल्ला बोल जारी (PTI) किसानों का हल्ला बोल जारी (PTI)

हाइलाइट्स

  • कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
  • राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे राहुल समेत 3 नेता
  • प्रियंका गांधी और अन्य नेता हिरासत में लिए गए
  • किसानों के आंदोलन को लगभग एक महीना पूरा
11:17 PM (4 वर्ष पहले)

कल कई किसानों से बात करूंगाः PM मोदी

Posted by :- Surendra Verma

 

7:07 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानून के समर्थन में मिले किसान

Posted by :- Surendra Verma

 

7:00 PM (4 वर्ष पहले)

सोनीपत में किसानों ने लगाया जाम

Posted by :- Surendra Verma

किसानों ने सोनीपत के पास कोंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP) को भी जाम कर दिया है. किसानों ने ट्रैक्टर केएमपी के ऊपर लगाकर जाम किया है. किसान सैकड़ों की संख्या में मौजूद हैं और इस वजह से केएमपी पर लंबा जाम लग गया है.

6:45 PM (4 वर्ष पहले)

कल दिल्ली के द्वारका में रहेंगे रक्षा मंत्री

Posted by :- Surendra Verma

 

Advertisement
6:26 PM (4 वर्ष पहले)

मुस्लिम कर रहे जर्दा पुलाव की व्यवस्था

Posted by :- Surendra Verma

पंजाब के मलेरकोटला के मुस्लिम पिछले 25-26 दिनों से सिंघु बॉर्डर पर नमकीन और मीठा पुलाव किसानों को बना करके खिला रहे हैं. यह नमकीन और मीठा पुलाव "जर्दा" कहलाता है, जहां एक ओर किसान आंदोलन कर रहे हैं तो मलेरकोटला के मुस्लिम इन किसानों को संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच के पास ही खाने पीने की व्यवस्था कर रहे हैं.

3:44 PM (4 वर्ष पहले)

बागपत के 60 किसान कृषि मंत्री से मिले

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली में किसान मजदूर संघ, बागपत से जुड़े 60 किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल आज कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिला.

 

3:42 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री से मिले मेरठ क्षेत्र के किसान

Posted by :- Mohit Grover

गुरुवार दोपहर को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मेरठ क्षेत्र के किसान मुलाकात करने पहुंचे. लगातार किसान संगठनों के नेता कृषि मंत्री से मुलाकात कर नए कानूनों के समर्थन का ऐलान कर रहे हैं.

3:40 PM (4 वर्ष पहले)

कई किसान संगठन कानून का समर्थन कर रहेः कृषि राज्य मंत्री

Posted by :- Surendra Verma

किसानों के आंदोलन को लेकर कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भारत सरकार का प्रयास है कि मामले का समाधान हो, वैसे भी हर विभाग का जो समाधान है वह बातचीत से ही हो सकता है और हुआ भी है. उन्होंने कहा कि किसान संगठनों की लंबे समय से जो मांगें थी उसी के अनुसार कानून पारित किया गया. हम तो यह चाहते हैं कि वार्ता हो और वार्ता के जरिए ही समाधान निकले. उन्होंने जो बातें रखी थी या जो कही थी उनको हमने लिखित रूप से पत्र में भेजा है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी या लेफ्ट दल राजनीति कर रहे हैं. देशभर के किसान समर्थन देने के लिए मंत्री के पास आ रहे हैं और वह यह भी कह रहे हैं कि यह कानून किसानों के हित में है अगर इसे वापस ले लिया तो वे आंदोलन करेंगे.

2:24 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार ने किसानों को फिर लिखी चिट्ठी...

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के आंदोलन के बीच सरकार की ओर से किसानों को एक और चिट्ठी लिखी गई है. कृषि मंत्रालय द्वारा लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि सरकार किसानों की हर मांग पर चर्चा करने के लिए तैयार है. सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि अभी भी बातचीत के रास्ते खुले हुए हैं. पूरी चिट्ठी को नीचे पढ़ें... 

,

Advertisement
2:09 PM (4 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन पर खट्टर का बयान

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून के मसले पर जारी किसानों के आंदोलन के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर का एक बयान आया है. मनोहर खट्टर ने कहा कि आजकल हम तमाशा देख रहे हैं, कानून रद्द करने के लिए लोग दबाव बना रहे हैं. खट्टर बोले क्या ये डेमोक्रेसी है, धींगामस्ती नहीं चलेगी. सभ्य तरीके से हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है. 

1:46 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों का हल्ला बोल जारी

Posted by :- Mohit Grover

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों ने रिलायंस से जुड़ी दुकानों को बंद करवा दिया है. इसके अलावा पटियाला के रसूलपुर गांव में किसानों ने जिओ मोबाइल टावर की बिजली काट दी है. 

1:23 PM (4 वर्ष पहले)

किसान संगठनों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Mohit Grover

आंदोलन को लेकर गुरुवार को किसान संगठनों द्वारा डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें..
•    दो साल पहले सरकार की मंशा पर शक हुआ था, लेकिन कोरोना काल में नया कानून लाया गया. देशभर में आंदोलन है, लेकिन पंजाब अगुवाई कर रहा है.
•    मोदी सरकार ने सभी सरकारी संपत्ति को प्राइवेट हाथों में दे दिया है, कृषि के साथ भी यही किया जा रहा है. हम किसी संशोधन नहीं बल्कि कानून वापसी की मांग कर रहे हैं.
•    किसी को भी आंदोलन के दौरान हिंसा नहीं करने दी जाएगी, 500 ग्रुप बने हुए हैं. हर किसी की रोज बैठक होती है.
•    सिर्फ MSP का विवाद नहीं है, कानूनों की भी बात है. कानून लागू होने से खेती का पूरा सिस्टम बदल जाएगा और किसानों को नुकसान होगा. 
•    हम अलग-अलग भाषाओं में अपने पैम्फ्लेट निकाल रहे हैं, लोगों को आंदोलन के बारे में बता रहे हैं. हमारी डिजिटल टीम भी अब सोशल मीडिया के जरिए लोगों का समर्थन जुटा रही है.

12:36 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस नेताओं को छोड़ा गया

Posted by :- Mohit Grover

हिरासत में लिए गए प्रियंका गांधी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को अब रिहा कर दिया गया है.

12:12 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल का पीएम मोदी पर हमला

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कृषि कानून के मसले पर राष्ट्रपति से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी बोले कि राष्ट्रपति से हमने कहा है कि इन कानूनों से किसानों को नुकसान होने वाला है, देश को दिख रहा है कि किसान कानून के खिलाफ खड़ा है. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, जबतक कानून वापस नहीं होगा तबतक कोई वापस नहीं जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार संसद का संयुक्त सत्र बुलाए और इन कानूनों को तुरंत वापस लें. राहुल ने कहा कि आज किसान दुख और दर्द में हैं, कुछ किसानों की मौत भी हुई है. 

Advertisement
11:57 AM (4 वर्ष पहले)

महिला कांग्रेस का मोदी सरकार पर वार

Posted by :- Mohit Grover
11:52 AM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा

Posted by :- Mohit Grover

हिरासत में ली गईं प्रियंका गांधी ने आजतक से बात की, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपनी जिद पर अड़ गई है. आज जो भी सरकार से सवाल करता है, उन्हें देशद्रोही बता दिया जाता है. प्रियंका बोलीं कि सरकार के दिल में किसानों के लिए कोई इज्जत नहीं है. 

11:49 AM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी हिरासत में...

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन नेताओं के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे हैं. कांग्रेस के मार्च को निकालने की इजाजत नहीं दी गई, जिसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. 

10:47 AM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस दफ्तर पर जुटने लगे हैं नेता

Posted by :- Mohit Grover
10:33 AM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस के मार्च से पहले विवाद

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस पार्टी द्वारा आज निकाले जाने वाले मार्च को कोई परमिशन नहीं मिली है. हालांकि, राहुल गांधी समेत तीन नेता राष्ट्रपति भवन जा सकेंगे. साथ ही नई दिल्ली इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और राष्ट्रपति भवन के पास सुरक्षा को बढ़ाया गया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरा है. राहुल ने लिखा कि भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं, इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा.

Advertisement
8:59 AM (4 वर्ष पहले)

आज फिर किसानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के द्वारा आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. किसान नेता दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें आंदोलन का कारण बताएंगे. किसान मोर्चा की ओर से अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अगर लोगों के कुछ सवाल हो तो वो जवाब दे सकें.

8:19 AM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री से मिलेगी किसान सेना

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के आंदोलन के बीच आज किसान सेना के समर्थक और किसान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करेंगे. किसान सेना नए कृषि कानूनों पर अपना समर्थन देगी.

7:47 AM (4 वर्ष पहले)

राहुल की अगुवाई में विपक्ष का हल्ला बोल

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर कृषि कानूनों के मसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे, उनके साथ विपक्ष कसे अन्य कई नेता भी होंगे. 

गुरुवार को राहुल की अगुवाई में एक मार्च निकाला जाएगा, जिसमें विपक्ष के सांसद होंगे. जिसके बाद करीब दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर वाला पत्र राष्ट्रपति को सौंप कानून वापसी की अपील होगी. ये मुलाकात सुबह करीब 11.30 पर होगी. 
 

7:46 AM (4 वर्ष पहले)

सरकार और किसानों में नहीं बनी बात

Posted by :- Mohit Grover

बीते दिन सिंघु बॉर्डर पर 40 से अधिक किसान संगठनों की बैठक हुई, जिसमें सरकार के प्रस्ताव को नकार दिया गया. किसानों ने सरकार को लिखकर नया प्रस्ताव देने की बात कही है, जिसपर विचार किया जाएगा. 

किसानों की सबसे बड़ी मांग अब भी तीनों कानूनों की वापसी ही है. किसानों का ये फैसला तब आया है, जब 25 दिसंबर को पीएम मोदी हजारों किसानों से संवाद करेंगे और उनके खाते में कृषि सम्मान निधि योजना की किस्त भेजेंगे.

Advertisement
Advertisement