scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: तीसरे दौर की बातचीत भी फेल, सरकार ने किसान संगठनों को बताई 'MSP की गारंटी' नहीं देने की वजह

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 फरवरी 2024, 11:58 PM IST

Farmers Protest Live Updates: पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं. किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोका गया है. किसानों का ये प्रदर्शन आज ज्यादा बढ़ सकता है क्योंकि किसान संगठनों ने पंजाब में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. वहीं आज किसान नेताओं और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच आज बातचीत भी होनी है. किसानों को रोकने के लिए बीते दो दिनों से उन पर लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. इसके अलावा सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. इन सीमाओं पर सीमेंट और लोहे की बैरिकेडिंग भी की गई है. इसके अलावा किसानों को रोकने के लिए कटीले तार और कंटेनर भी रखे गए हैं. 

पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान

Farmers Protest Live Updates: पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं. किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोका गया है. किसानों का ये प्रदर्शन आज ज्यादा बढ़ सकता है क्योंकि किसान संगठनों ने पंजाब में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. वहीं आज किसान नेताओं और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच आज बातचीत भी होनी है. किसानों को रोकने के लिए बीते दो दिनों से उन पर लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. इसके अलावा सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. इन सीमाओं पर सीमेंट और लोहे की बैरिकेडिंग भी की गई है. इसके अलावा किसानों को रोकने के लिए कटीले तार और कंटेनर भी रखे गए हैं. 

शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने के प्रयास किए और हरियाणा पुलिस के जवानों पर पथराव भी किया गया, जिसके जवाब में पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल कर हालात को काबू में किया. हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि प्रदर्शन की आड़ में उपद्रव फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर किसान दिल्ली जाना चाहते हैं तो बस या ट्रेन से जाएं या फिर पैदल जाएं हम उन्हें ट्रैक्टरों से दिल्ली नहीं जाने देंगे.
 

11:58 PM (एक वर्ष पहले)

शंभू बॉर्डर पर देर रात एक बार फिर बवाल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

दिल्ली कूच के लिए सड़कों पर उतरे किसान हरियाणा में शंभू बॉर्डर पर डटे हैं. देर रात यहां एक बार फिर बवाल होने की बात सामने आई है. किसान आंदोलन के बीच सरकार और किसानों के बीच हो रही तीसरे दौर की बातचीत भी फेल हो गई है. सरकार और किसानों के बीच हुई बैठक में कोई सफलता नहीं मिली है. सरकार ने बताया कि एमएसपी को रातों-रात वैध क्यों नहीं किया जा सकता.

11:55 PM (एक वर्ष पहले)

सरकार-किसानों की बैठक में ये नेता रहे शामिल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच 3 दौर की बातचीत हो चुकी है. हालांकि तीनों मीटिंग बेनतीजा रही हैं, सरकार और किसानों के बीच गुरुवार शाम को तीसरे दौर की बातचीत हुई थी. इस बैठक में जगजीत सिंह दल्लेवाल (अध्यक्ष बीकेयू/सिद्धूपुर), शिव कुमार कक्का (राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरकेएम), जरनैल सिंह (अध्यक्ष बीकेयू, खेती बचाओ), सुरजीत फुल (अध्यक्ष, बीकेयू-क्रांतिकारी), सरवन सिंह पंढेर, (समन्वयक केएमएम), अमरजीत सिंह मोहरी (अध्यक्ष, बीकेयू-शहीद भगत सिंह), सुखजिंदर खोसा (अध्यक्ष, बीकेयू/खोसा), मंजीत राय (अध्यक्ष दोआबा किसान यूनियन), बलवंत सिंह बेहरामके (अध्यक्ष, बीकेयू/बेहरामके), जसविंदर सिंह लोंगोवाल (अध्यक्ष, बीकेयू/एकता आज़ाद), कुरुबु शांता कुमार (अध्यक्ष, कर्नाटक, गन्ना किसान संघ), बचित्तर सिंह कोटला, अशोक बुलारा, लखविंदर सिंह औलख शामिल रहे.

10:56 PM (एक वर्ष पहले)

तीसरे दौर की बातचीत भी फेल, सरकार ने किसान संगठनों को बताई 'MSP की गारंटी' नहीं देने की वजह

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

किसान आंदोलन के बीच सरकार और किसानों के बीच हो रही तीसरे दौर की बातचीत भी फेल हो गई है. सरकार और किसानों के बीच हुई बैठक में कोई सफलता नहीं मिली है. सरकार ने बताया कि एमएसपी को रातों-रात वैध क्यों नहीं किया जा सकता. पंजाब और हरियाणा के किसानों के गेहूं और धान की एमएसपी पर खरीद पहले ही सुनिश्चित हो चुकी है. 
गन्ना- देश में सबसे ज्यादा रेट
कपास- एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की गई
फिर भी किसान सभी फसलों के लिए एमएसपी पर अड़े हुए हैं.

10:25 PM (एक वर्ष पहले)

संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद आह्वान के बाद नोएडा पुलिस अलर्ट, जारी किया ट्रैफिक एडवाइजरी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन ने भारत बंद का आह्वान किया है. नोएडा पुलिस इस पर अलर्ट है और पुलिस सुबह से ही ग्रेटर नोएडा और नोएडा से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली सघन चेकिंग अभियान चलायेगी. ऐसे में नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाले मार्गो पर एक बार फिर भीषण जाम लग सकता है, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.

पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि दिल्ली जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का उपयोग करें. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों की एंट्री को बैन कर दिया है, पुलिस ने मालवाहकों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन भी किया है.
 

Advertisement
9:37 PM (एक वर्ष पहले)

पंजाब के निजी बस उद्योग ने भारत बंद का किया समर्थन

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पंजाब के निजी बस उद्योग ने पंजाब के किसान संगठन के भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए घोषणा की है कि पंजाब में 16 तारीख को सभी निजी बसें बंद रहेंगी.

8:57 PM (एक वर्ष पहले)

मीटिंग वेन्यू में बैठक के लिए पहुंच चुके हैं तीनो केंद्रीय मंत्री

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

केंद्रीय मंत्री किसान नेताओं से मीटिंग के लिए पहुंच चुके हैं. पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय तीनों ही मीटिंग वेन्यू पर पहुंचे हैं. केंद्रीय मंत्रियों के मीटिंग वेन्यू पर पहुंचने से पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान और किसान नेताओं की करीब 35-40 मिनट तक बातचीत हुई है.

7:53 PM (एक वर्ष पहले)

कल अपने खेतों में न जाएं किसान, राकेश टिकैत ने की अपील

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "हमने 'ग्रामीण भारत बंद' के बारे में बात की है  कि किसान कल अपने खेतों में न जाएं. इससे कल एक बड़ा संदेश जाएगा. इस आंदोलन की एक नई विचारधारा है, एक नई पद्धति है. राजमार्ग बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन हमारे बैठक बिंदुओं पर बैठकें जारी रहेंगी और हम वहीं निर्णय लेंगे. 17 फरवरी को सिसौली में मासिक पंचायत होगी. एमएसपी पर हमारी मांग तो है लेकिन इस पर रणनीति बनानी होगी. पंजाब और हरियाणा में जो घटनाएं हो रही हैं. हम इसकी आशा करते हैं. हमने कहा है कि इसके लिए भीड़ के रूप में इकट्ठा न हों. जहां तक ​​बंद का सवाल है, हमने लोगों से स्वेच्छा से भाग लेने का आग्रह किया है.

7:50 PM (एक वर्ष पहले)

ताज होटल में पंजाब सीएम के साथ केंद्रीय मंत्रियों की बैठक जारी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

जानकारी के मुताबिक अभी केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ के ताज होटल पर हैं. जहां पर पंजाब के सीएम भगवंत मान और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा के साथ केंद्रीय मंत्रियों की बैठक जारी है. किसान अभी मीटिंग में नहीं हैं.

4:56 PM (एक वर्ष पहले)

चंडीगढ़ पहुंचे किसान नेता, तीसरे दौर की होगी बैठक

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कई किसान नेता केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक के लिए सेक्टर 26-चंडीगढ़ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं. शीर्ष नेताओं में जगजीत सिंह दलेवाल और जरनैल सिंह चंडीगढ़ में महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान पहुंच गए हैं. किसानों की सरकार के साथ आज तीसरे दौर की बैठक होने वाली है.

Advertisement
4:47 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों को कौशांबी थाने ले गई पुलिस

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

गाजियाबाद एसपी स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि करीब 10 से 12 किसान दिल्ली कूच के लिए निकले थे, लेकिन गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर खड़ी यूपी पुलिस ने इनको हिरासत में ले लिया और बस में भरकर कौशांबी थाने ले गई. इन्हें समझा कर और कानूनी करवाई के बाद छोड़ दिया जाएगा.

4:43 PM (एक वर्ष पहले)

अब यूपी के किसान भी दिल्ली कूच करने निकले

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

किसान आंदोलन के दिल्ली कूच ऐलान के बीच गुरुवार को पहली बार यूपी की तरफ से भी किसान दिल्ली कूच करने निकले, हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक लिया और बस में भरकर ले गई. ये किसान यूपी के गाजियाबाद की तरफ से गैस सिलेंडर और राशन लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे थे. वहीं हरियाणा के सबसे बड़े किसान संगठन ने भी आंदोलन के समर्थन का ऐलान कर दिया है.

2:32 PM (एक वर्ष पहले)

17 फरवरी को 3 घंटे तक हरियाणा के टोल फ्री करेंगे किसान

Posted by :- Rishi Kant

किसान प्रदर्शन के बीच गुरनाम सिंह चढूनी संगठन ने बड़ा ऐलान किया है. चढूनी ग्रुप की ओर से कहा गया है कि किसान 17 फरवरी को दोपहर 12 से तीन बजे तक सभी टोल प्लाजा फ्री किए जाएंगे. इसके अलावा सभी तहसीलों में कल ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा. यह पूरा विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा.  


(इनपुट- चंद्रप्रकाश)

2:29 PM (एक वर्ष पहले)

किसान आंदोलन को लेकर ममता का बयान

Posted by :- Rishi Kant

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसान जल रहे है, पूरा देश जल रहा है, लेकिन बीजेपी मुस्कुरा रही है. वे पूरे देश में आग लगा रहे हैं. 
 

1:31 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली जाना सभी का अधिकार, लेकिन...: मनोहर खट्टर

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के प्रदर्शन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनकी हरियाणा से कोई मांग नहीं है, केंद्र से मांग है. दिल्ली जाना हर एक का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उसका मोटिव ध्यान करना होता है. इस विषय का अनुभव हम देख चुके हैं. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. वे ट्रेन, बसें, या अपने वाहन में जाएं. ट्रैक्टर परिवहन का साधन नहीं है. चर्चा लोकतांत्रिक तरीके से होनी चाहिए ताकि किसी समाधान तक पहुंचा जा सके.  


 

Advertisement
1:22 PM (एक वर्ष पहले)

पंजाब के तीन जिलों में इंटरनेट सेवा पर बैन

Posted by :- Rishi Kant

किसान आंदोलन को देखते हुए पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के साथ लगने वाले कई इलाकों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है. पटियाला जिले के पुलिस स्टेशन शतराना, समाना, घनौर, देवीगढ़, बलभेरा और जिला संगरूर के पुलिस थाना इलाके खनौरी, मनूक, लेहरा, सुनाम, छजली और फतेहगढ़ साहिब में इंटरनेट सेवा 16 फरवरी रात तक बंद रहेगी.  

पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान
12:37 PM (एक वर्ष पहले)

चंडीगढ़-अंबाला टोल प्लाजा किसानों ने फ्री किया

Posted by :- Rishi Kant

एक ओर किसान रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. किसान राजपुरा में रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. इसके अलावा किसानों ने चंडीगढ़-अंबाला टोल प्लाजा को भी फ्री कर दिया है. किसानों का ये आंदोलन सुबह  11 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. 
 

12:09 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों का रेल रोको आंदोलन पंजाब में शुरू

Posted by :- Rishi Kant

किसानों का आंदोलन सड़कों से रेल चक्का जाम तक पहुंच गया है. भारतीय किसान यूनियन (उग्रहां) ने कल ही ऐलान किया था कि प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने के विरोध में गुरुवार को चार घंटे के लिए पंजाब के अलग-अलग रेलवे रूटों को जाम किया जाएगा. उसी के तहत पंजाब के राजपुरा और अंबाला में प्रदर्शनकारी पटरियों पर बैठ गए हैं. 

 

11:57 AM (एक वर्ष पहले)

किसान और सरकार के बीच आज फिर होगी बात

Posted by :- Rishi Kant

किसान नेताओं और सरकार के बीच आज शाम एक बार फिर बात होनी है, उससे पहले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है वार्ता सफल होगी. 

 

 

 

11:11 AM (एक वर्ष पहले)

हमारे लिए दिल्ली दूर नहीं: राकेश टिकैत

Posted by :- Rishi Kant

किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रदर्शन को लेकर कहा कि ऐसा नहीं है कि इस बार हम पीछे हैं. पंजाब जब इकट्ठा होता है तो पूरे देश को जोड़ लेता है लेकिन पंजाब में कई सारे संगठन बन गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को भारत बंद की कॉल दी है और दूसरे संगठन ने दिल्ली जाने की कॉल दे दी और रास्ते में है लेकिन मुद्दे हमारे सबके एक हैं. ना हम किसानों से दूर हैं और ना हमारे लिए दिल्ली दूर है इसलिए सरकार बातचीत से समाधान निकाले. 

जब दिल्ली में आंदोलन था तो 40 बड़े नेता थे और जब हम यहां से गए 2 साल पहले तो उसके बाद जत्थेबंदी सारी इकट्ठा नहीं है. मुद्दे सारे एक हैं और सरकार उनसे बातचीत करके समाधान निकाल दे हम मान लेंगे. संगठन बंट जाते हैं क्योंकि कुछ पंजाब के संगठन SYL की बात करते हैं जो हमारा मुद्दा नहीं है क्योंकि ऐसे मुद्दों को उठाने से विवाद होता है और पंजाब बनाम हरियाणा सिख बनाम नॉनसिख का मुद्दा बन जाता है जिससे हमारा विरोध है. संयुक्त किसान मोर्चा अभी इस आंदोलन से दूर है यह एसकेएम का आंदोलन नहीं है और कल हमारे बंद का कॉल है.  

जयंत चौधरी के जाने से किसान कोई कमजोर नहीं होगा क्योंकि किसान सभी पॉलिटिकल पार्टियों को वोट देता है, लेकिन जब आंदोलन होता है तो वह हमारे साथ हो जाता है. इसलिए हमें आंदोलन वाला किसान चाहिए और हम वोट वाले झंझट से दूर रहना चाहते हैं. किसान की वोट की विचारधारा अलग है और आंदोलन की विचारधारा अलग है. 

(इनपुट- कुणाल)

Advertisement
10:58 AM (एक वर्ष पहले)

किसान सड़क पर आए तो विदेश भाग गए: पीएम मोदी पर संजय राउत का निशाना

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के प्रदर्शन को लेकर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "जब भी देश में संकट आता है, मोदी विदेश में रहते हैं या किसी जंगल सफारी में व्यस्त रहते हैं. जब पुलवामा में अटैक हुआ हमारे 40 जवानों की शहादत हो गई तो प्रधानमंत्री मोदी जिम कॉर्बेट की जंगल में शूटिंग कर रहे थे और अब हमारा किसान दिल्ली की तरफ मार्च कर रहा है तो प्रधानमंत्री जी मंदिरों का उद्घाटन कर रहे हैं विदेशों में. आंसू गैस, लाठियां और उनके रास्ते में कीलें भी ठोक दी गई हैं. मोदी जी किसानों को आत्महत्या करने की गारंटी दे रहे हैं. आप किसानों की आय दोगुनी करने वाले थे, लेकिन किसान सड़क पर आए तो आप विदेश भाग गए."

10:53 AM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली की सीमाओं पर क्या हाल?

Posted by :- Rishi Kant

पंजाब से निकले किसान हरियाणा में घुसने के लिए शंभू बॉर्डर पर रोके गए हैं. किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए दिल्ली की सभी सीमाओं पर पुख्ता इंतजाम हैं. देखिए दिल्ली के बॉर्डर पर क्या-क्या उपाय हैं?

 

10:50 AM (एक वर्ष पहले)

राम मंदिर बनने से मोदी का ग्राफ ऊपर: किसान नेता

Posted by :- Rishi Kant

भारतीय किसान यूनियन (एकता सिधुपुर) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि कि राम मंदिर बनने से मोदी का ग्राफ बहुत ऊपर चला गया है. उनका ग्राफ नीचे कैसे आएगा? मैं कई बार गांवों से कह रहा हूं कि हम कुछ ही दिनों में उनका ग्राफ नीचे ला सकते हैं. हमारे पास बहुत कम दिन हैं, क्या हम कुछ दिनों में ग्राफ नीचे ला सकते हैं. 
 

10:42 AM (एक वर्ष पहले)

किसान संगठनों के भारत बंद का समर्थन: कांग्रेस

Posted by :- Rishi Kant

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि किसान संगठनों ने जो भारत बंद का एलान किया है हम उसका समर्थन कर रहे हैं. कल सासाराम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी किसानों के साथ मुलाकात करेंगे. 3 मंत्रियों की नियुक्ति दिखावा है, किसानों पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, सड़कों में कीलें लगा दी गई हैं. जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किसानों के खिलाफ किया जा रहा है ये निंदनीय है. किसान देश और समाज की रीढ़ की हड्डी हैं वे अन्नदाता हैं. ये सरकार चंदा दाताओं का सम्मान करती है अन्नदाता का नहीं. 

 

10:39 AM (एक वर्ष पहले)

हमें शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने दे सरकार: पंढेर

Posted by :- Rishi Kant

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हम सुखद हल चाहते हैं. हमें सरकार शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने दे, हम दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों पर बलप्रयोग कर रही है. सवाल हमारी मांगों का है. 
 

Advertisement
10:37 AM (एक वर्ष पहले)

जीटी करनाल रोड पर भारी जाम

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली की सीमाएं सील कर दी गई हैं. कई लेयर की बैरिकेडिंग के साथ ही सुरक्षाबलों के जवान भी तैनात किए गए हैं. वहीं बॉर्डर सील होने की वजह से लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है. जीटी करनाल रोड से जाम की तस्वीरें भी सामने आई हैं. 

 

10:07 AM (एक वर्ष पहले)

किसान नेता 11 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सरवन सिंह पंढेर समेत कई किसान नेता शंभू बॉर्डर पर 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें वह आज शाम सरकार से होने वाली बातचीत को लेकर अपनी बात रख सकते हैं.

9:17 AM (एक वर्ष पहले)

किसानों की डिमांड क्या हैं?

Posted by :- Rishi Kant

केंद्र सरकार और किसानों के बीच आज तीसरे दौर की बात होनी है. इसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा के साथ नित्यानंद राय भी शामिल होंगे. पढ़िए किसानों की डिमांड क्या है- किसानों और केंद्र सरकार के डेलिगेशन के बीच आज शाम तीसरे दौर की मीटिंग, जानिए किन डिमांड्स पर अटकी है बात

8:11 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत करें: किसान नेता पंढेर

Posted by :- Rishi Kant

किसानों और सरकार के बीच बातचीत को लेकर पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "हमारी आज केंद्रीय मंत्रियों के साथ मीटिंग है और हम चाहते हैं कि पीएम मोदी उनसे बातचीत करें ताकि हम अपनी मांगों के समाधान तक पहुंच सकें या फिर हमें दिल्ली में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाए. हम पॉजिटिव मूड के साथ आज की मीटिंग में जा रहे हैं और हमें विश्वास है कि मीटिंग के बाद सकारात्मक परिणाम आएंगे." 

 

8:03 AM (एक वर्ष पहले)

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने सरकार को दी चेतावनी

Posted by :- Rishi Kant

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा, पंजाब के किसान भाई आंदोलन कर रहे हैं. पुलिस आंसू गैस के गोले और प्लास्टिक की गोलियां चला रही है. सरकार संयम से काम ले. किसानों को न उकसाए कहीं ऐसा ना हो कि अगला कदम सरकार को संभालना मुश्किल हो जाए. यह मामला बातचीत से सुलझाना चाहिए. कोई भी मांग गलत नहीं है. किसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे वह कोई विदेशी हो. जैसे वह किसी सीमा पर खड़े हो. गोले पे गोले दागे जा रहे है किसानों पर.

(इनपुट- आशीष शर्मा)
 

Advertisement
8:00 AM (एक वर्ष पहले)

तमिलनाडु CM ने पूछा- किसान या सरकार, कौन है आतंकवादी?

Posted by :- Rishi Kant

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने भी किसानों पर कार्रवाई करने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली-हरियाणा जैसे अन्य राज्यों में युद्ध जैसे हालात बना दिए हैं. चारों ओर बैरिकेडिंग, वाहनों को रोकने के लिए कीलें बिछाई गई हैं. सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. बीजेपी सरकार ने किसानों के संघर्ष को दबाने के लिए युद्ध से खतरनाक माहौल बनाया है.  

स्टालिन ने कहा, जब किसान लगभग एक साल से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो केंद्री सरकार ने उन्हें आतंकवादी बताया था. उनके संघर्ष को दबाने में असमर्थ सरकार ने कृषि कानूनों को वापस ले लिया था. हालांकि सरकार ने किसानों के जीवन में सुधार के लिए किसी योजना की घोषणा नहीं की. उन पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए. अब उन्होंने सशस्त्र सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं और अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए कीलों का बिस्तर लगा दिया है. इसमें आतंकवादी कौन हैं? किसान या सरकार?
 

(इनपुट- शिल्पा नायर)

7:56 AM (एक वर्ष पहले)

किसानों पर कार्रवाई से भगवंत मान पर भड़के चरणजीत चन्नी

Posted by :- Rishi Kant

किसानों पर शंभू बॉर्डर पर हुई कार्रवाई को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को पंजाब की धरती पर लहू लुहान कर रही है और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान केजरीवाल के साथ सैर कर रहे हैं. उनको इस समय किसानों का साथ देना चाहिए. किसानों पर अत्याचार नहीं होने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब वह स्वयं मुख्यमंत्री थे तो भी प्रधानमंत्री का रास्ता रोके जाने पर उन्होंने कोई गोली नहीं चलाई, कोई लाठीचार्ज नहीं किया तो अब पंजाब सरकार और पंजाब का मुख्यमंत्री कहां पर हैं? 

7:52 AM (एक वर्ष पहले)

किसानों के आंदोलन का उड़ान पर असर 

Posted by :- Rishi Kant

किसान आंदोलन की वजह से सड़क से आवाजाही प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से लोग अब फ्लाइट का सहारा ले रहे हैं. अब उड़ानों का किराया भी चार गुना बढ़ा दिया गया है. अमृतसर से दिल्ली का किराया तीन हजार रुपये से बढ़कर 12 हजार रुपये के करीब पहुंच चुका है.  

(अमृतसर से अमित शर्मा का इनपुट)
 

7:51 AM (एक वर्ष पहले)

टिकरी बॉर्डर पूरी तरह सील, ट्रैफिक पूरी तरह ठप

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए टिकरी बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. ऐसे में ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग घरों से ऑफिस के लिए पैदल ही निकल रहे हैं. इतना ही नहीं मेट्रो से सफर करने वाले लोग भी परेशान हैं क्योंकि मेट्रो से उतरने के बाद लोगों को ना तो ई-रिक्शा और ना ही ऑटो आदि मिल रहे हैं.

7:48 AM (एक वर्ष पहले)

पंजाब के कौन-से रेल रूट होंगे प्रभावित?

Posted by :- Rishi Kant

पंजाब में किसान संगठन बीकेयू (उग्रहां) ने आज रेल रोको आंदोलन किया हुआ है. आज जिस रेल रूट पर रेल रोकी जाएंगी, उनमें बठिंडा-बरनाला रूट, लुधियाना-जाखाल-दिल्ली रूट, राजपुरा-दिल्ली रूट और अमृतसर फतेहगढ़ साहिब रूट शामिल है. बुधवार को ही किसान संगठन ने ऐलान किया था कि गुरुवार को दोपहर 12 से शाम चार बजे तक रेल रोको आंदोलन किया जाएगा.

Farmers Protest: बठिंडा-बरनाला, लुधियाना-दिल्ली... आज पंजाब में किसानों के रेल रोको से प्रभावित होंगे ये ट्रेन रूट

Advertisement
7:42 AM (एक वर्ष पहले)

किसानों से मीटिंग में 3 केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के साथ आज होने वाली इस बातचीत में केंद्र सरकार की ओर से तीन केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. इससे पहले दो केंद्रीय मंत्री ही बैठक में शामिल हो रहे थे, जिनमें कॉर्पोरेट मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल थे. आज होने वाली मीटिंग में नित्यानंद राय भी शामिल होंगे.

7:34 AM (एक वर्ष पहले)

हरियाणा के 7 जिलों में आज भी मोबाइल इंटरनेट बैन 

Posted by :- Rishi Kant

हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में आज भी मोबाइल इंटरनेट पर बैन रहेगा. इसके अलावा 22 में से 15 जिलों में धारा 144 लागू है. शंभू बॉर्डर पर किसानों के 2500 ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंचे हुए हैं. इनमें से 800 ट्रॉलियों में खाने का सामान, लकड़ी और पेट्रोल-डीजल लेकर जा रहे हैं. किसान छह महीने तक धरना प्रदर्शन के लिए 'दिल्ली चलो' मार्च की तैयारी बीते दो महीने से कर रहे हैं.
 

7:32 AM (एक वर्ष पहले)

किसान और सरकारों के बीच आज बातचीत

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने बातचीत का प्रस्ताव दिया है. चंडीगढ़ में होने वाली इस बातचीत से पहले किसान नेताओं ने नाराजगी जताई है. उन्होंने किसानों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर कुछ वीडियो भी केंद्र सरकार के अधिकारियों को सौंपे हैं. 
 

7:30 AM (एक वर्ष पहले)

पंजाब में आज रेल रोको आंदोलन

Posted by :- Rishi Kant

पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उग्रहां) ने आज राज्य में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. किसान संगठन ने कहा था कि बुधवार की दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक पूरे राज्य में रेल रोकी जाएगी. संगठन का कहना है कि किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जोकि गलत है.
 

7:27 AM (एक वर्ष पहले)

शंभू बॉर्डर पर दूसरे दिन भी रहा तनाव

Posted by :- Rishi Kant

शंभू बॉर्डर पर बुधवार को पैरामिलिट्री फोर्स की 60 कंपनियां, जबकि हरियाणा पुलिस की 50 टुकड़ियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. जब किसानों ने बॉर्डर पार करने या बैरिकेड हटाने की कोशिश की तो उन पर आंसू गैस के गोले दागे गए. पहले दिन की तरह ही आंसू गैस के गोले ड्रोन से गिराए गए. 

Advertisement
7:25 AM (एक वर्ष पहले)

किसानों के प्रदर्शन का आज तीसरा दिन

Posted by :- Rishi Kant

'दिल्ली चलो' मार्च के लिए पंजाब से निकले किसानों को दूसरे दिन भी हरियाणा के शंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ने दिया गया है. शंभू बॉर्डर पर पंजाब की ओर से ट्रैक्टर ट्रालियों की काफी दूर तक लाइन लग गई है, जिसमें किसान अपने लिए करीब छह महीनों का सामान लेकर दिल्ली में डेरा डालना चाहते हैं. प्रदर्शन के दूसरे दिन ट्रॉलियों की संख्या बढ़कर दिखाई क्योंकि जो लोग फतेहगढ़ साहिब से चले थे वो बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं. हालांकि हरियाणा पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक लिया है. 
 

Advertisement
Advertisement