scorecardresearch
 
Advertisement

सिंघु बॉर्डर पहुंचकर बोले केजरीवाल, आंदोलनकारी किसानों को आतंकवादी-देशद्रोही कहा जा रहा

aajtak.in | 27 दिसंबर 2020, 8:48 PM IST

किसान और सरकार के बीच घमासान जारी है. किसान कड़ाके की सर्दी में भी सड़कों पर डटे हुए हैं. आज आंदोलन का 32वां दिन है. वहीं, इस घमासान के बीच किसानों की ओर से एक अच्छी खबर भी आई है. किसानों ने सरकार की ओर से आया बातचीत का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. लेकिन साथ ही वो शर्तें भी रख दी हैं, जिन्हें लेकर ये पूरा घमासान चल रहा है. अब गेंद सरकार के पाले में है. किसानों ने प्रस्ताव के साथ आंदोलन तेज करनी की चेतावनी भी दे दी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

हाइलाइट्स

  • किसान और सरकार के बीच जारी है घमासान
  • कड़ाके की ठंड में भी सड़कों पर हैं किसान
  • किसानों ने रखीं वे शर्तें, जिन्हें लेकर है घमासान
  • विद्युत संशोधन विधेयक में भी बदलाव की मांग
6:46 PM (4 वर्ष पहले)

कीर्तन दरबार में शामिल हुए केजरीवाल

Posted by :- Tirupati Srivastava
6:45 PM (4 वर्ष पहले)

70 साल से किसान को सभी ने धोखा दिया

Posted by :- Tirupati Srivastava

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अन्ना आंदोलन में हमें बदनाम करते थे, वैसे ही आज किसान को राष्ट्रदोही कह रहे हैं. 70 साल से किसान को सभी ने धोखा दिया. किसानों ने सिर्फ धोखा देखा है. तीन कानून से किसान की खेती छीनना चाहते हैं और पूंजीपतियों को देना चाहते हैं. अगर किसान की खेती चली गई वो किसान कहां जाएगा. किसान अपना खेत बचाने के लिए बैठे हैं. 

6:36 PM (4 वर्ष पहले)

आखिरी और कितनी शहादत चाहिए...

Posted by :- Tirupati Srivastava

सिंघु बॉर्डर पहुंचकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश का किसान दुखी है, कड़ाके की ठंड में किसान भाई, माताएं, बच्चे 32 दिनों से खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं. 40 से ज्यादा किसानों की शहादत हो चुकी है. मैं हाथ जोड़कर केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इनकी मांगें पूरी कर तीनों कानूनों को वापस ले. आखिरी और कितनी शहादत चाहिए...

6:22 PM (4 वर्ष पहले)

कीर्तन पाठ में हिस्सा लेंगे केजरीवाल

Posted by :- Tirupati Srivastava

सीएम अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर पर बने गुरु तेग बहादुर मेमोरियल में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कीर्तन पाठ में हिस्सा लेंगे. इससे पहले भी केजरीवाल गुरु तेग बहादुर मेमोरियल जा चुके हैं जहां दिल्ली सरकार ने आंदोलनकारी किसानों के लिए खाने, पानी और टॉयलेट की व्यवस्था की हुई है.

Advertisement
6:15 PM (4 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पहुंचे केजरीवाल

Posted by :- Tirupati Srivastava

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों से मिलने सिंघु बॉर्डर पहुंचे हैं. 

5:39 PM (4 वर्ष पहले)

कैप्टन का बीजेपी पर निशाना

Posted by :- Tirupati Srivastava

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व द्वारा किसानों को अर्बन नक्सल कहना मूर्खतापूर्ण है. क्या उन्हें लगता है कि कृषि कानून संकट केवल दिल्ली तक ही सीमित है? 

2:21 PM (4 वर्ष पहले)

हरसिमरत ने हनुमान बेनीवाल को दी बधाई

Posted by :- Javed Akhtar

किसानों के मुद्दे पर पहले ही बीजेपी का साथ छोड़ चुकी अकाली दल ने RLP के कदम की तारीफ की है. RLP नेता हनुमान बेनीवाल द्वारा एनडीए से अलग होने के फैसले पर हरसिमरत कौर ने बधाई दी है. हरसिमरत ने ट्वीट में लिखा, ''अकाली दल के नक्शेकदम पर आगे बढ़ते हुए किसानों के हक में एनडीए छोड़ने के लिए मैं हनुमान बेनीवाल जो को बधाई देती हूं. आरएलपी ने कड़ा संदेश दिया है कि जो पार्टी किसानों के साथ हैं और अन्नदाता का सम्मान करती हैं वो सबकुछ कुर्बान करने के लिए तैयार हैं.''

12:53 PM (4 वर्ष पहले)

केरल में केंद्र से 900 रुपये अधिक है धान का समर्थन मूल्य- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

केरल के वित्त मंत्री ने कहा है कि प्रदेश को लेकर प्रधानमंत्री के पास गलत जानकारी है. केरल में न केवल धान के लिए एमएसपी है, बल्कि यह केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित एमएसपी से 900 रुपये प्रति कुंतल अधिक भी है. 16 सब्जियों और रबर, नारियल जैसी व्यावसायिक उत्पाद के लिए भी एमएसपी है. उन्होंने कहा है कि पूरी प्रतिक्रिया के लिए बजट का इंतजार करें.

12:52 PM (4 वर्ष पहले)

केरल के वित्त मंत्री ने बताया- क्यों नहीं हैं मंडी सिस्टम

Posted by :- Bikesh Tiwari

केरल में मंडी सिस्टम क्यों नहीं है? इसे लेकर केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने ट्ववीट कर जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि केरल में जितने भूभाग पर खेती होती है, उसके 80 फीसदी से अधिक भूभाग पर कॉमर्शियल फसलों का उत्पादन होता है. इसके लिए (नारियल को छोड़कर) अलग-अलग कमोडिटी बोर्ड और मार्केटिंग के नियम हैं. उन्होंने कहा है कि इसके बावजूद हमने किसानों के हितों की रक्षा के लिए एमएसपी के साथ हस्तक्षेप किया.

Advertisement
12:31 PM (4 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर बड़ा हुआ स्टेज

Posted by :- Bikesh Tiwari

किसानों और सरकार के बीच चल रहा गतिरोध खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. सरकार के प्रस्ताव पर किसानों ने भी अपना प्रस्ताव भेज दिया है और बाकायदा अपनी शर्त भी सरकार को बता दी हैं. अब गेंद सरकार के पाले में है, किसानों ने 29 दिसंबर का वक्त दिया है. इस बीच किसान एक तरफ जहां आंदोलन तेज करने की तैयारी कर रहे हैं वहीं सिंघु बॉर्डर पर स्टेज भी बड़ा कर दिया गया है.

11:34 AM (4 वर्ष पहले)

आज शाम सिंघु बॉर्डर जाएंगे अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 6 बजे सिंघु बॉर्डर जाएंगे, जहां किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री शहीदी सप्ताह के दौरान कीर्तन दरबार में हिस्सा लेंगे.

10:49 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी के मन की बात का विरोध करेंगे किसान

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस साल की अंतिम मन की बात करेंगे. किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि आज सभी किसान पीएम मोदी के मन की बात का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि मन की बात के दौरान सभी लोग ताली और थाली बजाकर विरोध करें, थाली हो सके तो जूते से बजानी है क्योंकि थाली पीएम मोदी की होगी, जूता हमारा होगा. किसान ने कहा कि मोदी कभी मन की बात नहीं करते बल्कि मैले मन से बात करते हैं. कभी आत्मा की बात नहीं करते. इसलिए मन की बात का विरोध करें और वीडियो वायरल करें.

9:38 AM (4 वर्ष पहले)

29 को होगी किसानों और सरकार की बात!

Posted by :- Bikesh Tiwari

किसानों ने केंद्र सरकार का बातचीत का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. केंद्र सरकार ने इसके लिए 29 दिसंबर के दिन 11 बजे का समय प्रस्तावित किया है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इसपर सोमवार यानी 28 दिसंबर तक अपनी सहमति दे देगी.

9:32 AM (4 वर्ष पहले)

यूपीः जिलों में जाकर किसानों से बात करेंगे वरिष्ठ अधिकारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस आंदोलन में प्रदेश के कई जिलों के किसानों के भी शामिल होने की सूचनाओं के बीच यूपी सरकार अलर्ट हो गई है. योगी सरकार ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मैदान में उतार दिया है. 27, 28 और 29 दिसंबर को वरिष्ठ अधिकारी जिलों में डेरा डालकर किसान संगठनों और उनके प्रतिनिधियों से बात करेंगे. ये वरिष्ठ अधिकारी किसानों की समस्याओं की समीक्षा करेंगे.

Advertisement
8:21 AM (4 वर्ष पहले)

आज और कल शहादत दिवस मनाएंगे किसान

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली के बॉर्डर पर जमे किसान 27 और 28 दिसंबर को शहादत दिवस मनाएंगे. 30 दिसंबर को किसान ट्रैक्टर लेकर मार्च करेंगे.

8:11 AM (4 वर्ष पहले)

बैठक में फैसला- वार्ता नाकाम हुई तो तेज होगा प्रदर्शन

Posted by :- Bikesh Tiwari

किसानों की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि सरकार से वार्ता नाकाम हुई तो प्रदर्शन तेज किया जाएगा. एनडीए के सांसद, विधायकों के विरोध को बढ़ाया जाएगा. अडानी-अंबानी के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार जारी रहेगा. हरियाणा के साथ-साथ अब पंजाब के टोल भी फ्री कर दिए जाएंगे.

8:10 AM (4 वर्ष पहले)

पराली जलाने पर दंड के प्रावधान पर भी हो बात

Posted by :- Bikesh Tiwari

नए कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की मांग है कि पराली जलाने पर दंड के प्रावधानों को बाहर करने पर चर्चा हो. किसान विद्युत संशोधन विधेयक 2020 में भी जरूरी बदलाव करने की भी मांग कर रहे हैं.

8:09 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों की मांग- पहले इन बिंदुओं पर हो चर्चा

Posted by :- Bikesh Tiwari

नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की मांग है कि सबसे पहले इन कानूनों को रद्द करने के लिए अपनाई जानेवाली क्रियाविधि को लेकर चर्चा हो. इसके बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की गारंटी की प्रक्रिया और प्रावधान पर बात हो.

Advertisement
Advertisement