scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest LIVE Updates: किसानों ने आज के लिए प्रदर्शन को दिया विराम, कहा- कल फिर दिल्ली की तरफ आगे बढ़ेंगे

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 फरवरी 2024, 10:11 PM IST

Farmers Protest: आज किसानों के दिल्ली चलो मार्च की वजह से सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. देर रात तक केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच बैठक चली. सरकार ने आंदोलन पर अड़े अन्नदाताओं को समझाने की हर संभव कोशिश की लेकिन 5 घंटे से ज्यादा चली बैठक भी बेनतीजा रही. उसके बाद किसान नेताओं ने आर-पार की जंग का ऐलान करते हुए कह दिया कि, दिल्ली कूच होकर रहेगा. गाजीपुर, सिंघु, संभू, टिकरी समेत सभी बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने भी साफ कर दिया है कि, किसानों की आड़ में उपद्रवियों ने अगर कानून व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

Kisan Andolan Kisan Andolan

अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो आज आपके लिए इम्तिहान का दिन है. पंजाब. हरियाणा और यूपी से किसान दिल्ली आने लगे हैं. इसकी वजह से दिल्ली से सटी तमाम सीमाओं पर ट्रैफिक जाम लग गया है. दरअसल न्यूनतम समर्थन मूल्य अन्य मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन की ये नई किश्त है. किसानों को मनाने के लिए सोमवार को करीब पांच घ्ंटे लंबी वार्ता चली. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन मुंडा इस बैठक में शामिल थे. लेकिन किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी चाहते थे. इसी पर बात बिगड़ गई.

उसके बाद किसान नेताओं ने आर-पार की जंग का ऐलान करते हुए कह दिया कि, दिल्ली कूच होकर रहेगा... गाजीपुर, सिंघु, संभू, टिकरी समेत सभी बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने भी साफ कर दिया है कि, किसानों की आड़ में उपद्रवियों ने अगर कानून व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की तरफ बढ़ रहे किसानों के 2500 ट्रैक्टर, सरकार के साथ 5 घंटे चली मीटिंग बेनतीजा
 

10:11 PM (एक वर्ष पहले)

'बातचीत से निकलते हैं रास्ते'

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया, "सिंचाई योजनाओं के लिए मोदी सरकार ने डेढ़ गुना ज्यादा यानी लगभग ₹15 हजार 500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अंत में प्रदर्शनकारियों को मानने के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा, "किसी भी बात का हल चर्चा से ही निकलता है. गांधी के देश में बातचीत से रास्ते निकलते हैं. आप हाल के कतर का उदाहरण ले सकते हैं जहां पीएम मोदी ने नेतृत्व कर, बातचीत के जरिए हमारे आठ पूर्व नौ सैनिकों की कुशल घर वापसी कराई."
 

10:10 PM (एक वर्ष पहले)

नए मुद्दों पर तत्काल नहीं हो सकता समाधानः अनुराग ठाकुर

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्रदर्शनकारियों को समझना चाहिए कि एकदम से नए मुद्दों को चर्चा में जोड़ते रहने से उनका तत्काल समाधान नहीं हो सकता. अगर आप भारत के WTO से अलग होने की बात करोगे, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट खत्म करने की बात करोगे, स्मार्ट मीटर लगाने बंद कर दोगे, पराली वाले विषय पर हमें बाहर कर दोगे या जलवायु के मुद्दे से कृषि को बाहर करने की बात करोगे, यह दो-एक दिन के निर्णय नहीं है. इसके लिए दूसरे स्टेकहोल्डर और राज्यों से भी बात करनी होगी और इसलिए सरकार ने इसके ऊपर विस्तृत चर्चा करने हेतु कमेटी बनाने का प्रस्ताव भी दिया है. सरकार की ओर से न पहले कमी थी न अब कमी है."

10:09 PM (एक वर्ष पहले)

हमारे मंत्री बातचीत के लिए चंडीगढ़ गएः अनुराग ठाकुर

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को नई दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर पत्रकारों से बातचीत की. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार पहले दिन से किसान कल्याण के लिए काम कर रही है. "पिछले 10 वर्षों में किसान कल्याण के लिए कई योजनाएं लाई गईं जिन्होंने धरातल पर देश के करोड़ों किसानों को लाभ पहुंचाया."किसानों से बातचीत के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा, "सरकार हमेशा चर्चा के लिए तैयार रहती है. जब भी मांग उठती है तब सरकार खुद आगे आती है. इस बार भी हमारे मंत्री चंडीगढ़ गए और लगातार कई घंटे रात में चर्चा के लिए बैठे रहे. हमने प्रदर्शनकारियों से 2 दौर की बात की. सरकार स्पष्ट तौर से चर्चा की पक्षधर है, इसीलिए बातचीत से उठकर हम नहीं गए, लेकिन प्रदर्शनकारी पहले चले गए, लेकिन सरकार आगे भी चर्चा हेतु तैयार है."

10:09 PM (एक वर्ष पहले)

कालिंदी कुंज यमुना पुल पर लगी गाड़ियों की कतार

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कालिंदी कुंज यमुना पुल पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रहीं. कालिंदी कुंज से लेकर महामाया फ्लाईओवर चढ़ने तक भी जाम ही जाम रहा. कालिंदी कुंज बॉर्डर पर तो सुबह से ही जाम बरकरार रहा. शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया गया. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि, इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने हरियाणापुलिस पर भारी पथराव किया जिसके जवाब में हरियाणा पुलिस ने वाटर कैनन तथा आंसू गैस का इस्तेमाल करके स्थिति को नियंत्रण में लिया. कानून सभी के लिए समान है और हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए. प्रदर्शन की आड़ में उपद्रव फैलाने की अनुमति किसी को नहीं है, ऐसे लोगों पर विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी. 

Advertisement
10:07 PM (एक वर्ष पहले)

किसान आंदोलन से नोएडा में लगा लंबा जाम

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

मंगलवार को किसानों के दिल्ली कूच अभियान का असर नोएडा में भी देखने को मिला. यहां प्रमुख सड़कों पर जो खासतौर पर दिल्ली की ओर जाती हैं, उन पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सामने आया है कि, नोएडा कालिंदी कुंज बॉर्डर पर लगा 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लग गया है. वहीं, महामाया से लेकर नोएडा गेट तक भी दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

10:05 PM (एक वर्ष पहले)

पुलिस कार्रवाई में 60 से ज्यादा लोग घायल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शंभू बॉर्डर पर पुलिस कार्रवाई में 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इसमें किसान और मीडियाकर्मी भी शामिल हैं. बता दें कि, किसान संगठनों ने मंगलवार को अपने प्रदर्शन को विराम दे दिया है. अब किसान कल फिर बुधवार को दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़ेंगे. किसान संगठनों ने मंगलवार शाम इसका ऐलान किया. 

7:40 PM (एक वर्ष पहले)

आज प्रदर्शन को विराम, कल फिर दिल्ली की ओर कूच करेंगे किसान

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

किसान संगठनों ने मंगलवार को अपने प्रदर्शन को विराम दे दिया है. अब किसान कल फिर बुधवार को दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़ेंगे. किसान संगठनों ने मंगलवार शाम इसका ऐलान किया. 

5:52 PM (एक वर्ष पहले)

शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश,  पुलिस बोली- उपद्रव की अनुमति किसी को नहीं

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया गया. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि, इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने हरियाणापुलिस पर भारी पथराव किया जिसके जवाब में हरियाणा पुलिस ने वाटर कैनन तथा आंसू गैस का इस्तेमाल करके स्थिति को नियंत्रण में लिया. कानून सभी के लिए समान है और हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए. प्रदर्शन की आड़ में उपद्रव फैलाने की अनुमति किसी को नहीं है, ऐसे लोगों पर विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी. पुलिस प्रवक्ता

5:51 PM (एक वर्ष पहले)

भारत भर के किसानों की अलग-अलग मांगेः श्री श्री रविशंकर

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

ऑर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख श्री श्री रविशंकर ने किसानों को आपस में सलाह-मशविरा करने की राय दी है. भारत भर के किसानों की अलग-अलग मांगे हैं और वे अलग-अलग परिस्थितियों से गुजर रहे हैं. मैं सभी किसानों से आग्रह करता हूं कि वे सड़क पर उतरने के बजाय आपस में सलाह-मशवरा करें, और विश्वासपात्र तज्ञों को अपना प्रतिनिधि चुनकर अपनी मांगों को उनके द्वारा तर्कबद्ध रूप से सरकार के सामने प्रस्तुत करें.

Advertisement
4:13 PM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में भी पुलिस-किसानों की झड़प, लेफ्ट ने निकाली थी कृषक रैली

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से भी लेफ़्ट फ़्रंट कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प का मामला सामने आया है. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. वहीं लेफ़्ट के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया. मंगलवार को मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में लेफ्ट फ्रंट के कृषक मोर्चा की रैली थी. किसानों से संबंधित विभिन्न मांगो को लेकर वाम मोर्चा की ओर से निकाली गई इस रैली को पुलिस ने जब रोका तो वाम कार्यकर्ताओं ने पुलिस का बैरिकेड तोड़ दिया और इसी के बाद पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गई. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया आँसू गैस के गोले छोड़े.

4:10 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी बोले- किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है. कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है. यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा. न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है.

4:01 PM (एक वर्ष पहले)

पुलिस ड्रोन से दाग रही आंसू गैस के गोले

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शंभू बॉर्डर के बाद जींद बॉर्डर पर पंजाब के किसानों की हरियाणा पुलिस से झड़प हुई है. शंभू बॉर्डर के बाद, जींद पंजाब बॉर्डर पर पुलिस का किसानों पर एक्शन हुआ है. यहां आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं. सामने आया है कि, पुलिस ड्रोन द्वारा आंसू गैस के गोले दाग रही है. 
Paramjit parmar

3:35 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- किसानों को बधाई, उन्होंने 3 काले कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई शुरू की

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, मैं पंजाब के किसानों को बधाई देता हूं जिन्होंने 3 काले कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई शुरू की. एक तय तरीके से किसानों को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. देश की खेती को चंद कारपोरेट्स के हवाले करने का प्लान तैयार था. लेकिन आप लोगों के आंदोलन ने किसानी को बचा लिया.आज़ादी के बाद पहली बार, हर किसान पर ₹25,000 प्रति हेक्टेयर टैक्स लगाया. PM फसल बीमा योजना' को Private Insurance Company की मुनाफा योजना' बनाया. 2016 से 2022 के बीच बीमा कंपनियों ने ₹40,000 करोड़ कमाए.

3:17 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों को कानूनी मदद मुहैया कराएंगे: कांग्रेस

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा है कि वो किसानों को कानूनी मदद मुहैया कराएंगे. 

 

Advertisement
3:12 PM (एक वर्ष पहले)

इस प्रदर्शन में कौन से किसान संगठन शामिल ?

Posted by :- Rishi Kant

पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं. पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसान-पुलिस के बीच झड़प भी हो गई है. लेकिन सवाल ये है कि इस प्रदर्शन में कौन-कौन से किसान संगठन शामिल हैं- 

 

संयुक्त किसान मोर्चा दूर, चढूनी गुट भी शामिल नहीं... जानिए कौन हैं इस बार किसान आंदोलन करने वाले संगठन
 

3:10 PM (एक वर्ष पहले)

शंभू बॉर्डर पर नहीं थम रहा बवाल

Posted by :- Rishi Kant

शंभू बॉर्डर पर किसानों के ऊपर लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं, वहीं किसान भी उग्र हो चुके हैं. उन्होंने बॉर्डर पर बने एक ओवरब्रिज की रेलिंग भी तोड़ दी है. 

 

 

3:06 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों के प्रदर्शन पर क्या बोले ओवैसी?

Posted by :- Rishi Kant

किसान आंदोलन को लेकर AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि ये मोदी सरकार की विफलता है. उन्हें किसानों की मांगें पूरी कर देनी चाहिए थी. स्वामीनाथन आयोग फॉर्मूला, एमएसपी की गारंटी का कानून लागू करना चाहिए. सरकार समय बर्बाद क्यों कर रही है.  


 

3:02 PM (एक वर्ष पहले)

शंभू बॉर्डर पर 10 हजार किसान जमा: किसान नेता

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के प्रदर्शन की अगुवाई कर रही पंजाब किसान मंजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर 10 हजार किसान मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि किसान शांति बनाए हुए हैं, लेकिन हमारे ऊपर ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे गए. जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.  


 

2:57 PM (एक वर्ष पहले)

शंभू बॉर्डर पर किसानों ने हटाया सीमेंट का बैरिकेड

Posted by :- Rishi Kant

दिल्ली कूच की जिद में जुटे किसानों पर काबू पाने के लिए लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. कई किसानों को हिरासत में भी लिया गया है. इस बीच शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान सीमेंट वाले बैरिकेड हटा रहे हैं. 
 

 

Advertisement
2:47 PM (एक वर्ष पहले)

गैस मास्क लगा रहे प्रदर्शनकारी किसान

Posted by :- Rishi Kant

हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले रही है. वहीं किसानों ने आंसू गैस से निपटने के लिए उपाय खोज लिया है. अब ट्रैक्टर चलाने वाले किसान गैस मास्क लगा रहे हैं. 
 

2:38 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों से प्रदर्शन न करने की अपील

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के दिल्ली कूच के बीच झज्जर जिले की कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने किसानों से अपील की है. उन्होंने अपने बिजनेस पर न्यूनतम प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए औद्योगित केंद्र बहादुरगढ़ में अपना विरोध प्रदर्शन न करें. 


 

2:32 PM (एक वर्ष पहले)

AAP MP स्वाती मालीवाल ने PM Modi को लिखी चिट्ठी

Posted by :- Rishi Kant

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. मालीवाल ने कीलों के जरिए किसानों को रोकने और आंसू गैस के गोले दागे जाने को चिंताजनक बताया है. उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि वो हस्तक्षेप करें और किसानों के साथ सामान्य बातचीत शुरू करें. 


 

2:23 PM (एक वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर क्या हैं हालात?

Posted by :- Rishi Kant

पंजाब और हरियाणा के किसान जिस तरह दिल्ली कूच को लेकर अड़े हुए हैं, उसको देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में अगर यूपी के किसान भी आक्रोशित होते हैं तो इसको देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

गाजीपुर बॉर्डर पर की गई बैरिकेडिंग
2:19 PM (एक वर्ष पहले)

पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

Posted by :- Rishi Kant

शंभू बॉर्डर पर हालात पर काबू पाने के लिए हरियाणा पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले रही है. उन्हें बस में बैठाकर अन्य जगहों पर ले जाया जाएगा. वहीं आंसू गैस दागने के बाद किसान तितर-बितर हो चुके हैं.  


 

Advertisement
2:15 PM (एक वर्ष पहले)

आंसू गैस के गोले दागने के बाद तितर-बितर हुए किसान

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए दिल्ली की सीमाएं सील कर दी गई हैं. शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई. किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए, जिसके बाद प्रदर्शनकारी किसान तितर-बितर होकर शंभू बॉर्डर के पास खेतों में घुस गए.  


 

2:11 PM (एक वर्ष पहले)

पंजाब-हरियाणा के किसानों के समर्थन में तमिलनाडु में प्रदर्शन

Posted by :- Rishi Kant

पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली में प्रदर्शन करने की जिद पर अड़े हुए हैं. उन्होंने दिल्ली चलो का नारा दिया है, लेकिन उन्हें दिल्ली में प्रवेश नहीं मिल रहा है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. इस बीच तमिलनाडु में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन शुरू हो गया है. वहां किसान बिना कपड़ों के सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 


 

2:05 PM (एक वर्ष पहले)

किसान ट्रैक्टर से हटा रहे सीमेंट बैरिकेड

Posted by :- Rishi Kant

हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर हालात बेकाबू हो गए हैं. किसान लगातार दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं तो हरियाणा पुलिस उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही है. दिल्ली में घुसने की जिद पर अड़े किसान सीमेंट बैरिकेड को ट्रैक्टर से हटाने का कोशिश कर रहे हैं.  


 

2:00 PM (एक वर्ष पहले)

नरेश टिकैत बोले- किसानों के मुद्दे सुलझाए सरकार

Posted by :- Rishi Kant

किसान नेता नरेश टिकैट ने किसानों के दिल्ली कूच पर कहा,  "पूरे देश में किसानों का प्रदर्शन जारी है. सरकार को किसानों के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए और किसानों का सम्मान करना चाहिए. सरकार को मुद्दे सुलझाने का प्रयास करना चाहिए." 


 

1:51 PM (एक वर्ष पहले)

शंभू बॉर्डर पर हालात बेकाबू

Posted by :- Kishor

शंभू बॉर्डर पर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. पुलिस हर जगह प्रदर्शनकारी किसानों को वहां से हटा रहा है. किसानों का कहना है कि विरोध करना लोकतांत्रिक अधिकार है. पुलिस लगातार ड्रोन की मदद से आंसू गैस के गोले दाग रही है. प्रदर्शनकारी किसान बैरिकेडिंग के करीब पहुंच गए हैं. किसानों की तरफ से पथराव  भी किया गया. 

 

Advertisement
1:35 PM (एक वर्ष पहले)

शंभू बॉर्डर पर ड्रोन से फिर दागे गए गोले

Posted by :- Rishi Kant

हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. किसान लगातार दिल्ली कूच की जिद पर अड़े हुए हैं. इस बीच पुलिस की ओर से रोकने की कोशिश की जा रही है और ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं.

 

1:33 PM (एक वर्ष पहले)

अंबाला रेंज के IG ने क्या बताया?

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. अंबाला रेंज के आईजी सिबाश कबिराज ने कहा कि पंजाब से आ रहे किसानों का हम स्वागत करते हैं, लेकिन अगर वो ट्रैक्टर से आएंगे तो लोगों को दिक्कत होगी. वो बसों, ट्रेन और पैदल आ सकते हैं. अगर वो ट्रैक्टर से आएंगे तो हम उन्हें नहीं जाने देंगे. इलाके में धारा 144 लागू है.  

 

1:30 PM (एक वर्ष पहले)

हुड्डा बोले- किसानों से बातचीत करे सरकार

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के दिल्ली कूच पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जहां तक किसानों की मांगों का सवाल है तो केंद्र सरकार को तुरंत किसानों से बातचीत करनी चाहिए और उनकी बात माननी चाहिए. 

1:18 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों के प्रदर्शन पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा?

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के प्रदर्शन पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वडिंग ने कहा, "1967 में MSP लाने वाली वो इंदिरा गांधी और कांग्रेस सरकार ने दी. किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये का ऋण हमने माफ किया था, उस समय देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे. हमने पंजाब के 5.5 लाख किसानों का ऋण माफ किया और बिना केंद्र सरकार की मदद के. पंजाब की सरकारों ने ये किया. हमने कभी किसी किसान के ऊपर मुकदमा नहीं किया."

1:15 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों के प्रदर्शन पर क्या बोले राकेश टिकैत?

Posted by :- Rishi Kant

पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच पर अड़े हुए हैं. उन पर शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले भी दाए गए हैं. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली आ रहे हैं. सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए.

Advertisement
1:13 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों के प्रदर्शन पर बोले कृषि मंत्री

Posted by :- Rishi Kant

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान आंदोलन पर कहा, "सरकार को जो जानकारी मिल रही है उसमें बहुत सारे ऐसे लोग जो इसमें कोशिश करेंगे कि इस तरह की स्थिति बने जिससे वातावरण प्रदूषित हो. मैं किसान भाइयों से कहूंगा कि इन चीजों से वे बचें. भारत सरकार किसानों के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है. अधिकांश बातों पर हम बात करने के लिए तैयार हैं. उसके कई विकल्प वे भी दे सकते हैं हम भी विकल्प दे सकते हैं, एक विकल्प पर आकर हम एक समाधान ढूंढ सकते हैं." 

 

1:10 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली: कई मेट्रो स्टेशनों के गेट पर ताले लगाए गए

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था लगातार दुरुस्त करने में जुटी हुई है. इसको देखते हुए दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के गेट भी बंद कर दिए गए हैं. पहले केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद किया गया था, अब पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट पर ताला लगा दिया गया है.  

केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद
1:02 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली का लाल किला बंद

Posted by :- Rishi Kant

हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं. किसानों की जिद को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से लाल किला को बंद करने का फैसला लिया है. लाल किले के मेन गेट पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. गेट पर बस, ट्रक खड़ी कर दी गई जिससे कोई गाड़ी से अंदर आसानी से दाखिल न हो पाए.

12:55 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली जाना हमारे लिए मजबूरी: किसान

Posted by :- Rishi Kant

दिल्ली कूच के लिए संगरूर के महिला चौक गांव की अनाज मंडी में हजारों ट्रैक्टर ट्राली लेकर किसान तैयार हैं. किसानों ने कहा हमें कोई शौक नहीं है. दिल्ली जाने के लिए हमारी मजबूरी है. किसान अपने साथ बॉर्डर पर घर बनाने के लिए सामान और साथ ही आने वाले समय में गर्मी के लिए फ्रिज साथ लेकर जा रहे हैं.  भारतीय किसान यूनियन सिद्धपुर के बैनर तले संगरूर के खनौरी बॉर्डर से हरियाणा में किसान प्रवेश करेंगे. उन्होंने कहा जो बॉर्डर हमें रोकने के लिए लोहे के कल सीमेंट की स्लैब लगाई गई है वह तोड़ने के लिए हमारे लिए कुछ मिनट की बात है. 

(इनपुट- कमलजीत, मनजीत)

12:52 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों की गिरफ्तारी गलत: दिल्ली सरकार

Posted by :- Rishi Kant

केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार से किसानों को पकड़ने के लिए बवाना स्टेडियम को जेल बनाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे दिल्ली सरकार की ओर से खारिज कर दिया गया.  केंद्र के प्रस्ताव पर दिल्ली सरकार के गृह मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है, "किसानों की मांगें वास्तविक हैं. शांतिपूर्ण विरोध करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है. इसलिए किसानों को गिरफ्तार करना गलत है..."

Advertisement
12:48 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली के बॉर्डर सील करने पर भड़की कांग्रेस

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं, लेकिन शंभू बॉर्डर पर किसान प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं. इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "पूरा बॉर्डर सील कर दिया गया है जैसे ये कोई दुश्मन देशों का बॉर्डर हो. हरियाणा-पंजाब, दिल्ली से सटे राजस्थान और उत्तर प्रदेश से सटे दिल्ली के पड़ोसी जिलों में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं वो भी तब जब बोर्ड पेपर सिर पर हैं... दिल्ली के चारों तरफ के जिलो में मौखिक हिदायत दी गई है कि किसी किसान के ट्रैक्टर में 10 लीटर से ज्यादा डीज़ल नहीं डाला जाएगा... चौतरफा जुल्म का आलम है. अन्नदाता किसानों की हुंकार से डरी हुई मोदी सरकार एक बार फिर 100 साल पहले अंग्रेज़ों द्वारा दमनकारी 1917 के बिहार के चंपारण किसान आंदोलन... खेड़ा आंदोलन की याद दिला रही है."
 

12:42 PM (एक वर्ष पहले)

ड्रोन से कैसे दागे जा रहे गोले, देखें वीडियो

Posted by :- Rishi Kant

शंभू बॉर्डर पर पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दाग रही है. दरअसल किसान लगातार दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं. इसके लिए पुलिस ड्रोन के जरिए लगातार टियर गैस के गोले दाग रही है ताकि फतेहगढ़ साहिब से चले ट्रैक्टरों को आगे बढ़ने से रोका जाए. 

 

 

12:37 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली में ट्रैक्टर-ट्रॉली की इजाजत नहीें: DCP

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. इसको देखते हुए द्वारका डीसीपी ने बताया कि शहर में धारा 144 लागू हैं. शहर में ट्रैक्टर ट्रॉलियों की अनुमति नहीं है. सोशल मीडिया निगरानी भी की जा रही है. ड्रोन एक प्रभावी उपकरण है सुरक्षा निगरानी के लिए, हम इसका उपयोग करेंगे. 

 

12:34 PM (एक वर्ष पहले)

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

Posted by :- Rishi Kant

दिल्ली कूच के लिए पंजाब से निकले किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस पूरी तरह जुटी हुई है. इसी को देखते हुए कुरुक्षेत्र में कंक्रीट स्लैब, लोहे के तार, बैरिकेडिंग की गई है. पुलिस और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है.  

 

12:31 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों की मांगें क्या हैं?

Posted by :- Rishi Kant

दिल्ली में किसान आंदोलन. 2.0 शुरू हो चुका है. किसान प्रदर्शनकारी दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं. दिल्ली में घुसने के लिए अड़े किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने सभी सीमाएं सील कर दी हैं. पढ़ें आखिर किसानों की मांग क्या हैं? Farmers protest: आखिर बार-बार क्यों हो रहा है किसानों का आंदोलन, क्या है डिमांड? जानें सबकुछ
 

Advertisement
12:24 PM (एक वर्ष पहले)

शंभू बॉर्डर पर बिगड़े हालात, रुक-रुककर दागे जा रहे आंसू गैस के गोले

Posted by :- Rishi Kant

दिल्ली कूच के लिए अड़े किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए हैं. किसानों को बॉर्डर पर रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन शंभू बॉर्डर पर हालात बिगड़ रहे हैं. यहां रुक-रुक कर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. किसानों को करीब 300 मीटर तक पीछे हटाया जा चुका है, लेकिन प्रदर्शनकारी उसके बावजूद दिल्ली में घुसने के लिए अड़े हुए हैं.

12:21 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस के जवानों के हाथ में आंसू गैस के गोले

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के दिल्ली कूच की जिद को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इस बार पूरी तरह तैयारी की है. दिल्ली पुलिस के जवान नुकीले हथियारों से लैस हैं. पंजाब से आ रहे किसानों को रोकने की तैयारी कर ली गई है. पुलिस के जवानों ने हाथों में आंसू गैस के शैल भी ले रखे हैं. 
 

12:19 PM (एक वर्ष पहले)

किसानों के दिल्ली कूच पर कांग्रेस का रिएक्शन

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, बातचीत के दौरान किसान नेताओं के ट्विटर (X) अकाउंट को बंद कर दिया गया था, इस मीटिंग में किस तरह के आश्वासन दिए गए. बीते दो सालों में केंद्र सरकार नहीं समझ सकी कि किसानों की जरूरतें क्या हैं? 

 

12:13 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली-नोएडा-दिल्ली हाईवे पर भीषण जाम

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए दिल्ली की सभी सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और दिल्ली में कई जगहों पर धारा 144 लागू हैं. इसको देखते हुए दिल्ली-नोएडा-दिल्ली रोड पर भारी जाम लग गया है.  

 

12:04 PM (एक वर्ष पहले)

शंभू बॉर्डर पर किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले

Posted by :- Rishi Kant

हरियाणा-पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं. इस बीच पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं, जिसके बाद भगदड़ के हालात बन गए हैं. उसके बाद किसानों को 200 मीटर तक पीछे खदेड़ दिया गया है. 

 

Advertisement
11:58 AM (एक वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर का फ्लाईओवर पूरी तरह सील

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए राजधानी के चारों ओर की सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गई हैं. सिंघु बॉर्डर पर भी फ्लाईओवर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. सीमेंट के बैरिकेड मशीनों के जरिए लगा दिए गए हैं. और आरएएफ को नेशनल हाईवे पर तैनात कर दिया गया है.  

सिंघु बॉर्डर पर RAF तैनात
11:55 AM (एक वर्ष पहले)

अंबाला हाईवे पहुंचे किसानों के जत्थे

Posted by :- Rishi Kant

किसानों का दिल्ली मार्च हरियाणा के अंबाला हाईवे तक पहुंच गया है. किसान लगातार ट्रैक्टरों के जरिए दिल्ली की ओर आगे बढ़ रहे हैं. किसानों के जत्थे में कई गाड़ियां भी दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा किसान अपने साथ दिल्ली आने के लिए सामान भी लेकर आ रहे हैं.


 

11:43 AM (एक वर्ष पहले)

किसान नेता बोले- हम सरकार के साथ बातचीत को तैयार

Posted by :- Rishi Kant

किसान दिल्ली कूच को लेकर तैयार हैं. इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं किसी तरह की अव्यवस्था हो. उन्होंने कहा, हम सरकार के टकराव से बचना चाहते हैं और हमें कुछ मिले, इसी आशा और भरोसे की वजह से ही मीटिंग में बातचीत की. आप हरियाणा के हर गांव में पुलिस भेज रहे हैं. पंजाब और हरियाणा भारत के राज्य ही नहीं, ऐसा लग रहा है कि इंटरनेशनल बॉर्डर बन गए हैं. अगर सरकार बुलाना चाहेगी तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं. हालांकि किसानों और सरकार के बीच गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. 
 

11:39 AM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

Posted by :- Rishi Kant

फतेहगढ़ साहिब से किसान दिल्ली की ओर ट्रैक्टर से कूच करना चाहते हैं. किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से कंक्रीट और सीमेंट की बैरिकेडिंग की गई है. किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हालांकि भारी संख्या में किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं. 

 

11:32 AM (एक वर्ष पहले)

शंभू बॉर्डर पर डटे किसान

Posted by :- Rishi Kant

दिल्ली कूच के लिए निकले किसान पंजबा-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर पहुंच गए हैं. दिल्ली में घुसने के लिए किसान अड़े हुए हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस की ओर से राजधानी की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं. 


 

Advertisement
11:27 AM (एक वर्ष पहले)

किसानों के दिल्ली मार्च पर कृषि मंत्री ने क्या कहा?

Posted by :- Rishi Kant

किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हमने किसान संगठनों को बताया है कि जो मुमकिन होगा हम करेंगे. मुंडा ने कहा, "कुछ मुद्दों पर कंसल्टेशन करनी पड़ेगी क्योंकि राज्य सरकारों के साथ मिलकर चर्चा करनी पड़ेगी. हम सुनिश्चित करने में लगे हैं कि रास्ता क्या-क्या होगा. किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. हम हमेशा बातचीत कर समाधान निकालने को तैयार हैं. 

 

11:24 AM (एक वर्ष पहले)

पंजाब के राजपुरा बाईपास से निकले किसान

Posted by :- Rishi Kant

पंजाब के किसान दिल्ली में प्रदर्शन के लिए राजपुरा बाईपास से निकल चुके हैं. पंजाब पुलिस ने उन्हें हरियाणा के अंबाला से दिल्ली की ओर जाने की अनुमति दे दी है.  

#WATCH | Punjab Police allows protesting farmers to cross Rajpura bypass to head towards Haryana's Ambala onward to Delhi for their protest to press for their demands pic.twitter.com/yCMvdNnD8t

 

11:09 AM (एक वर्ष पहले)

Farmers Protest: नोएडा एक्सटेंशन में भी लगा भीषण जाम

Posted by :- Kishor

किसानों के दिल्ली मार्च के मद्देनजर दिल्ली नोएडा बॉर्डर कालिंदी कुंज पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नोएडा से दिल्ली आने वाली सड़क पर जाम लगा हुआ है. इस वजह से नोएडा एक्सटेंशन में भीषण जाम लगा हुआ है. नोएडा एक्सटेंशन में गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं. गौरसिटी मॉल के पास भीषण जाम लगा हुआ है. (इनपुट- अरुण त्यागी और आशुतोष कुमार)
 

10:58 AM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली की सीमाओं पर ट्रैफिक जाम, सीजेआई बोले- किसी को दिक्कत हो तो मुझे बताएं

Posted by :- Kishor

शंभू बॉर्डर पर सुरक्षाबल से निपटने का तरह तरह का इंतजाम करते दिखे किसान, वॉटर कैनन से बचाव के लिए ट्रैक्टर पर पॉलीथिन बांधी.शंभू बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और हाईवे पर सुरक्षा दीवार खड़ी की गई है.दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर, गाजीपुर बार्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का असर दिख रहा है और इस वजह से भारी जाम लग गया है.-SC बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट को जाम की समस्या के मद्देनजर चिट्ठी लिखी है जिस पर CJI ने कहा- किसी को भी जाम की समस्या हो तो मुझे बताए.

10:27 AM (एक वर्ष पहले)

Farmers Protest: दिल्ली में 5000 से अधिक सुरक्षाबल तैनात

Posted by :- Kishor

दिल्ली किसान आंदोलन के मद्देनजर भारी भरकम अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. 5000 से ज्यादा अर्धसैनिक बलों के जवान दिल्ली के अलग-अलग लोकेशन पर मौजूद हैं. दिल्ली के सभी बॉर्डर पर 50 अर्धसैनिक बलों की कम्पनियां तैनात की गई हैं. 10 को अभी तैनात किया गया है, 37 पहले से ही मौजूद हैं.ज़रूरत पड़ने पर स्टैंडबाय में मौजूद 5 अर्द्ध सैनिक बलों की कम्पनियों को तैनात किया जाएगा. फिलहाल यह सभी कंपनियां दिल्ली पुलिस के साथ कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में मदद कर रही हैं. (इनपुट- जितेंद्र)

 

Advertisement
10:23 AM (एक वर्ष पहले)

केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 किया गया बंद

Posted by :- Kishor

केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट 2 शाम तक बंद रहेगा. किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली में कई स्थानों पर सुरक्षा तैनात की गई है. पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है.


 

10:18 AM (एक वर्ष पहले)

Farmer Protest: दिल्ली की सीमाओं पर लगा भीषण ट्रैफिक जाम

Posted by :- Kishor

किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली की सीमाओं पर भीषण ट्रैफिक जाम लग गया है. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर लगे ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को ऑफिस पहुंचने में देरी हो रही है. 


 

10:09 AM (एक वर्ष पहले)

Farmers protest news: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की सीजेआई से अपील

Posted by :- Kishor

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर किसान आंदोलन में गलती करने वाले किसानों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.बार अध्यक्ष आदिश अग्रवाल के लिखे पत्र में कहा गया है कि आंदोलन की वजह से वकीलों के अदालती कार्यवाही में भाग लेने में विफल रहने की स्थिति में कोई प्रतिकूल आदेश नहीं जारी किया जाए. उन्होंने वकीलों की मुश्किलों को सहानुभूति पूर्वक समझते हुए एकतरफा निर्देश ना देने का अनुरोध किया गया है.
 

10:00 AM (एक वर्ष पहले)

Farmers Protest: गुपचुप तरीके से नेताओं के घर के बाहर जमा हो सकते हैं नेता

Posted by :- Kishor

किसान आंदोलन को लेकर खुफिया रिपोर्ट है कि कुछ किसान गुपचुप तरीके से पहले आकर पीएम,गृहमंत्री ,कृषि मंत्री और बीजेपी के बड़े नेताओं के घर के बाहर इकठ्ठा हो सकते हैं. दिल्ली में घुसने के लिए बच्चों और महिलाओं को आगे कर सकते हैं. इस वजह से दिल्ली के सभी बॉर्डर पर और दिल्ली के अंदर कड़ी सुरक्षा की गई है. (इनपुट- अरविंद ओझा)
 

9:56 AM (एक वर्ष पहले)

Farmers protest: गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कही ये बात

Posted by :- Kishor

पिछली बार जब किसान आंदोलन हुआ था उसमें गुरनाम सिंह चढ़ूनी अगुवा थे. लेकिन इस बार वो आंदोलन से गायब हैं. उन्होंने किसानों के दिल्ली कूच कार्यक्रम पर नाखुशी जाहिर की. उनका आरोप है कि इस आंदोलन से उन नेताओं को अलग रखा गया है जो पिछले आंदोलन में शामिल थे. चढ़ूनी ने कहा, 'पिछली बार (2020-21) विरोध स्थगित करने से पहले तय हुआ था कि जरूरत पड़ने पर यह आंदोलन दोबारा किया जाएगा. अब जब किसान फिर से दिल्ली में प्रदर्शन करने जा रहे हैं तो उन्हें पहले उन सभी किसान यूनियनों की बैठक बुलानी चाहिए थी जो पिछली बार मौजूद थे. उन्होंने हमसे परामर्श नहीं किया है. केवल समय ही बताएगा कि मैं आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन में शामिल होऊंगा या नहीं. किसान राजनीति नहीं चलेगी तो किसान हित की बात कौन करेगा.'

Advertisement
9:36 AM (एक वर्ष पहले)

Farmers protest : नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम

Posted by :- Kishor

किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले आज दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है.

 

9:18 AM (एक वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

Posted by :- Kishor

किसानों के आंदोलन की वजह से गाजीपुर बॉर्डर सील कर दिया गया है जिसकी वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है. यहां बड़ी संख्या में पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है.

 

9:10 AM (एक वर्ष पहले)

Farmers protest updates: हम लोगों को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते- किसान नेता

Posted by :- Kishor

पंजाब के फतेहपुर में किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा, ''...लोग तैयार हैं और बैठक भी हो रही है...हम आम आदमी को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते...जितनी जल्दी मिलेगी बैठक के बाद दिशा-निर्देश, हम आगे बढ़ेंगे.”

गाजीपुर बॉर्डर की एक तस्वीर
8:50 AM (एक वर्ष पहले)

Farmers protest news: सीमाओं पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Posted by :- Kishor

किसान संगठनों द्वारा आज बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर कर दी है. गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक स्लो है और लोगों को बैरिकेडिंग होने की वजह से दिक्कत आ रही है. गाजीपुर से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें दिख रहा है कि वहां बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

8:04 AM (एक वर्ष पहले)

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर ट्रैक्टर पहुंचने शुरू

Posted by :- Kishor

केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच बातचीत विफल होने के बाद शंभू बॉर्डर पर ट्रैक्टर पहुंचने शुरू हो गए हैं. -किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे अपना दिल्ली चलो मार्च जारी रखेंगे. इस विरोध प्रदर्शन के चलते पूरी दिल्ली में धारा-144 भी लगा दी गई है. 12 फरवरी से 12 मार्च तक धारा-144 लागू रहेगी. पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस दौरान लोगों के एकजुट होने, रैलियां करने और लोगों को लाने-ले जाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रोक रहेगी.

Advertisement
8:01 AM (एक वर्ष पहले)

संयुक्त किसान मोर्चा ने खुद को किया प्रदर्शन से अलग

Posted by :- Kishor

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने पहले ही साफ कर दिया है कि उसने 13 फरवरी को दिल्ली चलो का आह्वान नहीं किया है और इस विरोध प्रदर्शन से उसका कोई लेना-देना नहीं है. एसएकेएम ने कहा है कि यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे विरोध प्रदर्शनों को खारिज करने की बजाय लोकतांत्रिक तरीके से इनका हल ढूंढे.

7:57 AM (एक वर्ष पहले)

Farmers Protest News: हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

Posted by :- Kishor

किसानों के दिल्ली चलो मार्च का ऐलान करने के बाद हरियाणा सरकार काफी एहतियात बरत रही है. अंबाला के पास शंभू में पंजाब के साथ लगती सीमा को सील कर दिया गया है. इतना ही नहीं 7 जिलों कुरुक्षेत्र, अंबाला, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में मंगलवार तक मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई है.
 

7:52 AM (एक वर्ष पहले)

सरकार आंदोलन रोकने के लिए समय मांग रही है: किसान नेता

Posted by :- Kishor

पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा, 'कल मंत्रियों के साथ करीब 5 घंटे तक बैठक चली. हमने उनके सामने एक एजेंडा रखा. केंद्र सरकार उस पर सहमति नहीं बना पाई है.' सरकार हमसे आंदोलन रोकने के लिए समय मांग रही है. लेकिन उन्होंने हमसे 2 साल पहले भी समय मांगा था, जब किसानों का आंदोलन खत्म हुआ था. हमने सोचा कि अब समय देना उचित नहीं है. अगर मजबूत प्रस्ताव होता तो हम समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन उनके पास कुछ भी नहीं है..."

7:43 AM (एक वर्ष पहले)

Farmers Protest: 2500 ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली आने की तैयारी

Posted by :- Kishor

किसान आंदोलन को लेकर खुफिया रिपोर्ट किसान आंदोलन के लिए ट्रैक्टरों से कई रिहर्सल कर चुके हैं अब तक ऐसी 40 रिहर्सल और मार्च (हरियाणा में 10 और पंजाब में 30) हो चुके हैं. सबसे ज्यादा पंजाब के गुरुदासपुर में 15 हुए हैं आंदोलन के लिए 15 से 20 हजार किसान 2000-2500 ट्रैक्टरों के साथ आ सकते हैं. (इनपुट- अरविंद ओझा)
 

7:38 AM (एक वर्ष पहले)

Farmers Protest: क्यों आंदोलन कर रहे हैं किसान

Posted by :- Kishor

केंद्र के खिलाफ दिल्ली कूच का ऐलान करने वाले किसान संगठन MSP की गारंटी की मांग कर रहे हैं. साथ ही किसान संगठन स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कराने पर अड़े हैं. किसानों की पेंशन और ऋण माफी भी इस आंदोलन का बड़ा मुद्दा है.साथ ही किसान संगठन पिछले आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को भी खत्म करने की मांग कर रहे हैं.
 

Advertisement
Advertisement