scorecardresearch
 

'किसान आंदोलन पर विदेश से टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं', MEA ने कहा- बाहरी लोग न चलाएं अपना एजेंडा

अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना, क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग समेत कई सेलेब्रिटी के बयान पर अब विदेश मंत्रालय ने टिप्पणी की है. भारत की ओर से कहा गया है कि लोकतंत्र में प्रदर्शन का हक है और किसानों का एक छोटा समूह ही प्रदर्शन कर रहा है.

Advertisement
X
किसानों के आंदोलन पर जारी है बयानबाजी (फाइल)
किसानों के आंदोलन पर जारी है बयानबाजी (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसान आंदोलन पर बयानबाजी पर MEA की टिप्पणी
  • किसानों का छोटा हिस्सा कर रहा है प्रदर्शन: MEA

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का मुद्दा अब अंतरराष्ट्रीय होता जा रहा है. अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना, क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग समेत कई सेलेब्रिटी के बयान पर अब विदेश मंत्रालय ने टिप्पणी की है. भारत की ओर से कहा गया है कि लोकतंत्र में प्रदर्शन का हक है और किसानों का एक छोटा समूह ही प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में बाहरी लोगों को अपना एजेंडा नहीं चलाना चाहिए.

विदेश मंत्रालय द्वारा बुधवार को एक बयान जारी किया गया. भारत ने कहा कि ये देखकर दुख हुआ कि कुछ संगठन और लोग अपना एजेंडा थोपने के लिए इस तरह का बयान जारी कर रहे हैं. किसी भी तरह का कमेंट करने से पहले तथ्यों और परिस्थितियों की जांच करना जरूरी है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसी स्थिति में किसी भी सेलेब्रिटी द्वारा संवेदनशील ट्वीट करना या हैशटैग चलाना जिम्मेदाराना भरा कदम नहीं है.

MEA ने जारी किया है बयान


भारत ने अपने बयान में कहा कि देश की संसद ने एक लंबी बहस के बाद सभी के समर्थन से नए कानूनों को पास किया है, कुछ ही किसान इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार की ओर से उनके साथ वार्ता का दौर भी लगातार चलाया जा रहा है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि किसानों के आंदोलन में कुछ लोग अपना एजेंडा थोपने में लगे हैं, जिसके कारण गणतंत्र दिवस के दिन हिंसा भी हुई और इसके अलावा दुनिया के कुछ हिस्सों में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया. ऐसे में अभी जो आंदोलन हो रहे हैं, उन्हें भारत के आंतरिक मसला माना जाना चाहिए.

गौरतलब है कि अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना, एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग, मॉडल अमांडा सेर्नी, मिया खलीफा समेत कई इंटरनेशनल सेलेब्रिटी ने बीते दिन से अबतक किसान आंदोलन पर कमेंट किया है और अपना समर्थन जताया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement