दिल्ली में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली को लेकर किसानों और पुलिस के बीच सहमति बन गई है. किसान अब दिल्ली के बाहरी इलाके में विशाल ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. किसान सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली के अंदर पहुंचेंगे और फिर बाहरी दिल्ली का रूख करेंगे. उधर दिल्ली की तरफ किसानों का कूच लगातार जारी है.
किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए दिल्ली पुलिस ने शर्तों के साथ तीन रूट पर इजाजत दी. सिंघु बॉर्डर पर 62 किलोमीटर लंबा रूट होगा, तो टिकरी बॉर्ड पर 63 किलोमीटर, वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर 46 किलोमीटर ट्रैक्टर परेड को हरी झंडी मिली. दिल्ली पुलिस ट्रैक्टर परेड को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराएगी, इसके लिए किसान मोर्चा से वॉलेंटियर्स लिए जाएंगे.
किसान आंदोलन के बड़े अपडेट
- इस बीच मुंबई के आजाद मैदान में नासिक से आए हजारों किसानों का जमावड़ा लग गया है.
- किसानों ने राजभवन तक मार्च की तैयारी की है. इस दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.
- कल नासिक से मुंबई की ओर किसानों का हुजूम निकला था. सभी किसान पहले आजाद मैदान में जुटेंगे.
- महाराष्ट्र के करीब सौ किसान संगठन आजाद मैदान से राजभवन कूच करेंगे.
- मुंबई में किसान रैली में उद्धव सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार शिरकत करेंगे और किसानों से मुलाकात करेंगे.
- आजाद मैदान में कल तक किसानों के डटे रहने की संभावना है. किसानों की 26 जनवरी के दिन परेड की भी तैयारी है.
- वहीं, दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड के लिए करीब 100 किलोमीटर का क्षेत्र तय किया गया,
- एक ट्रैक्टर पर ड्राइवर समेत 5 लोग ही सफर कर सकेंगे.
- सिंघु बॉर्डर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए बवाना से कुंडली, मानेसर, पलवल तक ट्रैक्टर परेड निकलेगी. वहीं, टिकरी बॉर्डर से केएमपी होते हुए नजफगढ़ और झरोडा तक ट्रैक्टर परेड की इजाजत है.
- गाजीपुर बॉर्डर से अपसारा बॉर्डर तक ट्रैक्टर परेड की इजाजत दी गई है.
- ट्रैक्टर परेड के लिए टिकरी बॉर्डर पर ट्रैक्टर के साथ किसानों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है. करीब 8 हजार ट्रैक्टर के साथ किसान पहुंचे हैं.
- वहीं, सिंघु बॉर्डर पर करीब 5 हजार ट्रैक्टर के साथ किसान जुटे हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर भी 1 हजार ट्रैक्टर का जमावड़ा है.
- संयुक्त किसान मोर्चा की अपील है कि ट्रैक्टर और गाड़ियों पर किसान तिरंगे के साथ किसान संगठन का झंडा लगाएं.
- ट्रैक्टर रैली में किसी भी तरह के हथियार यहां तक की लाठी डंडे की भी इजाजत नहीं है. आक्रामक स्लोगन वाले बैनर भी बैन है.
- किसानों की रैली पर आसमान से नजर रखी जाएगी. ड्रोन का इस्तेमाल होगा.
- ट्रैक्टर परेड के लिए जोरदार तैयारी की गई है. किसानों का जत्था पंजाब से दिल्ली पहुंच रहा है.
- दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर जंमा होने लगा किसानों का हुजूम, करीब 20 किलोमीटर तक ट्रैक्टर नजर आते हैं.
- लुधियाना में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, दिल्ली के बॉर्डर पर डटे आंदोलनकारियों को समर्थन.
- यूपी से भी दिल्ली की ओर निकला किसानों का जत्था, 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने की तैयारी.
- पंजाब की शादियों में चढ़ा किसानी संघर्ष की लहर का रंग, अमृतसर में टैक्टर पर पहुंचा दूल्हा.
- बठिंडा में भी दूल्हे ने ट्रैक्टर पर विदा कराई दुल्हन, बारातियों ने भी की ट्रैक्टर की सवारी, किसानों के समर्थन में की नारेबाजी
- दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के लिए फिरोजपुर से निकला रिमोट से चलने वाला ट्रैक्टर, बिना ड्राइवर तय कर रहा सफर, एक इंजीनियर ने किया डिजाइन.
- गोहाना में भी हजारों किसान ट्रैक्टर परेड के लिए रवाना, कृषि कानून वापसी की मांग
- सोनीपत पुलिस और जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ... हाईवे-44 पर पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात.
- सिख फॉर जस्टिस संगठन ने राजधानी दिल्ली की बत्ती गुल करने की दी धमकी ... आज और कल बिजली सप्लाई बाधित करने की धमकी
- दिल्ली पुलिस ने SFJ की धमकी को लेकर डिस्कॉम को जारी किया अलर्ट ... BSES भी सतर्क, पावर सब-स्टेशन की सुरक्षा पर नजर
- आजतक से कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर की एक्सक्लूसिव बातचीत, बोले- कानून रद्द करना नहीं है विकल्प