किसानों ने अपने दिल्ली मार्च को फिलहाल दो दिनों के लिए टाल दिया है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी गुट) आज हरियाणा में दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक हाइवे जान करने वाला है. इसका ऐलान एक दिन पहले ही संगठन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कर दिया था. दिल्ली कूच दो दिनों के लिए टलने के बाद अब सरकार की नजर अब किसानों के अगले कदम पर है. फिलहाल शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हैं.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली मार्च को कल से दो दिनों के लिए टाल दिया गया है. अब 23 फरवरी को आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी. इस दिन शाम को आगे की रणनीति के बारे में जानकारी दी जाएगी. इससे पहले किसानों और सरकार के बीच हुई चौथे दौर की बातचीत असफल हो चुकी है.
किसान आंदोलन 2.0 का प्रमुख चेहरा बनकर उभरे यूनियन लीडर जगजीत सिंह डल्लेवाल की बुधवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है. किसानों का दावा है कि शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा कर्मियों की ओर से आंसू गैस के गोले दागे जाने के कारण डल्लेवाल को सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उन्होंने सीने में जलन की शिकायत की थी और बुखार भी आ रहा था. बता दें कि जगजीत सिंह डल्लेवाल भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के प्रधान हैं और वर्तमान किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...