scorecardresearch
 

किसानों के ट्रैक्टर मार्च के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर अलर्ट, दिल्ली-NCR वाले पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की ओर से यमुना एक्सप्रेसवे, लुहारली टोल प्लाजा और महामाया फ्लाई ओवर पर ट्रैक्टर मार्च और अग्रिम आदेश पर दिल्ली कूच किया जाना प्रस्तावित है. इसको देखते हुए कई मार्गों पर डायवर्जन किया गया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी और डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है.

Advertisement
X
Noida traffic likely to be affected today
Noida traffic likely to be affected today

किसान आंदोलन के 14वें दिन आज (26 फरवरी) एक बार फिर किसान सड़कों पर उतरेंगे. एक तरफ शंभू बॉर्डर पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है. दावा ये है कि राष्ट्रीय और स्टेट हाइवे पर सैकड़ों ट्रैक्टर उतरेंगे लेकिन इससे ट्रैफिक में दिक्कत नहीं आएगी. हालांकि, नोएडा पुलिस ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं.

Advertisement

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की ओर से यमुना एक्सप्रेसवे, लुहारली टोल प्लाजा और महामाया फ्लाई ओवर पर ट्रैक्टर मार्च और अग्रिम आदेश पर दिल्ली कूच किया जाना प्रस्तावित है. इसको देखते हुए कई मार्गों पर डायवर्जन किया गया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी और डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है.

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गों और यमुना एक्सप्रेसवे, लुहारली टोल प्लाजा आदि पर यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किए जाने का फैसला लिया गया है. यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. 

वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर आगे की ओर जा सकते हैं- 

Advertisement
  • चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक से गंतव्य को जा सकेगा.
  • डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य को जा सकेगा.
  • कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर गंतव्य को जा सकेगा.
  • यमुना एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गंतव्य को जा सकेगा.
  • पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गंतव्य को जा सकेगा.
  •  

  • एनएच- 91 का प्रयोग कर गाजियाबाद, दादरी से बुलन्दहशर होकर जाने वाला यातायात गाजियाबाद से हापुड होकर गंतव्य को जा सकेगा.
  • एनएच- 91 का प्रयोग कर बुलंदशहर से दादरी की ओर जाने वाला यातायात बुलंदशहर से हापुड़ होकर गंतव्य को जा सकेगा.
  • आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.
  • ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है.
Live TV

Advertisement
Advertisement