किसान आंदोलन के 14वें दिन आज (26 फरवरी) एक बार फिर किसान सड़कों पर उतरेंगे. एक तरफ शंभू बॉर्डर पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है. दावा ये है कि राष्ट्रीय और स्टेट हाइवे पर सैकड़ों ट्रैक्टर उतरेंगे लेकिन इससे ट्रैफिक में दिक्कत नहीं आएगी. हालांकि, नोएडा पुलिस ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं.
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की ओर से यमुना एक्सप्रेसवे, लुहारली टोल प्लाजा और महामाया फ्लाई ओवर पर ट्रैक्टर मार्च और अग्रिम आदेश पर दिल्ली कूच किया जाना प्रस्तावित है. इसको देखते हुए कई मार्गों पर डायवर्जन किया गया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी और डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है.
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गों और यमुना एक्सप्रेसवे, लुहारली टोल प्लाजा आदि पर यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किए जाने का फैसला लिया गया है. यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित कर दिया गया है.
वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर आगे की ओर जा सकते हैं-