scorecardresearch
 
Advertisement

राकेश टिकैत बोले- आज का आंदोलन सफल रहा, वापस नहीं जाएंगे किसान

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 दिसंबर 2020, 11:16 PM IST

कृषि कानूनों के खिलाफ आज देशभर के किसान भूख हड़ताल पर थे. इस बीच बैठकों का दौर भी चला, सोमवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मुलाकात की. दूसरी ओर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे. किसानों की भूख हड़ताल के समर्थन में AAP भी धरना कर रही थी.

किसानों का आंदोलन जारी किसानों का आंदोलन जारी

हाइलाइट्स

  • किसानों की भूख हड़ताल शाम 5 बजे हुई खत्म
  • केजरीवाल समेत AAP नेता धरने पर बैठे थे
  • अमित शाह से मिले कृषि मंत्री तोमर
  • नितिन गडकरी से मिले दुष्यंत चौटाला
11:07 PM (4 वर्ष पहले)

जंतर-मंतर पर कांग्रेस नेताओं ने भी तोड़ा अनशन

Posted by :- kaushlendra singh

आज शाम सांसद गुरमीत औजला और कुलबीर सिंह जीरा ने अपना अनशन तोड़ा. पंजाब सरकार ने उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डॉक्टरों को भेजा था जिसमें दो डॉक्टर स्टैंड बॉय पर रखे गए हैं. धरना स्थल पर सांसद जसबीर सिंह भी मौजूद रहे. बता दें कि पिछले 9 दिनों से सांसद और विधायक जंतर-मंतर पर किसानों के समर्थन में धरना दे रहे हैं.

8:25 PM (4 वर्ष पहले)

कैप्टन अमरिंदर ने साधा केजरीवाल पर निशाना

Posted by :- kaushlendra singh

अपना अनशन तोड़ते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार का कृषि कानून सिर्फ किसानों के ही खिलाफ नहीं है, बल्कि देश की आम जनता के खिलाफ है और इससे महंगाई बढ़ेगी. वहीं दूसरी ओर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा था कि कैसे केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में एक समय में काले कृषि कानूनों को अधिसूचित करके किसानों के हितों को बेच दिया था.

7:07 PM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत ने यूपी सरकार को दी चेतावनी

Posted by :- kaushlendra singh

राकेश टिकैत ने अनशन समाप्त करने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस किसानों का उत्पीड़न कर रही है. किसानों को गिरफ्तार किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में किसानों की ट्राली बंद की जा रही है. उत्तराखंड के किसानों को रोके हुए हैं. भारतीय किसान यूनियन उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी. अगर किसानों को रोका तो हम गाजीपुर बॉर्डर रोक देंगे. जिस थाने में किसानों को रोका जाएगा हमारे स्थानीय कार्यकर्ता वहीं पशुओं को बांधने का काम करेंगे.

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि हमारी लड़ाई लंबी है. राज्य सरकार इसमें दखल न दे. किसानों से आप जीत नहीं सकते. हम किसान हैं किसानों का मकसद उनकी मांगे हैं न कि सरकार को अस्थिर करना. हम राजनीतिक दल नहीं हैं. सरकार हमारी मांगों का निस्तारण करे. सर्दी के मौसम में खुले आसमान में कोई ऐसे ही नहीं रुकता है. यह खेती व पेट का सवाल है.

6:27 PM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत की किसानों को सलाह- शरारती तत्वों से बचके रहना है

Posted by :- kaushlendra singh

आज अनशन पर बैठे राकेश टिकैत और बाकी किसान नेताओं ने बच्चो के जरिए अपना अनशन खोला है. राकेश टिकैत ने इसके साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर हमारे ट्रैक्टर/गाड़ियों को रोका गया तो हम फिर हाईवे को रोकेंगे. अपने साथियों को आगाह करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, "शरारती तत्वों से बचके रहना है, हमारे बीच कोई गलत तत्व ना आने पाए. जिससे हमारा आंदोलन प्रभावित हो. सरकार कानून को वापस ले, रास्ते खुल जाएंगे."

Advertisement
6:23 PM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत बोले- आज का आंदोलन सफल रहा

Posted by :- kaushlendra singh

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज का आंदोलन सफल रहा, किसान वापस नहीं जाएगा. कल के बाद रणनीति तैयार की जाएगी. जिन थानों से हमें परेशान किया जाएगा, हम वहां पर पशु बांधना शुरू करेंगे. हम प्रदर्शन शांति पूर्ण तरीके से ही रखना चाहते हैं. सरकार चाहती है कि हंगामा हो.

5:08 PM (4 वर्ष पहले)

शाम पांच समाप्त हुआ किसानों का उपवास

Posted by :- kaushlendra singh

किसान आंदोलन में भूख हड़ताल पर बैठे किसानों ने अपना उपवास शाम 5 बजे तोड़ दिया. बता दें कि आंदोलन के तमाम किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर थे.

5:05 PM (4 वर्ष पहले)

केजरीवाल ने समाप्त किया अपना अनशन

Posted by :- kaushlendra singh

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है. बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन में उन्होंने एक दिवसीय अनशन किया था.

4:54 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों को मिला स्कूली छात्राओं का समर्थन

Posted by :- kaushlendra singh

भूख हड़ताल पर बैठे किसानों कि चिंता में सातवीं कक्षा छात्राएं आज दोबारा सिंघु बॉर्डर चली आई हैं. जी हां, दोबारा इसलिए क्योंकि कल भी वह यहां पर आई थीं और उनसे किसानों का कष्ट देखा नहीं गया. दरअसल एक दिन पहले यह सिंघु बॉर्डर पर जमा किसानों को देखने आई थीं पर यहां पर किसानों का हाल देख कर इनको लगा कि इन्हें भी उनकी मुहिम में अपना योगदान देना चाहिए. सिंघु बॉर्डर पर अब यह किसानों के समर्थन में पोस्टर लिए हुए नारे लगा रही हैं.

यह पोस्टर प्रियांशी ने खुद अपने हाथ से बनाया है
4:35 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा से बीजेपी के सांसद और विधायक कृषि मंत्री से करेंगे मुलाकात

Posted by :- kaushlendra singh

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर एसवाईएल और कृषि कानून के मुद्दे पर हरियाणा बीजेपी के सभी सांसद और कई विधायक से मुलाकात करने वाले हैं. थोड़ी देर बाद होगी केंद्रीय कृषि मंत्री से बीजेपी नेताओं की मुलाकात. उम्मीद है कि ये लोग एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा के हक की मांग करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में हरियाणा बीजेपी के करीब सभी सांसद और कई विधायक मौजूद रहेंगे.

Advertisement
4:28 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री बोले- किसानों के साथ खंडवार चर्चा को तैयार

Posted by :- kaushlendra singh

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम किसानों के साथ खंडवार चर्चा करने को तैयार हैं. हमने किसानों को अपना लिखित प्रस्ताव भेजा है और हम अगले दौर की बात के लिए उनकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं. ये तीनों विधेयक किसानों के कल्याण के लिए हैं.

4:26 PM (4 वर्ष पहले)

AAP ने की कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग

Posted by :- kaushlendra singh

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करती है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों की हरसंभव मदद और एमसीपी की गारंटी की भी बात कही है.

4:21 PM (4 वर्ष पहले)

केजरीवाल बोले- AAP किसानों के साथ है

Posted by :- kaushlendra singh

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ है. उन्होंने कहा, "अगर किसान या जवान मुसीबत में है तो देश खुश कैसे रह सकता है. लेकिन किसान आज खेतों के बजाय विरोध कर रहे हैं. आज भारत उनके साथ है."

4:18 PM (4 वर्ष पहले)

कुछ किसान संगठनों ने की कृषि कानूनों को लागू रखने की मांग

Posted by :- kaushlendra singh

हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार और अन्य राज्यों के किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने आज कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर उन्हें भारत सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों को कुछ संशोधन के साथ लागू रखने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया और इस संबंध में कृषि भवन में बैठक में विस्तृत चर्चा की.

4:14 PM (4 वर्ष पहले)

एमपी के कृषि मंत्री ने किसान संगठनों को कहा- 'कुकुरमुत्ता'

Posted by :- kaushlendra singh

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसान आंदोलन का विरोध करते हुए किसान संगठनों को 'कुकुरमुत्ता' कह दिया. पटेल नए कृषि कानूनों की उपयोगिता पर किसान को जागरूक करने के लिए बीजेपी के एक कार्यक्रम के तहत उज्जैन में एक पीसी को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा, "ये किसान संगठन 'कुकुरमुत्ता' की तरह उग आए हैं, वे किसान नहीं बल्कि व्हील डीलर्स और एंटी नेशनल हैं."

Advertisement
4:03 PM (4 वर्ष पहले)

केजरीवाल पहुंचे पार्टी कार्यालय

Posted by :- kaushlendra singh

अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं. 

3:34 PM (4 वर्ष पहले)

4 बजे पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे केजरीवाल

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाम चार बजे पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे, जहां वो अपना एक दिवसीय अनशन तोड़ेंगे. 

2:43 PM (4 वर्ष पहले)

AAP का धरना जारी

Posted by :- Mohit Grover
1:16 PM (4 वर्ष पहले)

अखिलेश का बीजेपी पर हमला

Posted by :- Mohit Grover
1:12 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों का हल्ला बोल जारी

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
1:07 PM (4 वर्ष पहले)

राजनाथ बोले- किसानों की बात सुनने के लिए हम तैयार, सभी गलतफहमियां दूर करेंगे

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को मनाने में सरकार जुटी हुई है. फिक्की की 93वीं सालाना मीटिंग को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कृषि एक ऐसा सेक्टर रहा है, जो महामारी के दुष्परिणामों से बचने में सक्षम रहा है और वास्तव में यह सबसे अच्छा है. हमारी उपज और खरीद भरपूर है और हमारे गोदाम भरे हुए हैं.

पूरी खबर पढ़ें: राजनाथ बोले- किसानों की बात सुनने के लिए हम तैयार, सभी गलतफहमियां दूर करेंगे
 

12:50 PM (4 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन के बीच बैठकों का दौर

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के आंदोलन के बीच बैठकों का दौर जारी है, अमित शाह के घर जारी कृषि मंत्री के साथ बैठक खत्म हो गई है. दूसरी ओर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दिल्ली में नितिन गडकरी के घर बैठक करने पहुंचे हैं. दुष्यंत चौटाला लगातार किसान आंदोलन को लेकर बैकफुट पर हैं और उनकी पार्टी पर दबाव है. बीते दिनों में वो दिल्ली में कई बड़े बीजेपी नेता और मंत्रियों से मिल चुके हैं. 

12:27 PM (4 वर्ष पहले)

एक फीसदी किसान भी आंदोलन में शामिल नहीं: BJP नेता

Posted by :- Mohit Grover

जयपुर में बीजेपी नेता अरुण सिंह ने बयान दिया है कि किसानों के प्रदर्शन में एक फीसदी किसान भी शामिल नहीं हैं. किसान भोले-भाले हैं, लेकिन इनमें टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग घुस गए हैं जिनके बारे में बात करना जरूरी है.

12:20 PM (4 वर्ष पहले)

लखविंदर सिंह झाखड़ का किसानों को समर्थन

Posted by :- Mohit Grover

किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब डीआईजी पद से इस्तीफा देने वाले लखविंदर सिंह झाखड़ आज उपवास रख रहे हैं. अभी लखविंदर का इस्तीफा स्वीकार किया जाना बाकी है. 

12:14 PM (4 वर्ष पहले)

आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन जारी...

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
12:03 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह के घर पर बड़ी बैठक

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक हो रही है. इस मीटिंग में कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गाबा, गृह सचिव अजय भल्ला भी मौजूद हैं. 

11:30 AM (4 वर्ष पहले)

रणनीति पर किसान करेंगे मंथन

Posted by :- Mohit Grover

किसानों की भूख हड़ताल जारी है, आज शाम को गाजीपुर और अन्य बॉर्डर पर किसानों की बैठक होगी. इसके बाद कल सिंघु बॉर्डर पर सभी संगठन मिलेंगे और आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे. आंदोलन को लेकर कल की बैठक में फैसला होगा.

11:26 AM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह से मिलेंगे कृषि मंत्री

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में किसान आंदोलन पर मंथन हो सकता है.

11:14 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों का सरकार पर आरोप

Posted by :- Mohit Grover

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी का कहना है कि सरकार MSP के मसले पर गुमराह कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने दिसंबर में कहा था कि सरकार 23 फसलों को MSP पर नहीं खरीद सकती है, क्योंकि इससे 17 लाख करोड़ का खर्च होता है. 

10:58 AM (4 वर्ष पहले)

NH-9 पर लगा जाम

Posted by :- Mohit Grover

सोमवार को किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर NH9 पर जाम लगा दिया. किसान पिछले 10-15 मिनट से रास्ता जाम किए हुए हैं, हालांकि स्टेज पर बैठे नेताओं की ओर से सड़क खाली करने की अपील की जा रही है. 

Advertisement
10:55 AM (4 वर्ष पहले)

आम आदमी पार्टी का अनशन

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता भी अनशन कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल शाम चार बजे पार्टी दफ्तर में अपना अनशन तोड़ेंगे.

10:54 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों को मनाने में जुटी सरकार

Posted by :- Mohit Grover

देशव्यापी भूख हड़ताल के बीच आज हरियाणा के किसान नेता कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करेंगे. हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक नरेश यादव सहित कई किसान नेता इस बैठक में शामिल होंगे, जिसमें कृषि कानूनों को लेकर चर्चा की जाएगी.

10:53 AM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा-राजस्थान सीमा पर किसानों का प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover

हरियाणा-राजस्थान सीमा पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. यहां पर दो किसान आमरण-अनशन पर बैठे हैं, उनका कहना है कि अबतक आंदोलन में 11 किसान शहीद हो चुके हैं. ऐसे में सरकार को जिद छोड़नी चाहिए.
यहां राजस्थान का पारंपरिक कठपुतली डांस भी दिखाया जा रहा है, इसके जरिए किसान अपने आंदोलन को धार दे रहे हैं. भूख हड़ताल पर बैठे किसानों के समर्थन में अन्य जगहों से भी लोग आ रहे हैं. 
 

10:22 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों का आंदोलन जारी

Posted by :- Mohit Grover

देश के अलग-अलग हिस्सों में किसानों की भूख हड़ताल शुरू हो गई है. राजस्थान के शाहजहांपुर में बड़ी संख्या में किसान सीमा पर आंदोलन कर रहे हैं और भूख हड़ताल पर हैं. दिल्ली में भी सिंघु, टिकरी, गाजीपुर सीमा पर किसानों का धरना जारी है. किसानों की ओर से सड़कों को जाम किया जा रहा है, साथ ही बीजेपी नेताओं के घेराव का भी प्लान है.  

10:17 AM (4 वर्ष पहले)

केजरीवाल की अपील- जो जहां है वहां उपवास करें

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
9:16 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली की इन सीमाओं पर धरना    

Posted by :- Mohit Grover

किसानों ने अलग-अलग हिस्सों में अपनी भूख हड़ताल शुरू कर दी है. किसानों की मांग है कि बैठकों में खुद पीएम मोदी को सामने आना चाहिए, ताकि किसानों की समस्या सुनी जाए और सीधे कानूनों को रद्द कर दिया जाए.

इसे पढ़ें: किसान आंदोलन: कृषि कानून के खिलाफ 40 संगठनों की भूख हड़ताल, दिल्ली की इन सीमाओं पर धरना     

9:14 AM (4 वर्ष पहले)

आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया है कि AAP ने पंजाब के चुनावों में APMC एक्ट में बदलाव की बात कही थी, लेकिन अब कृषि कानूनों का विरोध कर रही है. 

8:58 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों की भूख हड़ताल शुरू

Posted by :- Mohit Grover
8:27 AM (4 वर्ष पहले)

सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किसानों का अनशन

Posted by :- Mohit Grover
7:32 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों का महा-उपवास आज...

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान दो हफ्ते से अधिक वक्त से डटे हुए हैं. किसानों की मांग है कि कृषि कानून रद्द किए जाएं, जिसे सरकार नहीं मान रही है. ऐसे में आज दिल्ली की सिंघु, टिकरी, पलवल, गाजीपुर सीमाओं पर किसान सुबह आठ से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे. इसी के साथ देशभर में टोल नाकों को मुफ्त किया जाएगा.  

Advertisement
7:10 AM (4 वर्ष पहले)

स्वदेशी जागरण मंच का सुझाव- MSP से कम रेट पर खरीद पर हो सजा का प्रावधान

Posted by :- Naveen Rai

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने कृषि कानून में कुछ सुधार सुझाए हैं. स्वदेशी जागरण मंच का कहना है कि एमएसपी से कम दाम पर फसलों की खरीद को अवैध करार कर दिया जाना चाहिए इसके साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ सजा का प्रावधान होना चाहिए. एसजेएम का कहना है कि सिर्फ सरकार को ही नहीं बल्कि निजी कंपनियों को भी फसलों को एमएसपी से कम रेट पर फसलों की खरीद पर रोक लगा देनी चाहिए.

6:14 AM (4 वर्ष पहले)

UP: किसानों को कृषि कानून के फायदे समझाएगी BJP

Posted by :- Naveen Rai

किसान आंदोलन के बीच किसानों को कृषि कानून 2020 के फायदों के बारे में बताने के लिए बीजेपी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किसान सम्मेलन करेगी. यह सम्मेलन सोमवार 14 दिसंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलेगा. उत्तर प्रदेश बीजेपी के महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि बीजेपी के प्रमुख राधा मोहन सिंह अयोध्या और बस्ती में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं, गोंडा में स्वतंत्र देव सिंह और केशव प्रसाद मौर्य कृषि कानून 2020 को लेकर वाराणसी में किसानों को संबोधित करेंगे.

6:04 AM (4 वर्ष पहले)

प्रदर्शनकारियों के समर्थन में अनशन करेंगे सीएम केजरीवाल

Posted by :- Naveen Rai

सोमवार को किसान सुबह आठ बजे से शाम के पांच बजे तक अनशन करेंगे. किसान के इस एलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक दिन उपवास रखने का एलान किया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं से भी एक दिन के उपवास रखने की अपील की है.

Advertisement
Advertisement