नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर पंजाब-हरियाणा के किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है. सरकार के साथ बातचीत बेनतीजा रहने पर किसानों ने आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है. किसानों के लगातार प्रदर्शन (Farmers Agitation) की वजह से रेल यातायात भी प्रभावित है. उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में आंशिक बदलाव यानी शॉर्ट टर्मिनेट किया है. इसके अलावा कुछ गाड़ियों को डायवर्ट भी किया गया है.
देखें: आजतक LIVE TV
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
जानकारी के मुताबिक उत्तर रेलवे ने आज यानी 2 दिसंबर को खुलने वाली ट्रेन नंबर 09613 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही ट्रेन नंबर 09612 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी 3 दिसंबर को रद्द रहेगी. इसके अलावा 3 दिसंबर को ट्रेन नंबर 05211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 05212 अमृतसर- डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन को भी कैंसिल किया गया है.
इन गाड़ियों के रूट में बदलाव
ट्रेन नंबर 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल ट्रेन को चंडीगढ़ में शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला किया गया है. ये ट्रेन 2 दिसंबर को चंडीगढ़-अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. वहीं, 04998/04997 भटिंडा-वाराणसी-भटिंडा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक रद्द रहेगी.
जबकि ट्रेन नंबर 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 2 दिसंबर को नई दिल्ली में शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ट्रेन नंबर 04650/74 अमृतसर-जयनगर एक्स्प्रेस को अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
बता दें कि पिछले कई दिन से किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. पुलिस ने एहतियात के तौर पर दिल्ली-नोएडा लिंक रोड बंद कर दिया है. वहीं, हरियाणा से सटे दिल्ली के छोटे रास्तों पर भी आवाजाही बंद कर दी गई है. यात्रियों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.