आज किसान आंदोलन पार्ट-2 का तीसरा दिन है. 2 दिन पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर जमकर बवाल हुआ. हालांकि आज संवाद से समाधान निकलने के आसार हैं क्योंकि आज केंद्र और किसान संगठनों के बीच तीसरे दौर की बातचीत होनी है. इस बीच आज पंजाब में किसानों ने रेल रोकने का ऐलान करके आम लोगों की भी मुसीबत बढ़ा दी है. इसके अलावा टोल प्लाजा को चार घंटे तक फ्री करने का भी ऐलान किया गया है.
पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा ने 15 फरवरी को पंजाब में दोपहर 12 बजे से शाम के चार बजे तक रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है. दिल्ली जा रहे किसानों को रोकने और उनके ऊपर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने से नाराजगी के चलते पंजाब के किसान संगठन ने ये फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: 'जब तक 3 मांगे पूरी नहीं होगी तब तक...', प्रदर्शनकारी किसानों ने सरकार को चेताया
इन 4 रूट पर रेल रोको अभियान
रेल रोको का खास असर चार रूट पर देखने को मिलेगा. इसमें बठिंडा/बरनाला रूट, लुधियाना/जाखल/दिल्ली रूट, राजपुरा/ दिल्ली रूट औऱ अमृतसर/फतेहगढ़ साहिब रूट शामिल हैं. राजस्थान हरियाणा सहित अन्य शहरों में जाने वाले यात्रियों को किसानों के धरने के कारण परेशानी होगी.
बता दें कि कल भी (14 फरवरी) किसानों को पुलिस ने दिल्ली कूच से रोका तो किसानों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर किया. दिल्ली की सभी सीमाओं की मजबूत किलेबंदी किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा बॉर्डर्स की किलाबंदी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर पर 2 दिनों से डटे प्रदर्शनकारी, आज किसानों और सरकार के बीच होगी बात
टिकरी-सिंघु और झरोदा बॉर्डर की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं ताकि किसान अपने ट्रैक्टर और ट्रॉली से राजधानी में न घुस पाएं. वहीं यूपी के साथ लगने वाले चिल्ला-गाजीपुर बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर बैरिकेड्स, लोहे की कीलें और कंक्रीट के बैरिकेड्ट लगा दिए गए हैं.