scorecardresearch
 
Advertisement

Live: चक्का जाम के बाद किसानों की महापंचायत, हरियाणा के चरखी दादरी में दम भरेंगे टिकैत

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 फरवरी 2021, 11:40 AM IST

तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी की मांग कर रहे किसानों का आंदोलन जारी है. केंद्र के इन कानूनों के खिलाफ किसानों के चक्का जाम का असर शनिवार को पूरे देश में दिखा. कई शहरों में सड़कों पर किसान उतरे तो ट्रैफिक की रफ्तार पूरी तरह ठप हो गई. किसान नेता राकेश टिकैत चरखी दादरी में महापंचायत में आज हुंकार भरेंगे. किसान आंदोलन से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें.

Farmers Protest Live Farmers Protest Live

हाइलाइट्स

  • 74वें दिन भी जारी है किसान आंदोलन
  • किसानों ने शनिवार को किया था चक्का जाम
  • केंद्र के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग
  • राकेश टिकैत चरखी दादरी में करेंगे महापंचायत
11:40 AM (4 वर्ष पहले)

टिकरी बॉर्डर पर किसान ने आत्महत्या की

Posted by :- Varun Shailesh

टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने वाले किसान का नाम कर्मवीर बताया जा रहा है. कर्मवीर सिंघवाल गांव जिला जींद के रहने वाले थे. उनकी उम्र 52 साल के करीब है. उनके साथ ही किसानों ने बताया की कर्मवीर की तीन बेटियां है जिसमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है.

10:14 AM (4 वर्ष पहले)

टिकरी बॉर्डर पर 74 दिन से आंदोलन, सुरक्षा कड़ी

Posted by :- Varun Shailesh
10:12 AM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर जमे हैं किसान

Posted by :- Varun Shailesh
9:47 AM (4 वर्ष पहले)

केंद्र से राहुल बोले-अहंकार छोड़ो, कृषि कानून वापस लो

Posted by :- Varun Shailesh

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि किसान-मज़दूर के गांधी जयंती तक आंदोलन के निर्णय से उनके दृढ़ संकल्प के साथ ही ये भी साफ़ है कि वे मोदी सरकार से कितने नाउम्मीद हैं. अहंकार छोड़ो, सत्याग्रही किसानों की तकलीफ़ समझो और कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो.

Advertisement
9:15 AM (4 वर्ष पहले)

छुट्टी मिलते ही जवान किसान पिता से मिलने पहुंचा-प्रियंका

Posted by :- Varun Shailesh
8:38 AM (4 वर्ष पहले)

विपक्ष पर टिकैत ने साधा निशाना

Posted by :- Varun Shailesh

'सीधी बात' में बोले टिकैत- कमजोर विपक्ष के चलते आज ये हालात बने

8:36 AM (4 वर्ष पहले)

चरखी दादरी में दो होगी महापंचायत

Posted by :- Varun Shailesh

हरियाणा के चरखी दादरी में सुबह 11 बजे पहली किसान महापंचायत होगी जबकि दोपहर 2 बजे चरखी दादरी में ही दूसरी किसान महापंचायत होगी. महापंचायत से पहले राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है और कहा कि दो अक्टूबर तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हम किसी भी नेता से फोन पर बात नहीं करना चाहते हैं. सरकार से अब बराबरी पर बात होगी.

8:34 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान जाएंगे राहुल, आंदोलन में लेंगे हिस्सा

Posted by :- Varun Shailesh

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी राजस्थान में जारी किसान आंदोलन में शामिल होने का कार्यक्रम है. राहुल गांधी 12 फरवरी को राजस्थान जाएंगे और कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में शामिल होंगे.

8:18 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के प्रति पूरी संवेदनाः त्रिवेंद्र सिंह रावत

Posted by :- Varun Shailesh

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि आज किसान आंदोलन के नाम पर जो हो रहा है, उनको मैं बताना चाहता हूं कि आपके प्रति हमारी पूरी संवेदना है. हमारे किसानों के प्रति अगर हम हनुमान होते तो छाती खोलकर दिखाते की हमारे मन में क्या है.
 

Advertisement
8:16 AM (4 वर्ष पहले)

चक्का जाम को किसानों ने बताया सफल

Posted by :- Varun Shailesh

यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली को छोड़कर देशभर में किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ चक्का जाम किया. सिंघु बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि चक्का जाम सफल और शांतिपूर्ण रहा. कर्नाटक और तेलंगाना में कुछ समस्या सामने आई है, कुछ लोगों को हटाया गया है. आने वाले दिनों में आंदोलन को आगे बढ़ाने पर बैठक में चर्चा हुई है.

 

8:12 AM (4 वर्ष पहले)

चरखी दादरी में महापंचायत, राकेश टिकैत लेंगे हिस्सा

Posted by :- Varun Shailesh

किसानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में लगातार पंचायतों का आयोजन हो रहा है. हरियाणा के फतेहाबाद में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने शनिवार को किसान पंचायत की थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं को मॉडर्न डाकू बताया था. वहीं भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत हरियाणा के चरखी दादरी में होने वाली महापंचायत में हिस्सेदारी करने वाले हैं. टिकैत इस दौरान कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की बीच अपनी बात रखेंगे. 

8:07 AM (4 वर्ष पहले)

किसान पीछे हटने को तैयार नहीं

Posted by :- Varun Shailesh

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं. किसान तीन कानूनों को रद्द किए जाने से कम पर कुछ मानने को तैयार नहीं है. केंद्र सरकार ने यहां तक कहा है कि वो डेढ़ साल तक इन कानूनों को स्थगित कर देंगी और इस दौरान जो सुझाव आएंगे उससे नए सिरे से लागू किया जाएगा. लेकिन किसानों ने साफ कह दिया है कि जब तक कानून निरस्त नहीं होंगे तब तक उनकी 'घर वापसी' नहीं होने वाली है.   
 

Advertisement
Advertisement