scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिले सीएम खट्टर, कृषि कानूनों पर चर्चा

aajtak.in | 19 दिसंबर 2020, 11:28 PM IST

केंद्र सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच गतिरोध बना हुआ है. केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के नाकों पर किसानों का आज 24वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. केंद्र की मोदी सरकार का कहना है कि वह बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन किसानों की मांग है कि कृषि कानूनों को रद्द किया जाए तभी वार्ता संभव है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • किसानों का प्रदर्शन 24वें दिन भी जारी
  • अपनी मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी किसान
  • भरोसा में लेने की कवायद में जुटी सरकार
  • हठ छोड़े सरकार, कानून वापस ले-विपक्ष
7:20 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री से मिले सीएम खट्टर

Posted by :- Devang Gautam

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने कृषि कानूनों पर चर्चा की.

6:58 PM (4 वर्ष पहले)

राजनाथ और नरेंद्र तोमर से मिलेंगे सीएम खट्टर

Posted by :- Devang Gautam

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आज मुलाकात करेंगे. मनोहर लाल खट्टर किसानों के आंदोलन पर दोनों मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. 
 

5:04 PM (4 वर्ष पहले)

आकर्षण का केंद्र बना ट्रैक्टर

Posted by :- Devang Gautam

टिकरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में एक ट्रैक्टर आकर्षण का केंद्र बना है. लोग ट्रैक्टर के साथ सेल्फी ले रहे हैं. 8 टायरों के ट्रैक्टर के साथ के 6 टायरों की एक ट्रॉली है, जिसमें लग्जरी सीटें लगी हुई हैं.

1:35 PM (4 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Posted by :- Naveen Rai

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि,  अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा की रैली करने के लिए कोरोना नहीं है, तो संसद सत्र चलाने के लिए दिल्ली में क्यों है। संसद में किसानों के पक्ष में जन प्रतिनिधियों के आक्रोश से बचने के लिए भाजपा सरकार कोरोना का बहाना बना रही है। भाजपा संसदीय-सांविधानिक परंपराओं का क़त्लेआम कर रही है।

Advertisement
12:59 PM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत बोले- सरकार हल नहीं खोजेगी तो अब होगी 'हल क्रांति'

Posted by :- Naveen Rai

भारत किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चेताया है और हल क्रांति करने की धमकी दी है. यूपी गेट पर किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि तीन नए कृषि कानून को लेकर अगर सरकार हल नहीं निकाल पाती है तो किसान खुद हल क्रांति करेंगे.

11:41 AM (4 वर्ष पहले)

सोलर पैनल से फोन चार्ज कर रहे किसान

Posted by :- Varun Shailesh
11:34 AM (4 वर्ष पहले)

जिद्द छोड़ें और कृषि कानून वापस लें- मायावती

Posted by :- Varun Shailesh

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि केंद्र की सरकार को, हाल ही में देश में लागू तीन नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलित किसानों के साथ हठधर्मी वाला नहीं बल्कि उनके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाकर उनकी मांगों को स्वीकार करके. उक्त तीनों कानूनों को तत्काल वापस ले लेना चाहिए, बीएसपी की यह मांग.

11:33 AM (4 वर्ष पहले)

बुकलेट के जरिये कृषि कानूनों को समझें-पीएम

Posted by :- Varun Shailesh

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'ग्राफिक्स और बुकलेट सहित बहुत सी सामग्री है, जो हाल ही में कृषि-सुधार हमारे किसानों की मदद करने के बारे में विस्तार से बताते हैं. यह NaMo ऐप वालंटियर मॉड्यूल को डाउनलोड किया जा सकता है. इसे पढ़ें और साझा करें.'

Advertisement
Advertisement