Farmers Protest Latest Updates: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज (सोमवार) यानी 18 अक्टूबर को लखीमपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर 'रेल रोको' आंदोलन करने का ऐलान किया है. ऐसे में इसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
उत्तर पूर्वी रेलवे (North Eastern Railway) ने दिल्ली-यूपी रूट की कुछ ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है तो वहीं, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं. जानकारी के मुताबिक 30 जगहों पर अभी तक रेल यातायात प्रभावित है.
Kisan Agitation 18 October, Railway Updates
18 अक्टूबर को रद्द रहेंगी यह ट्रेनें -
कृपया ध्यान दें . . .
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) October 17, 2021
किसान आन्दोलन के कारण
★लखनऊ जं. से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05086 लखनऊ जं.-मैलानी विशेष गाड़ी सीतापुर में शार्ट टर्मिनेट होगी।
★मैलानी से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05085 मैलानी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी सीतापुर से चलायी जायेगी। pic.twitter.com/xr6X5Z8DPR
केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त मंच एसकेएम ने एक बयान में रविवार को कहा कि जब तक लखीमपुर खीरी मामले में न्याय नहीं मिल जाता प्रदर्शन और तेज होगा. एसकेएम ने कहा कि 'रेल रोको' प्रदर्शन के दौरान सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक सभी मार्गों पर छह घंटे के लिए रेल यातायात को रोका जाएगा.
Haryana | Protestors block railway tracks at Bahadurgarh in protest against Lakhimpur Kheri incident
— ANI (@ANI) October 18, 2021
Samyukta Kisan Morcha has called for nationwide 'Rail roko' in protest against the incident pic.twitter.com/Ucvmfq6PcM
बयान में कहा गया कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है ताकि लखीमपुर खीरी जनसंहार में न्याय मिल सके.
मोर्चा ने कहा, "एसकेएम अपने सभी घटकों को 18 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक छह घंटे तक रेल रोकने का आह्वान करता है. एसकेएम अपील करता है कि यह शांतिपूर्ण और रेलवे की संपत्ति को बिना नुकसान पहुंचाए किया जाए. गौरतलब है कि 03 अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें -