scorecardresearch
 

दिल्ली में हुई हिंसा पर बोले संबित पात्रा- जिनको अन्नदाता कह रहे थे वो उग्रवादी साबित हुए

दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की आयोजित ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से लगातार निंदा की जा रही है. हिंसा पर केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता संबित पात्रा समेत कई नेताओं ने जमकर हमला किया.

Advertisement
X
बीजेपी नेता संबित पात्रा (File-PTI)
बीजेपी नेता संबित पात्रा (File-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बदनाम न करो, उग्रवादियों को उग्रवादी ही बुलाओः संबित पात्रा
  • हिंसा करने वाले अन्नदाता नहीं हो सकतेः केशव प्रसाद मौर्य
  • अहंकार की नसीहत देने से पहले अपने गिरेबान में देखें: राम कदम

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से लगातार निंदा की जा रही है. केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि जिनको हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहे थे वो आज उग्रवादी साबित हुए.

Advertisement

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से निंदा की जा रही है. लेकिन बीजेपी नेता संबित पात्रा ने इस हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा, 'जिनको हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहे थे वो आज उग्रवादी साबित हुए. अन्नदाताओं को बदनाम न करो, उग्रवादियों को उग्रवादी ही बुलाओ!!'

पंजाब से बीजेपी सांसद और अभिनेता सन्नी देओल ने भी घटना पर निंदा की. उन्होंने कहा कि आज लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है.

बलिदान देने वालों का अपमानः भय्याजी जोशी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश (भय्याजी) जोशी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के पवित्र दिन आज दिल्ली में जो हिंसा एवं उपद्रव हुआ, वह अत्यंत ही दुःखद एवं निंदनीय है. विशेषकर ऐतिहासिक स्थल लाल किले पर हुआ कृत्य देश की स्वाधीनता और अखंडता की रक्षा के लिए बलिदान देने वालों का अपमान है. लोकतंत्र में ऐसी अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सभी देशवासियों से आह्वान करता है कि राजनैतिक एवं वैचारिक मतभेदों से ऊपर उठ कर प्राथमिकता से शांति के लिए प्रयास करें.

Advertisement

इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हिंसा को लेकर कहा कि हिंसा करने वाले अन्नदाता नहीं हो सकते. देश विरोधियों की साजिश है. 72वें गणतंत्र दिवस को बदनाम करने वालों की घनघोर निन्दा करता हूं.

बीजेपी नेता राज्यवर्द्धन राठौर ने कहा कि इन कथित किसानों का मौलिक अधिकार आज खत्म हो गया.

देखें: आजतक LIVE TV

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिल्ली में आंदोलन के नाम पर जो हुआ क्या देश का किसान ऐसा कर सकता है.

बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि यह समय आरोप प्रत्यारोप करने का नहीं है पर दुर्भाग्य से संजय राउत जैसे शिवसेना नेताओं को ऐसे वक्त भी राजनीति सूझती है, हमेशा कन्फ्यूज्ड रहने वाली शिवसेना दोनों तरफ से ढोल बजाती है. लोगों को अहंकार की नसीहत देने से पहले अपने गिरेबान में झांक के देखे.

Live TV

Advertisement
Advertisement