गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से लगातार निंदा की जा रही है. केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि जिनको हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहे थे वो आज उग्रवादी साबित हुए.
दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से निंदा की जा रही है. लेकिन बीजेपी नेता संबित पात्रा ने इस हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा, 'जिनको हम इतने दिनों से अन्नदाता कह रहे थे वो आज उग्रवादी साबित हुए. अन्नदाताओं को बदनाम न करो, उग्रवादियों को उग्रवादी ही बुलाओ!!'
जिनको हम इतने दिनो से अन्नदाता कह रहें थे
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 26, 2021
वो आज उग्रवादी साबित हुए।
अन्नदाताओं को बदनाम न क़रो, उग्रवादियों को उग्रवादी ही बुलाओ!!
पंजाब से बीजेपी सांसद और अभिनेता सन्नी देओल ने भी घटना पर निंदा की. उन्होंने कहा कि आज लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है.
आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 26, 2021
जय हिन्द
बलिदान देने वालों का अपमानः भय्याजी जोशी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश (भय्याजी) जोशी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के पवित्र दिन आज दिल्ली में जो हिंसा एवं उपद्रव हुआ, वह अत्यंत ही दुःखद एवं निंदनीय है. विशेषकर ऐतिहासिक स्थल लाल किले पर हुआ कृत्य देश की स्वाधीनता और अखंडता की रक्षा के लिए बलिदान देने वालों का अपमान है. लोकतंत्र में ऐसी अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सभी देशवासियों से आह्वान करता है कि राजनैतिक एवं वैचारिक मतभेदों से ऊपर उठ कर प्राथमिकता से शांति के लिए प्रयास करें.
गणतंत्र दिवस के पवित्र दिन आज दिल्ली में जो हिंसा एवं उपद्रव हुआ वह अत्यंत ही दुःखद एवं निंदनीय है। विशेषकर ऐतिहासिक स्थल लालकिले पर हुआ कृत्य देश की स्वाधीनता और अखंडता की रक्षा के लिए बलिदान देने वालों का अपमान है। लोकतंत्र में ऐसी अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है।
— RSS (@RSSorg) January 26, 2021
1/2 pic.twitter.com/n3lLov3xnZ
इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हिंसा को लेकर कहा कि हिंसा करने वाले अन्नदाता नहीं हो सकते. देश विरोधियों की साजिश है. 72वें गणतंत्र दिवस को बदनाम करने वालों की घनघोर निन्दा करता हूं.
हिंसा करने वाले अन्नदाता नहीं हो सकते देश विरोधियों की साज़िश है
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 26, 2021
72 वें गणतंत्र दिवस को बदनाम करने वालों की घनघोर निन्दा करता हूँ
बीजेपी नेता राज्यवर्द्धन राठौर ने कहा कि इन कथित किसानों का मौलिक अधिकार आज खत्म हो गया.
#KisanAndolan यह समय आरोप प्रत्यारोप करने का नहीं है पर दुर्भाग्य से @rautsanjay61 शिवसेना नेताओं को ऐसे वक़्त भी राजनीति सूझती है , हमेशा confused रहनेवाली शिवसेना दोनों तरफ से ढ़ोल बजाती है लोगों को अहंकार की नसीहत देने से पहले अपने गिरेबान में झाँक के देखे
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) January 26, 2021
देखें: आजतक LIVE TV
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिल्ली में आंदोलन के नाम पर जो हुआ क्या देश का किसान ऐसा कर सकता है.
दिल्ली में आंदोलन के नाम पर जो हुआ
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 26, 2021
क्या देश का किसान ऐसा कर सकता है❓
बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि यह समय आरोप प्रत्यारोप करने का नहीं है पर दुर्भाग्य से संजय राउत जैसे शिवसेना नेताओं को ऐसे वक्त भी राजनीति सूझती है, हमेशा कन्फ्यूज्ड रहने वाली शिवसेना दोनों तरफ से ढोल बजाती है. लोगों को अहंकार की नसीहत देने से पहले अपने गिरेबान में झांक के देखे.