scorecardresearch
 

नरेश टिकैत ने किसानों से कहा- लाठी-डंडा खाने से बढ़िया है धरना उठा लो!

किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि मायूस नहीं होने देंगे कुछ भी हो. बातचीत होगी. आज गाजीपुर का धरना हट जाएगा. हां हट जाएगा. वहां तो उन्होंने ही तनाव कर दिया. हमने कह दिया कि वहां कोई बात नहीं है. पुलिस की लाठी-डंडे खाने से बढ़िया है कि वहां से धरना उठा लो. लेकिन मुजफ्फरनगर में आज शुक्रवार को महापंचायत होने जा रही है.

Advertisement
X
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'पुलिस की लाठी-डंडा खाने से बढ़िया कि धरना उठा लो'
  • हमने आदेश दे दिया वहां से धरना उठा लो- नरेश टिकैत
  • राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर में खुदकुशी की धमकी दी
  • मुजफ्फरनगर में आज शुक्रवार को होगी महापंचायत

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राकेश टिकैत के भाई चौधरी नरेश टिकैत ने पहले कहा था कि हम मायूस नहीं होने देंगे कुछ भी हो. बातचीत होगी. आज गाजीपुर का धरना हट जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की लाठी-डंडा खाने से बढ़िया है कि वहां से धरना उठा लो. जबकि राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर कहा है कि आंदोलन जारी रहेगा. लेकिन गुरुवार रात में राकेश के रोने के बाद आज शुक्रवार को महापंचायत बुलाई गई है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज शुक्रवार को महापंचायत होगी. सुबह 11 बजे राजकीय इंटर कॉलिज में किसान जुटेंगे. महापंचायत का ऐलान भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किया. गाजीपुर में तनावपूर्ण माहौल बनने के बाद मुफ्फरनगर में राकेश टिकैत के घर भीड़ पहुंची. शहर के सिसौली गांव में उनके घर भारी भीड़ का जमावड़ा है. लोग जमकर नारेबाजी करते रहे. राकेश टिकैत के भावुक होने पर ग्रामीण गुस्से में हैं. माना जा रहा है कि नरेश टिकैत दोपहर वाली अपील अब वापस कर सकते हैं.

इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नरेश टिकैत ने कहा था कि आज आंदोलन खत्म हो जाएगा. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मायूस नहीं होने देंगे कुछ भी हो. बातचीत होगी. आज गाजीपुर का धरना हट जाएगा. हां हट जाएगा. वहां तो उन्होंने ही तनाव कर दिया. उन्होंने कहा कि हमने कह दिया कि वहां कोई बात नहीं है. पुलिस की लाठी-डंडे खाने से बढ़िया है कि वहां से धरना उठा लो.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि कोई बात नहीं. कोई आरोप नहीं लगेगा. जब यहां से आदमी ही नहीं जाएंगे तो हम क्या करने के लिए बैठेंगे. वहां ऐसी कोई बात नहीं है. हमने आदेश दे दिया है कि वहां से धरना उठा लो.

देखें: आजतक LIVE TV

हालांकि गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासन की राकेश टिकैत से हो रही वार्ता फिलहाल फेल हो गई है. राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि बीजेपी के विधायक पुलिस के साथ आए हैं. अब इनकी गुंडागर्दी नहीं चलेगी.

इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने खुदकुशी की धमकी दी है. मीडिया से बातचीत में रोते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अगर तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते हैं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. मुझे कुछ भी हुआ तो प्रशासन जिम्मेदार होगा. उन्होंने कहा, 'मैं किसानों को बर्बाद नहीं होने दूंगा. किसानों का मारने की साजिश रची जा रही है. यहां अत्याचार हो रहा है.' 

राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि वो सरेंडर नहीं करेंगे. हमारा धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि लाल किले की घटना के लिए जो जिम्मेदार हैं उनकी कॉल डिटेल निकाली जाए.

Advertisement
Advertisement