scorecardresearch
 

हिंदू मुगल काल में खतरे में नहीं था तो अब कैसे खतरे में आ गया - शाहरुख की फिल्म पठान के बचाव में आए फारूक अब्दुल्ला

शाहरुख खान और दीपिका की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होनी है. लेकिन फिल्म के एक गाने में दीपिका की ड्रेस को लेकर हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं. इसी बीच फारूक अब्दुल्ला ने 'पठान' फिल्म का विरोध कर रहे लोगों को छोटी सोच का बताया.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का विरोध कर रहे लोगों पर पलटवार किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ये लोग अभी भी कपड़ों पर अटके हुए हैं. जबकि दुनिया बहुत आगे चली गई है. अब्दुल्ला ने कहा कि आज ये लोग कह रहे हैं कि हिंदू खतरे में हैं, जबकि मुगल काल में हिंदू खतरे में नहीं थे, तो अब कैसे खतरे में आ सकते हैं. 

Advertisement

फारूक अब्दुल्ला ने 'पठान' फिल्म का विरोध कर रहे लोगों को छोटी सोच का बताया. उन्होंने कहा, ''आज ये लोग कह रहे हैं कि हिंदू खतरे में है. लेकिन मुझे बताइए क्या हिंदू खतरे में है. मुगल राज में भी हिंदू खतरे में नहीं था, तो अब कैसे खतरे में है. उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक पार्टियां सत्ता में आने के लिए इन सबका इस्तेमाल करती हैं. पार्टियां कभी कहती हैं कि ये खतरे में हैं, तो कभी वो खतरे में हैं. 

फिल्मों का बहिष्कार नहीं करना चाहिए- नवनीत कौर राणा

उधर, अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा का ने कहा कि फिल्म उद्योग एक बड़ा उद्योग है और फिल्मों का बहिष्कार नहीं करना चाहिए. लेकिन अगर फिल्म में भगवा या फिर किसी की आस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं तो सेंसर बोर्ड को इसे देखना चाहिए.

Advertisement

शाहरुख की फिल्म पर मचा बवाल

शाहरुख खान और दीपिका की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होनी है. लेकिन इससे पहले यह विवादों में आ गई है. इसकी वजह है कि फिल्म के एक गाने में दीपिका की ड्रेस. दरअसल, पठान के बेशर्म रंग गाने के एक सीन में दीपिका ने केसरी रंग की बिकिनी पहनी है. इसे लेकर हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं. 

इस पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने भी आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ये भगवा रंग है और पठान फिल्म में इसका अपमान किया गया है. पठान में हुए भगवा के अपमान को हिंदुस्तान नहीं सहेगा. उन्होंने कहा- शाहरुख खान और दीपिका की आने वाली फिल्म पठान में जिस तरह से भगवा रंग के कपड़े अश्लील तरीके से पहनाए गए हैं और उसे पहनाकर बेशर्म रंग गाना गाया है. 

सीन नहीं बदले तो MP में फिल्म नहीं होगी रिलीज- गृह मंत्री

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म में दीपिका के कपड़े और कुछ सीन्स को बदला नहीं गया तो वो अपने राज्य में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा- फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है. गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्य प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, इसपर विचार करना होगा.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement