scorecardresearch
 

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 15 साल सश्रम कारावास की सजा

कोकराझार में एक फास्ट ट्रैक कोर्ट ने एक बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को 15 साल की कठोर सजा और उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. विशेष न्यायाधीश ने आरोपी को अपहरण का भी दोषी ठहराया और उसे पांच साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई. उस पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

असम के कोकराझार में एक फास्ट ट्रैक कोर्ट ने एक बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को 15 साल की कठोर सजा और उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. विशेष न्यायाधीश ने आरोपी को अपहरण का भी दोषी ठहराया और उसे पांच साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई. उस पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. न्यायाधीश ने आदेश दिया कि दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, इंजमामुल हक नामक आरोपी ने साल 2022 में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर रेप किया था. आरोपी इंजमामुल हक को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया था. विशेष न्यायाधीश जे कोच ने हक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. विशेष न्यायाधीश ने आरोपी को अपहरण का भी दोषी ठहराया और उसे पांच साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई.

ये भी पढ़ें- UP: गैंगरेप के आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की कठोर सजा और लगाया 30 हजार रुपये का जुर्माना

नाबालिग लड़की (पीड़ित) के पिता ने 18 जनवरी 2022 को कोकराझार पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनकी बेटी का आरोपी ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की. इसके बाद केस को  फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया गया.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement