दिल्ली के केशवपुरम में दो बच्चों की संदिग्ध हालत में मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सामने आया है कि, पिता ने ही अपने दोनों बच्चों की हत्या कर दी है. हत्या क्यों की और कैसे की अभी यह सामने नहीं आ सका है. सूत्रों के मुताबिक जहर दिए जाने और गला घोंटकर जान लेने जैसी बातें सामने आ रही हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि इन दोनों की हत्या कैसी की गई. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के केशवपुरम में इलाके में पिता ने अपने दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिता ने या तो जहर दिया या गला घोंटकर बच्चों की हत्या की है. दोनों बच्चों को बॉडी पर हल्के ज़ख्मों के निशान भी हैं. दोपहर में खुद पिता दोनों बच्चों को स्कूल से लाया था. इसके बाद शाम 7:00 बजे दोनों बच्चों को जहर दिया है. मृतकों में एक बच्चे की उम्र 11 साल और एक बच्चे की उम्र 13 साल है. पिता ने खुद दोनों बच्चों की हत्या क्यों की, अभी तक इस वारदात को अंजाम देने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.
केशवपुरम थाना पुलिस मौके पर मौजूद है. पुलिस और आसपास के लोग दोनों बच्चों को दीपचंद अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को किया मृत घोषित कर दिया है. बच्चों की हत्या कैसी हुई इसका पूरा खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा.