scorecardresearch
 

Sidhu Moose Wala Murder: 'मैं गैंगस्टर नहीं हूं' फाजिल्का के गोल्डी बरार को देनी पड़ी सफाई, CM संग फोटो वायरल

Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई थी. लॉरेंस बिश्नोई ने वर्चुअल नंबरो से विदेश में मौजूद गोल्डी बरार से कई बार बात की थी.

Advertisement
X
फाजिल्का निवासी गोल्डी बरार की भगवंत मान के साथ फोटो.
फाजिल्का निवासी गोल्डी बरार की भगवंत मान के साथ फोटो.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फाजिल्का जिले के शख्स को देनी पड़ी सफाई
  • मूसेवाला मर्डर के बाद वायरल हुआ था फोटो
  • जबकि कनाडा में रहने वाला गोल्डी है आरोपी

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली है. गोल्डी कनाडा में रहता है और लॉरेंस दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. मगर पंजाब के पंजाब के फाजिल्का जिले में रहने वाले दूसरे गोल्डी बराड़ नाम के शख्स की शामत आ गई है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ नजर आ रहे इस शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. 

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स इस 'गोल्डी बरार' को सिंगर मूसेवाला का हत्यारा समझ रहे हैं. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री के साथ उसकी फोटो देखकर भद्दे और अपशब्द भरे कमेंट कर रहे हैं.  अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस शख्स को सफाई देने आना पड़ा है.

अपने बयान में फाजिल्का के बरार ने कहा, ''मैं गोल्डी बराड़ पुत्र राजिंदर सिंह निवासी गांव जांडवाला. सिद्धू मूसेवाला की हत्या की आज की दुखद घटना में जो हुआ, उसमें सोशल मीडिया द्वारा मेरी तस्वीर का दुरुपयोग किया जा रहा है. मैं उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूंगा.'' 

फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की शनिवार को मानसा जिले में जवाहरके गांव के पास गोलियों भूनकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली. तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम हत्या में सामने अया है.

Advertisement

बता दें कि सोशल मीडिया पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लिखा कि  कि सिंगर मूसेवाला का हाथ उनके करीबी विक्की मिद्दूखेड़ा के मर्डर में था. मिड्‌डूखेड़ा की पिछले साल मोहाली में हत्या कर दी गई थी. इस केस में मूसेवाला के पूर्व मैनेजर शगनप्रीत का नाम सामने आया था. आरोपी ऑस्ट्रेलिया भाग निकला था, जो कि आज तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया. लॉरेंस विश्नोई गैंग, विक्की मिद्दूखेड़ा एक साथ पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे. 


 

Advertisement
Advertisement