scorecardresearch
 

कोरोनाः Pfizer-BioNTech की वैक्सीन का ट्रायल, क्या कहते हैं डेटा

उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्यों की समग्रता के आधार पर यह मानना उचित है कि Pfizer-BioNTech की वैक्सीन कोरोना को रोकने में प्रभावी हो सकती है. यह 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में कारगर साबित होगी.

Advertisement
X
कोरोना वैक्सीन का ट्रायल जारी (फाइल फोटो-PTI)
कोरोना वैक्सीन का ट्रायल जारी (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी जारी
  • वैक्सीन कोरोना को रोकने में प्रभावी
  • 16 साल के उम्र के लोगों में कारगर

कोरोना वैक्सीन को लेकर तमाम देशों में तैयारी चल रही है, लेकिन ब्रिटेन में सबसे पहले फाइजर की कोरोना वैक्सीन आई. दावा किया जा रहा है कि फाइजर की कोरोना वैक्सीन 16 वर्ष के आयु और उससे ज्यादा के उम्र वालों के लिए अधिक कारगर है. कंपनी ने वैज्ञानिक अध्ययनों के आधार पर यह दावा किया है. 

Advertisement

जारी बयान के मुताबिक उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्यों की समग्रता के आधार पर यह मानना उचित है कि Pfizer-BioNTech की वैक्सीन कोरोना को रोकने में प्रभावी हो सकती है. यह 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में कारगर साबित होगी. 

वैक्सीन को लेकर गठित समिति यह भी चर्चा करेगी कि इस वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावशीलता के बारे में वैक्सीन निर्माता द्वारा अतिरिक्त अध्ययन क्या किया जाना चाहिए. इमरजेंसी यूज अप्रूवल (EUA) के बाद यह अध्ययन किया जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV

फिलहाल, इस वैक्सीन को लेकर अध्ययन जारी है. अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजील, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका और तुर्की में इस वैक्सीन का हर लिहाज से अध्ययन किया जा रहा है. शुरू में इस वैक्सीन को अमेरिका में स्वस्थ वयस्कों पर पहले और दूसरे ट्रायल के अध्ययन के रूप में तैयार किया गया था. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement