scorecardresearch
 

'5 साल में तंग आ गया हूं...', जब पड़ोसी ने रोक लिया इस मुख्यमंत्री का काफिला

सीएम अपने दौरे के लिए निकले थे. इस दौरान नरोत्तम नाम के बुजुर्ग ने उनकी गाड़ी रुकवा दी और तल्ख लहजे में अपनी पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बेतरतीब तरह से पार्किंग की समस्या से हम तंग आज चुके हैं.

Advertisement
X
बुजुर्ग ने कर्नाटक सीएम का काफिला रुकवा दिया
बुजुर्ग ने कर्नाटक सीएम का काफिला रुकवा दिया

बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास के सामने रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह सीएम की कार रोक दी. उनका उद्देश्य सीएम के घर पर लगातार आने वाले लोगों के कारण होने वाली पार्किंग समस्याओं के बारे में समस्या व्यक्त करना था. दरअसल, सीएम अपने दौरे के लिए निकले थे. इस दौरान नरोत्तम नाम के बुजुर्ग ने उनकी गाड़ी रुकवा दी और तल्ख लहजे में अपनी पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बेतरतीब तरह से पार्किंग की समस्या से हम तंग आज चुके हैं.

Advertisement

नरोत्तम बेंगलुरु में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास के सामने रहते हैं, जिन्होंने आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सामने ही अपनी शिकायत तल्ख रवैये में दर्ज कराई. उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए शिकायत की कि सीएम से मिलने आने वाले लोग अपने वाहन जहां-तहां पार्क कर देते हैं, जिससे उनके और उनके परिवार के लिए अपने वाहन निकालना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा, ''पिछले 5 साल से ये क्या चल रहा है? हम तंग आ चुके हैं.”

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अभी मुख्यमंत्री के लिए आवंटित आवास में नहीं रहते. अभी वह उसी घर में रहते हैं जो नेता विपक्ष के तौर पर उन्हें मिला था. आरोप है कि यहां आसपास रहने वाले लोग मुख्यमंत्री से मिलने आने वालों की भीड़ और तमाम गाड़ियों की वजह से परेशान होते हैं. बुजुर्ग ने शिकायत दर्ज कराई तो मुख्यमंत्री ने तुरंत अपने स्टाफ को इसका हल खोजने के लिए कहा. 

Advertisement

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, जो अभी भी सीएम के आधिकारिक आवास में रह रहे थे, ने हाल ही में आवास खाली किया है. इसके चलते कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सीएम आवास में शिफ्ट नहीं हो सके हैं. माना जा रहा है कि वह अगस्त में अपने आधिकारिक आवास में शिफ्ट हो जाएंगे.

कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर बनाई सरकार 

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस ने इसी साल विधानसभा चुनावों में बंपर जीत दर्ज की थी. सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. कांग्रेस ने कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से 135 सीटें जीतकर जोरदार जीत हासिल की और बीजेपी को एकमात्र दक्षिणी राज्य की सत्ता से बाहर कर दिया. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 113 सीटें जीतने की आवश्यकता होती है.

Advertisement
Advertisement