हैदराबाद में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. यहां पिछले 40 घंटे में आग लगने की दूसरी बड़ी घटना सामने आई है. कालापत्थर में अंसारी रोड पर एक प्लास्टिक कचरे के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौजूद हैं. हालांकि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बताया जा रहा है कि 90 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं.
इस घटना के करीब 39 घंटे पहले हैदराबाद के सिकंदराबाद में एक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद मौतों के कारणों का पता चल सकेगा. हालांकि शुरुआती जांच में यही सामने आ रहा है कि 6 लोगों की मौत की वजह दम घुटने से हुई है. पुलिस ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सिकंदराबाद में एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग लग गई है. उन्होंने कहा कि हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इसमें से 6 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, बाकी 6 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित तेलंगाना के वारंगल और खम्मम जिलों के रहने वाले हैं. वे एक मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत थे, जिनका इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में ऑफिस था. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार आग शाम करीब 7.30 बजे लगी थी. इस कॉम्प्लेक्स के परिसर में कई ऑफिसेज हैं.
ये भी देखें