पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में स्थित राणा बस्ती में भीषण आग लग गई है. आग की चपेट में आए कई घरों में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है. इसके कारण आग और भी भड़क गई है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौजूद हैं. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगने के बाद से यहां पर अफरा-तफरी मची हुई है. कई लोगों के घर उनकी आंखों के सामने ही जलकर खाक हो गए हैं.
देखें वीडियो...
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचा है. अग्निशमन की 6 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी है. इसलिए टीम को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सिलेंडरों में हो रहा ब्लास्ट
बताया जा रहा है कि कई घर इस आग की चपेट में आए हैं. घरों में रखे सिलेंडर भी आग की चपेट में आए है. इसके कारण कई सिलेंडर अब तक फट चुके हैं, जिसके चलते आग और भी भयानक रूप ले चुकी है.
आंखो के सामने घर हो गए खाक
आग की चपेट में आए कई घर खाक हो चुके हैं. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. पुलिस का कहना है कि इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है. इस कारण से भी आग बुझाने में अग्निशमन की टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी है.