scorecardresearch
 

मोदी को कौन दे सकता है सबसे तगड़ी टक्कर? पब्लिक ने इस नेता का लिया नाम

देश का मिजाज: सर्वे में जनता का मूड जानने के लिए सवाल किया गया कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कौन सबसे तगड़ी टक्कर दे सकता है?

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- PTI)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 फीसदी जनता ने ममता को विपक्ष का बड़ा चेहरा बताया
  • अमित शाह, नरेंद्र मोदी के बाद पीएम के तौर पर जनता की पहली पसंद हैं

देश का मिजाज: अगर आज देश में मतदान हो जाए तो किसकी सरकार बन सकती है... किसको कितने वोट मिलेंगे? इसको लेकर इंडिया टुडे-सी वोटर ने मूड ऑफ द नेशन समझने का प्रयास किया है. इसमें जनता का मूड जानने की कोशिश हुई तो वहीं कई और भी सवाल रहे जिनको लेकर वोटर का मन टटोला गया. इसी बीच यह जानने की भी कोशिश की गई कि जनता के मुताबिक मौजूदा समय में विपक्ष में कौन सबसे बड़ा चेहरा है जो पीएम मोदी को टक्कर दे रहा है. 

Advertisement

सर्वे में केंद्र की मोदी सरकार के सामने विपक्ष की भूमिका में किसको सबसे ज्यादा पसंद किया गया? सवाल का जो जवाब मिला वो बेहद ही दिलचस्प रहा. पीएम मोदी के साथ टक्कर लेने वाले नेताओं में सबसे पहली पसंद के तौर पर 17 फीसदी के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लीड ले ली तो दूसरे नंबर पर 16 फीसदी के साथ अरविंद केजरीवाल रहे. वहीं 11 फीसदी के साथ राहुल गांधी तीसरे नंबर पर पीएम मोदी से टक्कर लेने वाले लोगों की लिस्ट में जनता की पसंद रहे. 

क्लिक करें - महंगाई या बेरोजगारी क्या है पब्लिक की नजर में मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी



इसके अलावा सर्वे में जनता का मूड जानने के लिए सवाल किया गया कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी में उनका उत्तराधिकारी कौन हो सकता है. इस पर जो जवाब आए वो बेहद ही दिलचस्प रहे. देश के मूड की बात करें तो नरेंद्र मोदी के बाद प्रधानमंत्री के पद पर जनता की पहली पसंद देश के मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह हैं. उन्हें 24 फीसदी लोगों ने पसंद किया है, तो वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 23 फीसदी के साथ जनता की दूसरी पसंद के तौर पर देखे जा रहे हैं. 

क्लिक करें - देश का मिजाज: आज चुनाव हो जाएं तो यूपी में कितनी सीटें जीत पाएगी BJP?

Advertisement

इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी भी पीएम के तौर पर जनता की पसंद की लिस्ट में शामिल हैं. गडकरी को 11 फीसदी जनता ने पसंद किया है. वहीं सर्वे में मौजूद पीएम मोदी के कामकाज को लेकर भी वोटर का मूड देखा गया. जिसमें 35 फीसदी जनता पीएम मोदी के कामकाज से बेहद संतुष्ट हैं और उनके मुताबिक पीएम का कामकाज 'बहुत अच्छा' की श्रेणी में है.  

 

सर्वे में 38 फीसदी लोगों ने पीएम के कामकाज को 'अच्छा' की श्रेणी में रखा. इसके अलावा पीएम के कामकाज को 15 फीसदी लोगों ने 'औसत', 08 फीसदी ने 'ख़राब' तो 12 फीसदी ने 'बहुत ख़राब' की श्रेणी में रखा है.

India Today Hindi मैगजीन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

सर्वे में एक सवाल मोदी सरकार की विफलताओं को लेकर भी पूछा गया है. जिसमें पाया गया है कि महंगाई, किसानों का मुद्दा और बेरोजगारी केंद्र सरकार की सबसे बड़ी विफलता रही है. आंकड़ों के मुताबिक महंगाई 25 फीसदी लोगों के लिए सबसे बड़ी विफलता है, वहीं बेरोजगारी को 14 फीसदी लोग उनकी विफलता मानते हैं. किसान आंदोलन की बात करें तो वहां पर सिर्फ 10 फीसदी लोग इसे मोदी सरकार की विफलता के तौर पर देखते हैं.
 

Advertisement
Advertisement