scorecardresearch
 

51 बार टैक्स, 28 बार विकास... जानें वित्त मंत्री ने बजट भाषण में किन शब्दों को सबसे ज्यादा दोहराया

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 87 मिनट का बजट भाषण दिया. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में टैक्स शब्द का सबसे ज्यादा बार उपयोग किया. इसके अलावा विकास, स्टेट, फाइनेंस, बुनियादी ढांचा जैसे कई शब्दों को उन्होंने दोहराया है.

Advertisement
X
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया. अपने पांचवे केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री ने प्रमुख प्राथमिकताओं समावेशी विकास, बुनियादी ढांचे, टैक्स, कृषि, निवेश, हरित विकास, युवा शक्ति समेत अन्य मुद्दों पर कई घोषणाएं कीं. वित्त मंत्री ने टैक्स पेयर्स के लिए इनकम टैक्स की लिमिट को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया. 

Advertisement

वित्त मंत्री का इस साल का बजट भाषण लगभग 87 मिनट का था, जोकि पिछले साल के भाषण से करीब 3 मिनट कम था. इंडिया टुडे ग्रुप वर्ड क्लाउड टीम ने सीतारमण के बजट 2023 के बारे में एक दिलचस्प जानकारी निकाली है. उनके पूरे बजट भाषण को सुनने के बाद हमने एक लिस्ट बनाई है, जिसमें दिखाया गया है कि वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट भाषण में किसी विशेष शब्द का कितनी बार उपयोग किया.

बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में टैक्स शब्द का सबसे ज्यादा बार उपयोग किया. इसके अलावा विकास, स्टेट, फाइनेंस, बुनियादी ढांचा, योजना, अर्थव्यवस्था, कस्टम ड्यूटी, युवा शक्ति, कृषि और हरित विकास समेत कई शब्दों का प्रयोग किया गया. इस साल बजट में नेशनल डेटा गवर्नेंस पॉलिसी और केवाईसी प्रक्रिया पर भी काफी जोर था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में टैक्स से संबंधित कई घोषणाएं कीं. उन्होंने ये भी कहा कि पैन कार्ड डिजिटल लेनदेन के लिए पहचान पत्र की तरह काम करेगा. 

Advertisement

हम आपको यहां उन 25 शब्दों के बारे में बता रहे हैं, बजट भाषण में वित्त मंत्री ने जिनका प्रयोग सर्वाधिक किया.

फाइल फोटो

टैक्स- 51
विकास- 28
राज्य-27 
फाइनेंस- 25 
खेती-किसानी- 25 
इंफ्रास्ट्रक्चर/हाउसिंग- 24
स्कीम/योजना- 22
इकोनॉमी- 21
कस्टम ड्यूटी- 20
बैंक/आरबीआई- 18
डिजिटल/ऑनलाइन- 17
क्रेडिट- 17
ग्रीन- 16
को-ऑपरेटिव- 15
इन्वेंस्टमेंट- 15
इनकम- 26
मिलेट्स/श्री अन्ना- 15
रेगुलेशन- 15
फिस्कल- 14
किसान- 14
ऊर्जा- 14
खर्च- 14
एमएसएमई- 13
उत्पादन- 13
टेक्नोलॉजी- 13

बता दें कि पिछले साल बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में सबसे ज्यादा टैक्स का इस्तेमाल किया था. पिछले बजट में टैक्स के अलावा जो शब्द दोहराए गए थे उनके में डिजिटल/ऑनलाइन, इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंस, इकोनॉमी, एजुकेशन और हेल्थ. 

 

Advertisement
Advertisement