देशभर की अलग-अलग जेलों में ऐसे कई गरीब कैदी मौजूद हैं, जो जमानत या जुर्माने की रकम न अदा कर पाने के कारण जेल से बाहर नहीं आ पाते हैं. ऐसे कैदियों के लिए मोदी सरकार एक प्लान लाने जा रही है. इस स्कीम में ऐसे कैदियों को शामिल किया जाएगा, जो पैसों की कमी के कारण बिना जमानत के जेल में सजा काट रहे हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में बजट का ऐलान करते हुए इस स्कीम की जानकारी दी. उन्होंने घोषणा की कि जेल में बंद गरीब कैदियों की जमानत पर आने वाला खर्च और उन पर लगाए गए जुर्माने की रकम अब सरकार देगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्कीम की घोषणा करते हुए कहा कि गरीब कैदियों की जमानत के बदले जो भी खर्च आएगा उसे सरकार उठाएगी.
दरअसल, हर राज्य की जेलों में ऐसे कई कैदी सजा काट रहे हैं, जिनके पास जमानत राशि जमा करने के पैसे नहीं हैं. बीच-बीच में कुछ सामाजिक संगठन या व्यापारी वर्ग के कुछ लोग ऐसे कैदियों के लिए आगे आते रहते हैं और जुर्माने की रकम अदा कर कैदियों को रिहा करा देते हैं, लेकिन ऐसे कैदियों की तादाद इतनी ज्यादा है कि NGO या समाज सेवियों के काम का असर काफी बड़े स्तर पर नहीं हो पाता. इसे देखते हुए ही अब सरकार इन कैदियों के लिए आगे आई है.
इसके अलावा भी बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इनमें सबसे बड़ी घोषणा आम आदमी से वसूले जाने वाले टैक्स को लेकर की गई है. वित्त मंत्री ने टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. फिलहाल यह सीमा 5 लाख रुपए थी. इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि कस्टम ड्यूटी, सेस, सरचार्ज दर में बदलाव किया गया है. खिलौनों पर लगने वाले सीमा शुल्क घटाकर 13 फीसदी कर दिया गया है यानी अब खिलौने सस्ते हो जाएंगे. इसके अलावा साइकिल को भी सस्ता किया गया है. लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था. ऐसे में निर्मला सीतारमण ने टैक्स कटौती समेत तमाम बडे़ ऐलान किए. निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी. महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया गया. इसके अलावा किसानों, युवाओं और छात्रों के लिए बडे़ ऐलान किए गए. निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है. निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. दुनिया में भारत का कद बढ़ा है.