scorecardresearch
 

राहुल गांधी के खिलाफ असम में FIR, कांग्रेस ने कहा- यह राजनीतिक स्टंट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ पानबाजार पुलिस थाने में शनिवार शाम एक शिकायत दर्ज की गई.

Advertisement
X
राहुल गांधी- फाइल फोटो
राहुल गांधी- फाइल फोटो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ पानबाजार पुलिस थाने में शनिवार शाम एक शिकायत दर्ज की गई. यह शिकायत अधिवक्ता मोंजित चेतिया ने दर्ज कराई है. शिकायत का कारण राहुल गांधी की ओर से पिछले सप्ताह नई दिल्ली में कांग्रेस के नए राष्ट्रीय मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान भाषण देना है.

Advertisement

चेतिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था, 'बीजेपी और आरएसएस ने हर एक संस्थान पर कब्जा कर लिया है, और अब हम बीजेपी, आरएसएस के खिलाफ लड़ रहे हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि यह टिप्पणी 'भारतीय राज्य की संप्रभुता और अखंडता को कमजोर करने और लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के खिलाफ विद्रोह भड़काने के उद्देश्य से की गई है.'

शिकायतकर्ता ने दावा किया, 'जनता का विश्वास लोकतांत्रिक तरीके से हासिल करने में असफल होने के कारण, राहुल गांधी अब केंद्र सरकार और भारतीय राज्य के खिलाफ असंतोष भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.'

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 152 और 197(1)(d) के तहत FIR दर्ज की है.

विपक्ष ने बताया राजनीतिक चाल
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने कहा, 'राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज यह FIR एक राजनीतिक साजिश है. यह मामला बीजेपी की ओर से विपक्षी आवाज को दबाने के लिए दर्ज कराया है.'

Advertisement

राहुल गांधी की कमेंट का बचाव
सैकिया ने राहुल गांधी की टिप्पणियों का बचाव करते हुए कहा कि कई उदाहरणों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के निर्देशों पर काम किया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने अब मतदान केंद्र-वार वोटिंग डेटा की जानकारी देना बंद कर दिया है.

सैकिया ने कहा, 'राहुल जी ने जो कहा है वह सही है. हम उस राज्य मशीनरी से भी लड़ रहे हैं, जिसे तटस्थ होना चाहिए, लेकिन वह बीजेपी द्वारा राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल की जा रही है.' इस विवाद ने कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक तनातनी को और बढ़ा दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement