scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के 11 विधायकों पर FIR दर्ज, राष्ट्रगान के अपमान का लगा आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार शाम को टीएमसी और बीजेपी विधायक एक दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. दोनों ओर से नारे लगाए जा रहे थे. तभी  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के विधायकों से राष्ट्रगान गाने के लिए कहा. बीजेपी विधायकों पर आरोप है कि जब मुख्यमंत्री समेत सत्ता पक्ष के विधायक राष्ट्रगान गा रहे थे तो वे खड़े नहीं हुए.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रदर्शन करते बीजेपी विधायक
पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रदर्शन करते बीजेपी विधायक

कोलकाता पुलिस ने बीजेपी के 11 विधायकों पर कथित तौर पर राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में FIR दर्ज की है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के एक अधिकारी द्वारा दायर शिकायत के आधार पर ये मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार शाम को टीएमसी और बीजेपी विधायक एक दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. दोनों ओर से नारे लगाए जा रहे थे. तभी  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के विधायकों से राष्ट्रगान गाने के लिए कहा. बीजेपी विधायकों पर आरोप है कि जब मुख्यमंत्री समेत सत्ता पक्ष के विधायक राष्ट्रगान गा रहे थे तो वे खड़े नहीं हुए.

इसके बाद विधानसभा के एक अधिकारी की शिकायत पर गुरुवार को पुलिस ने सुदीप कुमार मुखर्जी, मालती रेवा रॉय, चंदना बारुई, नीलाद्रि शेखर दाना,  मिहिर गोस्वामी, मनोज कुमार उरांव, सुमन कांजीलाल, दीपक बर्मन, हिरण्मय चट्टोपाध्याय, मनोज तिग्गा और शंकर घोष पर FIR दर्ज की गई. 

इसके बाद शुक्रवार को इनमें से 5 विधायकों नीलाद्रि शेखर दाना, दीपक बर्मन, मनोज तिग्गा, शंकर घोष और सुदीप कुमार मुखर्जी के खिलाफ दूसरी FIR दर्ज की गई है. इसमें भी कथित तौर पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगा है. 

Advertisement

शिकायत में सुवेंदु अधिकारी का भी नाम

पश्चिम बंगाल विधानसभा के सचिव ने अपनी शिकायत में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के नाम का भी जिक्र किया है. लेकिन कोलकाता हाई कोर्ट से उन्हें इस वक्त राहत मिली है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, बंगाल पुलिस को उनके खिलाफ कोई भी मामला दर्ज करने के लिए कोलकाता हाई कोर्ट से पूर्व अनुमति लेनी होगी. इसलिए पुलिस ने अभी उनके खिलाफ FIR दर्ज नहीं की है. माना जा रहा है कि जल्द पुलिस कोर्ट से अनुमति मांग सकती है. अगर कोर्ट से अनुमति मिल गई, तो उनका नाम भी FIR में जोड़ा जाएगा. 

उधर, बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा, "यह बहुत अजीब है कि हमारे विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है क्योंकि हम बंगाल के लोगों की ओर से विरोध कर रहे थे जो ममता सरकार से पीड़ित हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement