scorecardresearch
 

केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में लगी आग, सफाई कर्मचारियों ने कूदकर बचाई जान

केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में आग लग गई है. मेडिकल कॉलेज के पीछे पड़े कूड़े में ये आग लगी थी. उस सयम वहां सफाई कर्मचारी मौजूद थे. सभी ने वहां से कूदकर समय रहते अपनी जान बचाई. लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement
X
केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में लगी आग
केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में लगी आग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में लगी आग
  • कूड़े में लगी आग से मची दहशत
  • सफाई कर्मचारियों ने कूदकर बचाई जान

केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में आग लग गई है. मेडिकल कॉलेज के पीछे पड़े कूड़े में ये आग लगी थी. उस सयम वहां सफाई कर्मचारी मौजूद थे. सभी ने वहां से कूदकर समय रहते अपनी जान बचाई. लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement

केरल के मेडिकल कॉलेज में भीषण आग

जानकारी मिली है कि ये घटना उस समय हुई जब सफाई कर्मचारी मेडिकल कॉलेज के पीछे कूड़े का निस्तारण कर रहे थे. लेकिन फिर उसी कूड़े में आग लगी और वो फैलती चली गई. तस्वीरों में दिख रहा है कि आग से निकले धुंए का गुबार काफी बड़ा है और उन लपटों पर काबू पाना काफी मुश्किल. बताया जा रहा है कि वहां मौजूद सफाई कर्मचारियों के पास जो भी बैग मौजूद थे, वो भी आग में झुलस चुके हैं. बस किसी तरह लोगों ने खुद की कूदकर जान बचाई है.

पहले भी हुईं आग की घटनाएं

अभी के लिए मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियां आग को काबू करने की कोशिश कर रही हैं. पूरा प्रयास है कि जल्द ही स्थिति को सामान्य कर लिया जाए. इससे पहले केरल के वाटकरा शहर में भी भीषण आग लग गई थी. वहां के तालुका कार्यलय में आग लगने की वजह से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए थे. मामले की गंभीरता को समझते हुए राज्य सरकार की तरफ से जांच के आदेश दे दिए गए हैं. ये घटना शुक्रवार को हुई थी और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. अब उस घटना के बाद केरल के  कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में आग लगना सभी को चिंता में डाल गया है. कितना नुकसान हुआ है, ये अभी स्पष्ट नहीं है और आग पर काबू पाने के बाद ही पता चल पाएगा.

Advertisement

 

Rickshon Ommen का इनपुट

Advertisement
Advertisement