scorecardresearch
 

दिल्ली: नांगलोई की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू, टला बड़ा हादसा

दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी थी उस वक्त सभी कर्मचारी काम खत्म कर अपने घर जा चुके थे इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

दिल्ली के नांगलोई इलाके में शुक्रवार शाम एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी के अनुसार, घटना की सूचना शुक्रवार शाम 7:38 बजे मिली. आग फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर लगी थी, जहां जूते बनाने का कार्य होता था. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की नौ गाड़ियां तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर रात 9:30 बजे पूरी तरह काबू पा लिया गया.

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक फैक्ट्री में आग लगने के समय कर्मचारी काम खत्म कर घर जा चुके थे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि आग लगने के बाद आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई थी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी थी.

Advertisement

घटना के बाद प्रशासन ने फैक्ट्री मालिकों और कारोबारियों से अपील की है कि वे अपनी इकाइयों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करें. फायर सेफ्टी उपकरण और नियमित निरीक्षण करते रहें ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement