महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में आग लगने की घटना सामने आई है. इस अग्निकांड में 6 लोगों की मौत हो गई है. मौत का कारण झुलसना सामने आया है. बता दें कि आग हाथ के दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी थी. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और वह राहत कार्य में जुटी हुई है. आग पर काबू पा लिया गया है. पहले सामने आया था कि पांच लोग इस फैक्ट्री के अंदर आग के बीच फंसे हुए हैं.
रविवार तड़के लगी भीषण आग
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक हाथ के दस्ताने बनाने वाली कंपनी के अंदर रविवार तड़के भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने कहा, "वालुज एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित इमारत के अंदर पांच कर्मचारी फंसे हुए हैं." छत्रपति संभाजी नगर के वालाज एमआईडीसी इलाके की रियल सनशाइन कंपनी में भीषण आग लग गई है, और कुछ कर्मचारियों के अंदर फंसे होने की खबर है.
आग पर पाया काबू
वहीं, 6 लोगों की मरने की खबर अब तक पुलिस ने दी है. घायलें को छत्रपति संभाजी नगर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. आग बुझाने के लिए दो से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. बडी संख्या में घटना स्थल पर पुलिस मौजूद थी. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि यह कंपनी कॉटन के हैंड ग्लव्स तैयार करती है.
फैक्ट्री में फंसे चार लोगों की हुई पहचान
आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है. लोग चीख-पुकार रहे हैं और इमारत के अंदर फंसे अपने रिश्तेदारों को बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं. कंपनी के एक कर्मचारी ने मीडिया को बताया, "इमारत के अंदर पांच कर्मचारी फंसे हुए हैं." स्थानीय लोगों ने फंसे हुए चार श्रमिकों की पहचान भुल्ला शेख (65), कौसर शेख (26), इकबाल शेख (26) और मगरूफ शेख (25) के रूप में की है. मजदूरों ने बताया कि रात में कंपनी बंद थी और जब आग लगी तो वे सो रहे थे.
उन्होंने कहा, "जब आग लगी तो इमारत के अंदर 10-15 लोग थे. कुछ लोग भागने में सफल रहे, लेकिन अन्य अभी भी अंदर फंसे हुए हैं." अधिकारियों के मुताबिक, दमकल और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और इमारत के अंदर फंसे लोगों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा, "आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है."