गाजियाबाद में शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) के जेनरेटर कार में आग लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद स्टेशन पर दिल्ली लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल कोच में आग लगी. आग की घटना से हड़कंप मंचते ही आनन-फानन में रेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. हालांकि, आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Fire breaks out at the generator car of Shatabdi Express at Ghaziabad railway station. More details awaited. pic.twitter.com/qjgCuSWdMF
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2021
बताया जा रहा है कि पार्सल वैन में ही आग लगते ही तुरंत काबू पा लिया गया है. जिससे बाकी कोचों पर कोई असर नहीं हुआ. आग लगने वाले पार्सल कोच को गाजियाबाद स्टेशन पर ही अलग करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. हालांकि, आग की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. दमकल विभाग के मुताबिक सुबह 7 बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी है. तुरंत फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.
Luggage is being unloaded to control the fire, otherwise, it is getting difficult to douse it. Once it's taken down completely, belongings will be seized and sent for a forensic inquiry to find out what caused the fire: Ashutosh Gangal, General Manager Northern Railway pic.twitter.com/oJYXK2Zmg9
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2021
आग ट्रेन की सबसे पीछे वाली बोगी यानी जनरेटर व लगेज यान में लगी थी. तत्काल आग लगने वाली बोगी को ट्रेन से अलग करके आग बुझाने का कार्य किया गया. जिससे आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और कोई जनहानि भी नहीं हुई है.
बता दें कि पिछले शनिवार यानी 13 मार्च को दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी ट्रेन के एक कोच में आग लगने की घटना सामने आई थी. जिसमें आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया था. राहत की बात यह रही कि इस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली थी.